Vistaar NEWS

कम विजिबिलिटी ने रोकी पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, कोलकाता एयरपोर्ट से रैली को वर्चुअली किया संबोधित

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

PM Modi Kolkata Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहे. यहां नादिया जिले में रैली को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. जिसकी वजह से उन्हें वापस कोलकाता लौटना पड़ा. अब पीएम मोदी कोलकाता एयरपोर्ट से ही रैली को वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे सभी बंगाली भाइयों और बहनों को मेरा हार्दिक नमस्कार. सबसे पहले, मैं आपसे क्षमा चाहता हूं कि प्राकृतिक आपदा के कारण मैं आपके साथ उपस्थित नहीं हो सका.” इसके अलावा पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे 4 भाजपा कार्यकर्ताओं की ट्रेन हादसे में जान चली गई. सूचना पर पीएम ने दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. एयरपोर्ट से ही पीएम ने वर्चुअली 3,200 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया.

बंगाल में बनाएं डबल इंजन की सरकार

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की वजह से कई विकास परियोजनाएं काफी समय से लंबित पड़ी हैं. अगर TMC भाजपा का विरोध करना चाहती है तो करे, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विकास पर रोड़ा बनना. यह हमारी समझ से बाहर है. आप लोग भाजपा को एक मौका दें, डबल इंजन सरकार बनने दें. पीएम ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की ‘दबंगई’, यात्री को कर दिया लहूलुहान, एयर इंडिया ने किया सस्पेंड

बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश के नागरिकों के साथ केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. हमारी सरकार पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं. बंगाल के लिए फंड और नीतियों की कोई कमी नहीं है. बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना ही होगा. इसके अलावा उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि बंगाल समेत देशभर में GST से काफी लोग लाभान्वित हुए हैं.

Exit mobile version