Vistaar NEWS

रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली शोभायात्रा, पुलिस दिखी मुस्तैद

Sambhal Shobha Yatra

संभल शोभा यात्रा

Ram Navmi: आज 06 अप्रैल 2025, रविवार को पूरे देश में रामनवमी की धूम है. भगवान राम के जन्मदिन का यह त्योहार हर जगह खुशी से मनाया जा रहा है. अयोध्या में राम लला का सूर्य तिलक हो या शोभा यात्राएं, पूरा देश आज राममय नजर आ रहा है. रामनवमी के मौके पर अयोध्या में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. श्रद्धालुओं ने सरयू तट पर डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन किए. इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं रामनवमी को देखते हुए यूपी के 42 शहरों में हाई अलर्ट है. संभल में आज पहली बार शोभायात्रा निकली. वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

वहीं पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु को तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने तमिलनाडु में पंबन पुल देश को समर्पित किया. पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें विस्तार न्यूज़ के साथ…

किशन डंडौतिया

रामेश्वरम में पीएम मोदी ने देश के पहले वर्टिकल रेलवे-सी ब्रिज का उद्घाटन किया.

Kamal Tiwari

श्रीलंका से लौटते समय मुझे राम सेतु के दर्शन का सौभाग्य मिला- पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Kamal Tiwari

भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने राम नवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.

Kamal Tiwari

भाजपा के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापकों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.

किशन डंडौतिया

भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “हम वैचारिक रूप से भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़े हुए हैं और हम कभी समझौता नहीं करते हैं, इसलिए हम एक विचारधारा आधारित पार्टी हैं.”

किशन डंडौतिया

“मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं”- सीएम योगी आदित्यनाथ

किशन डंडौतिया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का झंडा फहराया.

किशन डंडौतिया

अयोध्या में रामलला के ललाट पर भव्य सुर्य तिलक हुआ.

किशन डंडौतिया

तीन दिन के श्रीलंका दौरे के बाद पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम आज रामेश्वरम में पम्बन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

किशन डंडौतिया

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने नामनवमी की बधाई दी.

किशन डंडौतिया

“…भगवान राम ने 11 वर्ष से अधिक समय चित्रकूट में बिताया था. आज मैं चित्रकूट धाम जा रहा हूं. रामनवमी पर वहां 21 लाख दीयों से मंदाकिनी माता की आरती की जाएगी.” – सीएम मोहन यादव

किशन डंडौतिया

दिल्ली में बीजेपी के स्थापना दिवस समारोह में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “हमने हमेशा देश को पहले, पार्टी को दूसरे स्थान पर और खुद को अंत में रखने के सिद्धांत का पालन किया है. हमारे लिए देश हमेशा पहले स्थान पर रहा है और हमेशा रहेगा.”

राकेश कुमार

क्फ को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना अफसोस की बात- मौलाना यासूब अब्बास

वक्फ (संशोधन) विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिली. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा, “यह बहुत अफसोस की बात है कि इसे राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई है. अब हम अपने कानूनी प्रकोष्ठ के साथ बैठेंगे और उनकी सलाह के आधार पर आगे बढ़ेंगे.”

राकेश कुमार

पीएम मोदी के पंबन ब्रिज के उद्घाटन को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन करने पर भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, “2007 में, प्रतिगामी कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है. आज, रामनवमी के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी हमें ऐतिहासिक रामेश्वरम से जोड़ने वाले एक आधुनिक इंजीनियरिंग चमत्कार को समर्पित कर रहे हैं, जिसका भगवान राम से सभ्यता का संबंध है. आज, वह भारत के पहले ऊर्ध्वाधर रेलवे पुल को समर्पित कर रहे हैं, जो हमें इस ऐतिहासिक स्थान से जोड़ता है…यह नया पंबन पुल रेलवे और समुद्री संपर्क को बढ़ाएगा.”

किशन डंडौतिया

नागपुर में बीजेपी के स्थापना दिवस समारोह में सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए.

राकेश कुमार

भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में राम हैं- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”भारत के प्राण, मानवता के आदर्श, धर्म के सर्वोत्तम स्वरूप, हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ की समस्त रामभक्तों एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में राम हैं। राम भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सूत्र हैं.”

Exit mobile version