Vistaar NEWS

Ram Mandir: भगवान राम के दरबार को 45 किलो के खरे सोने से सजाया गया, 50 करोड़ रुपये कीमत

Ramlala's court has been decorated with 45 kg gold.

रामलला के दरबार को 45 किलो सोने से सजाया गया है.

Ram Mandir News: अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के दरबार को 45 किलो के खरे सोने से सजाया गया है. जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है. ये जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को दी है. उन्होंने बताया, ‘ मंदिर में कुल 45 किलोग्राम (24 कैरेट) सोने का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह, जहां रामलला विराजमान हैं, वहां सभी 20 दरवाजों और सिंहासन में सोना मढ़ा गया है.’

शेषावतार मंदिर के शिखर पर बाकी है सोना मढ़ना

राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राम भक्त हनुमान से सजे राम दरबार की पूरे विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. भूतल पर भगवान राम के सिंहासन में बड़े पैमाने पर सोने का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन शेषावतार मंदिर के शिखर पर सोने को मढ़ने का काम अभी बाकी है. दिसंबर 2025 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है.

सीमित संख्या में फ्री में जारी होंगे पास

नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले गुरुवार यानी 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद यहां लोगों के पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है. सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को राम दरबार में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए श्रद्धालुओं को पास लेने होंगे, जो कि बिना किसी शुल्क के जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘वाजपेयी-मोदी ने रेल ब्रिज के सपने को पूरा किया’, उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री की तारीफ की; बोले- आने वाले दिनों में पर्यटन बढ़ेगा

Exit mobile version