Vistaar NEWS

‘तुम मेरी नहीं तो किसी और की नहीं हो सकती..’, प्रेमिका की शादी में पहुंचा आशिक, की आत्मदाह की कोशिश

symbolic picture

सांकेतिक तस्‍वीर

Faridabad News: फरीदाबाद के रामनगर इलाके में उस वक्‍त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक प्रेमिका की शादी में कुल्‍हाड़ी लेकर पहुंच गया. शादी में वरमाला की तैयारियां चल रही थीं कि अचानक एक वैगनआर कार वहां आकर रुकी और उसमें से एक युवक उतरा. युवक हाथ में बैग लिए चिल्‍लाने लगा कि यह शादी नहीं हो सकती. उसके इस तरह से चिल्‍लाने पर वहां मौजूद मेहमान घबरा गए. उसी वक्‍त युवक ने बैग से कुल्‍हाड़ी निकाल ली और धमकी दी कि वह इस लड़की की शादी नहीं होने देगा. युवक शादी के मंडप में बैठी युवती से कहा कि ”तुम मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं हो सकती.”

युवक ने खुद को लगाई आग

शादी में हंगामा बढ़ता देख लोगों ने हिम्‍मत जुटाई और किसी तरह युवक को काबू में कर लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे सेक्‍टर-11 चौकी ले जाया गया. वहां उसने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर उड़ेलकर आग लगा ली. घटना के समय वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने तुरंत आग को बुझाई और उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्‍टारों के मुताबिक युवक करीब 50 से 60 प्रतिशत तक झुलस गया है और फिलहाल आईसीयू में भर्ती है.

ये भी पढे़ं- “आप जानते नहीं नेपाल में क्या हुआ था…”, सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज

युवक तीन बच्‍चों का पिता है

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी की पहचान धर्मवीर (30) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कोसीकलां का रहने वाला है. वह शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. धर्मवीर मथुरा में एक कैफे चलाता है और पिछले चार साल से युवती के साथ रिश्ते में था. युवती की शादी तय होने की जानकारी मिलने के बाद से ही वह उस पर शादी न करने का दबाव बना रहा था. जब उसकी बात नहीं मानी गई, तो शादी के दिन वह शराब के नशे में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का इलाज जारी है.

Exit mobile version