Lucknow Water Metro: लखनऊ के रहने वाले लोगों के लिए एक बेहद शानदार खबर आई है. नवाबों के शहर की यातायात व्यवस्था और पर्यटन को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए गोमती नदी पर वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है. अब लखनऊ की गोमती नदी पर भी कोच्चि की तरह इलेक्ट्रिक नावें दौड़ती नजर आएंगी. यह प्रोजेक्ट न केवल सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक को कम करेगा, बल्कि गोमती रिवरफ्रंट की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगा.
कोच्चि की तर्ज पर है प्रोजैक्ट
कल लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के निदेशक संजय कुमार के साथ बैठक की. इसमें लखनऊ वाटर मैट्रो की संभावनाओं को लेकर बातचीत की गई. इस प्रोजैक्ट के लिए एक खास रिपोर्ट भी पेश की गई जिसमें गोमती मेट्रो को संभव बताया गया. इसके अलावा यूपी के दूसरे शहरों में भी इस तरह के मेट्रो प्रोजैक्टस शुरु किए जाएंगे.
लखनऊ को होने वाले बड़े फायदे
लकनऊ को इस नई वाटर मेट्रो परियोजना से कई फायदे होंगे. शाम के समय लगने वाले भारी ट्रैफिक के मुकाबले, वॉटर मेट्रो एक तेज़ और सुखद विकल्प प्रदान करेगी. रिवरफ्रंट की खूबसूरती और गोमती की लहरों पर सफर करना पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा. इलेक्ट्रिक बोट्स होने के कारण यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर नहीं आएंगे उमर खालिद और शरजील इमाम, दिल्ली दंगे मामले में SC ने जमानत याचिका की खारिज
नए स्टेशनों और मेंटेनेंस के कारण स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. लखनऊ वॉटर मेट्रो न केवल एक परिवहन साधन है, बल्कि यह लखनऊ के आधुनिकीकरण और इसकी ऐतिहासिक विरासत के बीच एक सुंदर संतुलन बनाने का प्रयास है.
