Vistaar NEWS

Delhi: आतिशी के बयान पर CM रेखा का पलटवार, बोलीं- मुझे न सिखाएं सरकार कैसे चलानी है

CM Rekha and Atishi

Delhi: दिल्ली में नए सरकार का कामकाज शुरू होते ही विपक्ष का हमला शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में नई सरकार के गठन को अभी एक दिन ही हुए हैं और मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तंजों की जंग छिड़ गई है. दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में हुए फैसलों को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने CM को महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने के वादे की याद दिला सरकार से सवाल किया तो अब सीएम रेखा गुप्ता ने उन पर पलटवार किया है.

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, काम हमें ही करने दीजिए. जो भी वादे जनता से किए गए थे, वे सारे वादे पूरे होंगे. हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है.

आज महाकुंभ का 40वां दिन है. महाकुंभ के समाप्त होने में अब मात्र 5 दिन बचे हैं. इसी बीच गुरुवार, 20 फरवरी की रात महाकुंभ के सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में आग लग गई. इस हादसे में एक महिला झुलस गई. बताया जा रहा है कि उस वक्त पंडाल में करीब 10 लोग रुके थे. आग में पंडाल, गद्दे, समान, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं.

इधर, आज PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. PM मोदी 21 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे सोल लीडरशिप सम्‍मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित किया. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण दी.

21 से 22 फरवरी तक चलने वाला दो दिवसीय सोल लीडरशिप सम्‍मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

अपने माता पिता के राज को भी देख लें तेजस्वी- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा 137 अपराधों की सूची जारी करने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, “अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है. जरा अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूला जाता था? इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें उनका अभी ज्ञान कहां है. अनुभव की कमी है कुछ अनुभव ले लें. ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है.”

निधि तिवारी

15 साल में गाड़ी पुरानी हो जाती है, सरकार को 20 साल हो गया- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा में 3-4 गुट हैं जहां तक NDA में तालमेल की बात है तो जमीनी स्तर पर तालमेल नहीं दिखता है. इन लोगों का बस सौदा होता है कि सरकार में केवल बने रहना है. बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है… 15 साल से पुरानी गाड़ी को तो सरकार भी इजाजत नहीं देती है कारण है कि प्रदूषण करता है. इस सरकार को 20 साल हो गया तो अब जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने विश्वासघात किया.”

निधि तिवारी

तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और ललन सिंह बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं- तेजप्रताप यादव

निधि तिवारी

महाकुंभ आने वाले लोगों के आवागमन को सुचारू और बेहतर बनाया जा रहा है

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “अब महाकुंभ 2025 अपने आखिरी दौर में है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान है. उसी की तैयारी की समीक्षा के लिए हम यहां आए हैं…

निधि तिवारी

राहुल गांधी अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते- गौरव भाटिया

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “… अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगे हैं. वे यहां के नागरिकों से नफरत करने लगे हैं… वे अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते इसलिए विदेशी ताकतों का सहारा लिया जाता है… आज उन्हें हर उस नागरिक से नफरत है जो अपना वोट डालकर एक मजबूत सरकार चुनता है.”

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा के 3 दिनों का विशेष सत्र 24 फरवरी से

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना

निधि तिवारी

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव को किया संबोधित

सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, “प्रधानमंत्री जी. मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं…मेरे गुरु, जब भी मैं आपसे मिलता हूं, मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं…स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है…”


निधि तिवारी

सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है. राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है.”

निधि तिवारी

PM मोदी की गारंटी को साकार करेंगे- मंत्री आशीष सूद

निधि तिवारी

राज्य विधानसभा के बजट सत्र में पहुंचे CM योगी

निधि तिवारी

पानी की गुणवत्ता को लेकर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे अखिलेश यादव

महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो… विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है. आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है… कुंभ दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, ऐसे समय में वे पानी की गुणवत्ता को लेकर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं… नहाने के पानी, नदी के पानी, पीने के पानी और पीने योग्य पानी के लिए दुनिया के अपने अलग-अलग मानक हैं और मुझे लगता है कि अखिलेश यादव उन्हें नहीं समझते हैं….”

निधि तिवारी

कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हमने कल की कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है. बहुत जल्द लोग योजना का लाभ ले सकेंगे. आज मैंने PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों को कामों की समीक्षा करने के लिए बुलाया है.”

निधि तिवारी

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे

Exit mobile version