Vistaar NEWS

Bihar Voter list: NDA के लिए कमजोर मगध में सबसे ज्यादा वोटर जुड़े, मुस्लिम बहुल सीमांचल में सबसे ज्यादा मतदाता हटे

File Photo

File Photo

Bihar Voter list: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विशेष पुनरीक्षण अभियान(SIR) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश भी कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में इस बार मतदाता 7 करोड़ 24 लाख से बढ़कर 7 करोड़ 42 लाख लोग गए हैं. फाइनल वोटर लिस्ट में कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं.

मगध में सबसे ज्यादा वोटर जुड़े और सीमांचल में घटे

बिहार में चुनाव आयोग की फाइनल वोटर लिस्ट में मगध में सबसे ज्यादा नए वोटर जुड़े हैं. मगध NDA के लिए कमजोर कड़ी माना जाता है. वहीं मुस्लिम बहुल सीमांचल में सबसे ज्यादा नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. सीमांचल के क्षेत्र में 4 जिले आते हैं, इनमें 48 परसेंट मुस्लिम आबादी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इन चार जिलों में महागठबंधन ने सबसे ज्यादा 7 सीटें जीती थीं, जबकि NDA ने 12 सीटें जीती थीं. हालांकि सबसे खास बात ये है कि यहां AIMIM के भी 5 उम्मीदवार जीते थे.

पटना में सबसे ज्यादा 1.6 लाख नए वोटर जुड़े

बिहार में मगध में सबसे ज्यादा नए वोटर्स जुड़े हैं. अगर मगध की बात करें तो सबसे ज्यादा पटना में सबसे ज्यादा 3.4 प्रतिशत नए मतदाता जुड़े हैं, ये संख्या करीब एक लाख 60 हजार है. मगध में 7 जिले आते हैं, इनमें नवादा में सबसे कम 1.8 प्रतिशत वोटर जुड़े हैं.

ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

अगर आप भी बिहार की वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स मे आप इसे जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP News: यूपी के इस जिले में बिना लाइसेंस नहीं पाल सकते बिल्ली, अगर ऐसा किया तो मोटा जुर्माना!

Exit mobile version