Bihar: दिल्ली चुनाव के बाद अब बिहार में चुनाव होने को है. इसे लेकर बिहार में सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है. बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर बीजेपी, राजद, जदयू सहित सभी पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है. इसी कर्म में 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार दौरे जा रहे हैं. PM मोदी के बिहार दौरे पर राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच अब PM के बिहार विजिट पर RJD सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.
तेजस्वी ने PM के बिहार दौरे को लेकर कहा- ‘हर दिन कोई न कोई आएगा. दिल्ली चुनाव खत्म हो गए हैं. हर कोई बिहार आ रहा है. इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. ये सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं. इन्हें किसी और चीज की परवाह नहीं है. क्या ये बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं? क्या ये पलायन रोकने आ रहे हैं?.. ये सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.’
दिल्ली के सरकारी स्कूल एक बच्चे की पिटाई की खबर सामने आई है. दिल्ली के श्री राम कॉलोनी स्थित नगर निगम स्कूल में क्लास 1 में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई की गई है. 6 साल के बच्चे की पिटाई से कान से खून आने लगा. यह घटना 17 फरवरी की है, जो अब सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इधर, महाकुंभ का 41वां दिन है. महाकुंभ अपने समापन की ओर है. इस कारण प्रयागराज में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10km पहले रोका जा रहा है. उसके बाद की दूरी लोगों को पैदल ही तय करनी पड़ रही है. जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाले 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. 24 फरवरी का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
केंद्र सरकार सभी तकनीकि मदद के लिए तैयार- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
तेलंगाना के SLBC नहर सुरंग हादसे पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, “…तेलंगाना की सरकार वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है… केंद्र सरकार से जो भी तकनीकि मदद चाहिए होगी हम देने के लिए तैयार हैं… इसके अलावा तेलंगाना सरकार से मेरा अनुरोध है कि बाहर जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज ठीक तरीके से हो… यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. राजनीति दृष्टिकोण से ऊपर उठकर इसके बारे में सोचना चाहिए.”
#watch निजामाबाद, तेलंगाना: SLBC नहर सुरंग घटना पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, “…तेलंगाना की सरकार वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है… केंद्र सरकार से जो भी तकनीकि मदद चाहिए होगी हम देने के लिए तैयार हैं… इसके अलावा तेलंगाना सरकार से मेरा… pic.twitter.com/7b2CNrFFS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
हमने विभाग का नाम बदल नया विभाग बना दिया- मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा ‘अस्तित्वहीन’ विभाग चलाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “…हमने इसका नाम बदल दिया और एक नया विभाग बनाया. पहले यह सिर्फ नाम के लिए था, कोई स्टाफ या कार्यालय नहीं था. अब, इसे सुधार लाने के लिए बनाया गया है, चाहे वह नौकरशाही में हो या अन्य क्षेत्रों में. हम समान कार्यों वाले कई विभागों को एक विभाग में विलय करने पर भी विचार कर रहे हैं…”
#watch | पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा ‘अस्तित्वहीन’ विभाग चलाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “…हमने इसका नाम बदल दिया और एक नया विभाग बनाया। पहले यह सिर्फ नाम के लिए था, कोई स्टाफ या कार्यालय नहीं था। अब, इसे सुधार लाने के लिए बनाया गया है, चाहे वह… pic.twitter.com/cJBPZDxvtN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
प्रधानमंत्री अपने स्वार्थ के लिए बिहार आ रहे हैं- तेजस्वी यादव
#watch | Patna, Bihar | On PM Modi’s Bihar visit on February 24, RJD leader Tejashwi Yadav says, “Every day someone will come. Delhi elections are over. Everyone is coming to Bihar. These people have nothing to do with Bihar and its people. They are coming only to stay in power.… pic.twitter.com/LEtMgJ7NSs
— ANI (@ANI) February 22, 2025
महाकुंभ में परिवार का साथ संगम में स्नान करने पहुंचे जेपी नड्डा
#watch | Prayagraj | BJP national President JP Nadda along with his family at #mahakumbh2025
— ANI (@ANI) February 22, 2025
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present pic.twitter.com/FxRgNmoov8
तेलंगाना के टनल हादसे में फंसे 6 मजदूर
तेलंगाना में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा अचानक गिर गया. जिसमें 6 मजदूर फंस गए. हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ. जहां छत का करीब तीन मीटर हिस्सा गिरा है. बता दें, इस टनल का काम काफी पहले से रुका हुआ था. चार दिन पहले ही दोबारा काम शुरू हुआ था.
निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष के रूप में फिर चुने गए भाजपा नेता मदन राठौड़
#watch | Jaipur, Rajasthan: BJP leader Madan Rathore re-elected unopposed as the party’s state president.
— ANI (@ANI) February 22, 2025
Madan Rathore says, “It’s not a post but a responsibility. I’ll work to keep everyone together and to strengthen the party. I will try to live up to the expectations of the… pic.twitter.com/0uNfv3HJl2
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया संगम में स्नान
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने संगम त्रिवेणी में स्नान करने के बाद कहा, “यहां आकर एक अलग की अनुभूति हुई है, एक अलग सा अनुभव है. ये आस्था का कुंभ है और देश की राष्ट्रीय एकात्मता का ये कुंभ है.”
#watch प्रयागराज: केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने संगम त्रिवेणी में स्नान करने के बाद कहा, “यहां आकर एक अलग की अनुभूति हुई है, एक अलग सा अनुभव है। ये आस्था का कुंभ है और देश की राष्ट्रीय एकात्मता का ये कुंभ है।” pic.twitter.com/X8lvNHrz6N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
#watch वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
(ड्रोन वीडियो सोर्स: ADCP काशी क्षेत्र, वाराणसी) pic.twitter.com/Xp0rTS643j
PM मोदी से मिली दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
(तस्वीर सोर्स: दिल्ली भाजपा) pic.twitter.com/DZB5LEloGE
अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा उत्तर प्रदेश का चुनाव
2027 का चुनाव केंद्र का नहीं उत्तर प्रदेश का चुनाव है. इसका नेतृत्व सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव को करना है. कांग्रेस के लोग हमारे सहयोगी हैं. मुझे उम्मीद है कि जैसे शानदार गठबंधन हमारा लोकसभा चुनाव में चला वैसे ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी चलेगा.
#watch बदायूँ: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “2027 का चुनाव केंद्र का नहीं उत्तर प्रदेश का चुनाव है। इसका नेतृत्व सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव को करना है। कांग्रेस के लोग हमारे सहयोगी हैं। मुझे उम्मीद है कि जैसे शानदार गठबंधन हमारा लोकसभा चुनाव में चला वैसे ही उत्तर प्रदेश… pic.twitter.com/xgm1EaJPCE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
दिल्ली में जल भराव की समस्या मौसम से पहले हो ठीक
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में कई स्थान हैं जहां बारिश में पानी भर जाता है ऐसा ही एक स्थान है मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे जहां पानी भराव की शिकायत हमेशा मिलती थी. मैंने अधिकारियों से कहा है कि दिल्ली में जहां भी पानी भरता है वहां अभी मौसम से पहले काम होना चाहिए. पंप लगने चाहिए. पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में बारिश के समय में कोई ऐसी जगह ना हो जहां पानी भरे.”
#watch दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में कई स्थान हैं जहां बारिश में पानी भर जाता है ऐसा ही एक स्थान है मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे जहां पानी भराव की शिकायत हमेशा मिलती थी। मैंने अधिकारियों से कहा है कि दिल्ली में जहां भी पानी भरता है वहां अभी मौसम से पहले… https://t.co/uqNWNZYZPj pic.twitter.com/Gr2S7xS8AT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री आशीष सूद ने कार्यभार संभाला
#watch | Delhi | Newly-appointed Delhi Minister Ashish says, “Prime Minister decided yesterday that the roads filled with garbage and debris due to mismanagement and corruption of Municipal Corporation, should be fixed… We will work very hard to fulfil the Prime Minister’s… https://t.co/aKydj8J6d9 pic.twitter.com/hPEoc5Iz5a
— ANI (@ANI) February 22, 2025
पूर्व CM आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मिलने का मांगा समय
दिल्ली | महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने के संबंध में AAP नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, मिलने का मांगा समय#delhicm #delhi #aap #atishi #bjp #rekhagupta #vistaarnews pic.twitter.com/zxPnKGq0Xf
— Vistaar News (@VistaarNews) February 22, 2025
बेलगावी में KSRTC के एक बस कंडक्टर की मराठी में बात न करने पर की गई पिटाई
कर्नाटक | बेलगावी में KSRTC के एक बस कंडक्टर की मराठी में बात न करने पर की गई पिटाई#karnataka #ksrtcbus #belagavi #crimenews #vistaarnews pic.twitter.com/ovJpwoN1kG
— Vistaar News (@VistaarNews) February 22, 2025
बारापुला फेज 3 परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री प्रवेश वर्मा
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- “बारापुला चरण 3 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. मुझे बताया गया है कि कोई भी परियोजना का दौरा करने नहीं आया है. उन्होंने मुझे भुगतान और वन मंजूरी के मुद्दे के बारे में बताया। हम इन मुद्दों को सुलझा लेंगे… सड़क अगले 12 महीनों में जनता के लिए खोल दी जाएगी… पैसे की कोई समस्या नहीं है…”
#watch | Delhi Minister Parvesh Verma says, “The work on Barapullah Phase 3 projects is ongoing. I have been told that no one has come to visit the project. They told me about the issue of payment and forest clearance. We will sort out these issues… The road will be opened to… https://t.co/PQDzou3ljw pic.twitter.com/rccAQPFWJ8
— ANI (@ANI) February 22, 2025
सीएम योगी ने 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
लखीमपुर खीरी जिले में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अब लखीमपुर खीरी कोई पिछड़ा जिला नहीं है. आज हम यहां 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं…
#watch | Lakhimpur Kheri, UP | Laying the foundation stone of development projects in Lakhimpur Kheri district, UP CM Yogi Adityanath says, “Now Lakhimpur Kheri is not a backward district anymore. Today, we are laying the foundation stone of projects worth Rs 4500 crore rupees… pic.twitter.com/2IqEaJa5Ez
— ANI (@ANI) February 22, 2025
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की
#watch लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/YzJiDGNLGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
विधानसभा में 6 कांग्रेस विधायकों का निलंबन तय था- उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा
राजस्थान विधानसभा में 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, “जिस तरह से संसदीय परंपराओं का उन्होंने उल्लंघन किया है ये गलत था. दादी शब्द अपमानजनक नहीं था फिर भी अध्यक्ष जी ने कहा कि इसे हम निकलवा देंगे, लेकिन उसके बाद भी उन्होनें हंगामा किया. तो ये होना तय था.”
#watch जयपुर: राजस्थान विधानसभा में 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, “जिस तरह से संसदीय परंपराओं का उन्होंने उल्लंघन किया है ये गलत था। दादी शब्द अपमानजनक नहीं था फिर भी अध्यक्ष जी ने कहा कि इसे हम निकलवा देंगे लेकिन उसके बाद भी… pic.twitter.com/246UjsSvLI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग (एलकेएम) पहुंचीं
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग (एलकेएम) पहुंचीं। pic.twitter.com/gpaPj1musr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
मराठी साहित्य सम्मेलन 2025 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मराठी साहित्य का बहुत महत्वपूर्ण योगदान हमारे देश की प्रगति और उन्नति में हमेशा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में जा रहे हैं. बहुत सौभाग्य की बात है.
#watch ग्वालियर (मध्य प्रदेश): मराठी साहित्य सम्मेलन 2025 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मराठी साहित्य का बहुत महत्वपूर्ण योगदान हमारे देश की प्रगति और उन्नति में हमेशा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में जा रहे हैं। बहुत सौभाग्य की बात है। इससे अनेक… pic.twitter.com/KEXY7Blx02
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
तेलंगाना में लगी भीषण आग
पुलिस थाना सरूरनगर के अंतर्गत कर्मनघाट इलाके में मणिकांता टिम्बर डिपो में कल देर रात आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
#watch रंगारेड्डी, तेलंगाना: पुलिस थाना सरूरनगर के अंतर्गत कर्मनघाट इलाके में मणिकांता टिम्बर डिपो में कल देर रात आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। pic.twitter.com/yeC5iIqlPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर इंडिया गेट से वॉकथॉन में भाग लिया, जिसका उद्देश्य ड्रग्स के खिलाफ एकजुट होना और एक स्वस्थ, नशा मुक्त दिल्ली को बढ़ावा देना है.
#watch | Delhi Commissioner of Police Sanjay Arora flags off and participates in the Walkathon from India Gate on the occasion of Delhi Police Raising Day Celebrations, with an aim to unite against Drug Abuse & to promote a Healthier, Drug-Free Delhi. pic.twitter.com/Ti3Mge7SOC
— ANI (@ANI) February 22, 2025
रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे
#watch अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/66OdHm3Nxw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
जेपी नड्डा आज संगम में करेंगे स्नान
आज सीएम योगी महाकुंभ में रहेंगे. महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे. वहीं, अरैल के त्रिवेणी गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिसीव करेंगे. जेपी नड्डा त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचेंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने उनके आवास के बाहर लोग जमा हो रहे
#watch | Delhi CM Rekha Gupta meets people as a large number of them gather outside her residence to greet her. pic.twitter.com/KFYQLuZifY
— ANI (@ANI) February 22, 2025
महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे, 21 फरवरी तक 59.31 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया
#watch | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive at #mahakumbh2025 teerth kshetra in large numbers to take a holy dip.
— ANI (@ANI) February 22, 2025
As per the UP Information Department, more than 59.31 Crore people took a holy dip till 21st February; over 33.10 lakhs holy dips today till 8 am. pic.twitter.com/Ey2CtJFIRO
