LJP 2025 Results: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने विधानसभा चुनाव में कमाल कर दिया है. एनडीए गठबंधन ने LJP को कुल 29 सीटें दी थी, जिसमें वे 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी LJP ने अपना 100 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट दिया था. शुरुआती रुझानों में चिराग पासवान की पार्टी LJP का खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला लेकिन बाद में स्थिति काफी अच्छी हो गई.
NDA गठबंधन 190 सीटों से अधिक में आगे चल रही है. जिसमें भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिली है, वहीं दूसरे नंबर पर जदयू, फिर तीसरे पर LJP पार्टी ने अपनी जगह बनाई है. वहीं महागठबंधन दल मात्र 50 सीटों पर अटक गया है. जिसमें आरजेडी सबसे ज्यादा 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कुछ सीटों पर टक्कर
LJP को कई सीटों पर बढ़त के साथ ही कुछ सीटों पर कड़ी टक्कर भी मिल रही है. फिलहाल, LJP के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजू तिवारी और महुआ सीट से तेज प्रताप को पीछे कर संजय सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, सुगौली सीट पर LJP-RV के उम्मीदवार Rajesh Kumar और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Election Results: 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर का शुरुआती रुझानों में क्या है हाल?
2020 में सिर्फ 1 सीटों पर मिली थी विजय
बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में LJP ने अकेले 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. LJP को सिर्फ 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ा. बेगूसराय जिले की सिर्फ मटिहानी विधानसभा सीट पर ही सफलता मिल पाई. लेकिन इसके बाद वे एनडीए में चले गए. लोकसभा चुनाव भी उन्होंने एनडीए के साथ ही लड़ा था, जिसमें 100 % स्ट्राइक रेट रहा.
चिराग बन सकते हैं डिप्टी सीएम?
एनडीए गठबंधन में विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान को 29 सीटें दी गई. यह उनके बढ़े हुए कद को दिखाता है. वहीं चुनाव परिणाम भी चिराग के पक्ष में आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि चिराग पासवान बिहार के डिप्टी सीएम बन सकते हैं. हालांकि अभी डिप्टी सीएम के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
