Vistaar NEWS

‘दिल्ली में नहीं रहना, बिहार में लड़ना है चुनाव…’ CM पद और नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान

chirag_paswan

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

Chirag Paswan (खोमन साहू, रायपुर): केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवन ने बिहार विधानसभा 2025 (Bihar Election 2025) लड़ने, मुख्यमंत्री पद और CM नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘पार्टी की जो भी राय होगी, मैं उसका जरूर पालन करुंगा. फिलहाल इस पर और चर्चा होनी बाकी है. मैं जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं. बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही चुनाव परिणाम के बाद भी मुख्यमंत्री बनेंगे.’

छत्तीसगढ़ पहुंचे चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए LJP (R) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. आने वाले कुछ महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग पासवान यह चुनाव लड़ सकते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या बोले चिराग पासवान?

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘बहुत लंबे समय तक मैं केंद्र की राजनीति में अपने आप को नहीं देखता हूं. मेरी राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं. मेरी इच्छा है कि मैं इस सोच के साथ राजनीति में आया हूं कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए. यह दिल्ली में रहकर संभव नहीं होगा. पार्टी के समक्ष अपनी इच्छा रखी थी कि मैं जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं. मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा. भारतीय जनता पार्टी ने इसका कई बार प्रयोग किया है. मैं चाहता हूं कि विधानसभा में जितनी सीटों पर में लड़ूं मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर हो तो मैं लड़ूंगा.’

नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?

इन दिनों बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. अगले मुख्यमंत्री और बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर भी चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही चुनाव परिणाम के बाद भी मुख्यमंत्री बनेंगे.’

ये भी पढ़ें- ‘शादी-ब्याह करना उनका निजी मसला’, तेजप्रताप के समर्थन में बोले RJD सांसद सुधाकर सिंह- 2 शादियां हमारी परंपरा

छत्तीसगढ़ लगातार आऊंगा

छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ लगातार आऊंगा. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करेंगे. धीरे-धीरे आने वाले दिनों में पार्टी का विस्तार करेंगे. बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के विचारधारा के लोग हैं. इन सभी राज्यों में पार्टी का मजबूती से विस्तार हो सकता है.’

ये भी पढ़ें- नारायणपुर की बेटी ने रचा इतिहास! अबूझमाड़ की खुशबू नाग ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीत लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

Exit mobile version