Vistaar NEWS

दिल्ली में बारिश और जलभराव के कारण लगा लंबा जाम, नोएडा में घंटों फंसे रहे लोग

Vehicles were seen crawling on Noida Expressway.

नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए.

Noida Traffic: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार शाम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम देखा गया. इस जाम लोगों की गाड़ियां घंटों फंसी रहीं. शाम को ऑफिस से निकलने वाले लोगों को अपने घर जाने में आज काफी मशक्कत करनी पड़ी. शाम के समय ट्रैफिक के कारण उनका संफर कई घंटों का बन गया.

30 मिनट के सफर के लिए 4 घंटे लगे

सामान्य तौर पर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने में 30 मिनट लग जाते हैं. लेकिन बारिश और जलभराव के कारण लोगों को 4 घंटे तक लग रहे हैं. दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाको में जलभराव की स्थिति है. जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. यमुना विहार और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से जरूरत के सामान के लिए राहत शिविरों में जाने की अपील की गई है. जबकि यमुना विहार इलाके में 3 फीट तक पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है.

दिल्ली ने 15 साल से नहीं देखी ऐसी बारिश!

दिल्ली में बारिश ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल दिल्ली में 399.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है. दिल्ली के लोगों ने पिछले 15 सालों से ऐसी बारिश नहीं देखी है. दिल्ली में कई अहम जगहें जैसे सुप्रीम कोर्ट, एम्स समेत कई पॉश इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने सड़कें बनीं तालाब

ग्रेटर नोएडा में आज दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही. जिसके कारण प्राधिकरण के गोलचक्कर के पास सड़क जलमग्न हो गई. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आवाजाही में काफी समस्या हो रही है.

ये भी पढे़ं: “अब आने वाला है ‘हाइड्रोजन बम’, मुंह नहीं दिखा पाएंगे PM…”, राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?

Exit mobile version