Delhi: दिल्ली में नए सरकार का कामकाज शुरू होते ही विपक्ष का हमला शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में नई सरकार के गठन को अभी एक दिन ही हुए हैं और मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तंजों की जंग छिड़ गई है. दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में हुए फैसलों को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने CM को महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने के वादे की याद दिला सरकार से सवाल किया तो अब सीएम रेखा गुप्ता ने उन पर पलटवार किया है.
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, काम हमें ही करने दीजिए. जो भी वादे जनता से किए गए थे, वे सारे वादे पूरे होंगे. हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है.
आज महाकुंभ का 40वां दिन है. महाकुंभ के समाप्त होने में अब मात्र 5 दिन बचे हैं. इसी बीच गुरुवार, 20 फरवरी की रात महाकुंभ के सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में आग लग गई. इस हादसे में एक महिला झुलस गई. बताया जा रहा है कि उस वक्त पंडाल में करीब 10 लोग रुके थे. आग में पंडाल, गद्दे, समान, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं.
इधर, आज PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. PM मोदी 21 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित किया. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण दी.
21 से 22 फरवरी तक चलने वाला दो दिवसीय सोल लीडरशिप सम्मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
अपने माता पिता के राज को भी देख लें तेजस्वी- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा 137 अपराधों की सूची जारी करने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, “अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है. जरा अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूला जाता था? इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें उनका अभी ज्ञान कहां है. अनुभव की कमी है कुछ अनुभव ले लें. ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है.”
#watch पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा 137 अपराधों की सूची जारी करने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है। जरा अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता… pic.twitter.com/ezhncK8KfR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
15 साल में गाड़ी पुरानी हो जाती है, सरकार को 20 साल हो गया- तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा में 3-4 गुट हैं जहां तक NDA में तालमेल की बात है तो जमीनी स्तर पर तालमेल नहीं दिखता है. इन लोगों का बस सौदा होता है कि सरकार में केवल बने रहना है. बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है… 15 साल से पुरानी गाड़ी को तो सरकार भी इजाजत नहीं देती है कारण है कि प्रदूषण करता है. इस सरकार को 20 साल हो गया तो अब जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने विश्वासघात किया.”
#watch | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “There are 3-4 factions in the BJP. There is no coordination within NDA on the ground level… They have nothing to do with the people of Bihar. Bihar is lagging behind in literacy, per capita income, and farmers’ income.… pic.twitter.com/ox4MLxe7aA
— ANI (@ANI) February 21, 2025
तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और ललन सिंह बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं- तेजप्रताप यादव
#watch पटना: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और ललन सिंह जो सपना पाल रखे हैं वो बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं।” https://t.co/sQfdLDW0xt pic.twitter.com/ZOK1JmJ4kj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
महाकुंभ आने वाले लोगों के आवागमन को सुचारू और बेहतर बनाया जा रहा है
#watch प्रयागराज: उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “… यहां ट्रैफिक प्रबंधन काफी बेहतर है और भीड़ पर नियंत्रण रखा जा रहा है… प्रयास किया जा रहा है कि लोगों के आवागमन को सुचारू और बेहतर बनाया जा सके…” pic.twitter.com/gvf44zuIvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “अब महाकुंभ 2025 अपने आखिरी दौर में है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान है. उसी की तैयारी की समीक्षा के लिए हम यहां आए हैं…
#watch प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “अब महाकुंभ 2025 अपने आखिरी दौर में है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का आखिरी स्नान है। उसी की तैयारी की समीक्षा के लिए हम यहां आए हैं… महाकुंभ की तिथि ग्रह नक्षत्रों को देखकर तय होती है…” pic.twitter.com/g0DRW56cj3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
राहुल गांधी अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते- गौरव भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “… अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगे हैं. वे यहां के नागरिकों से नफरत करने लगे हैं… वे अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते इसलिए विदेशी ताकतों का सहारा लिया जाता है… आज उन्हें हर उस नागरिक से नफरत है जो अपना वोट डालकर एक मजबूत सरकार चुनता है.”
#watch दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “… अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगे हैं। वे यहां के नागरिकों से नफरत करने लगे हैं… वे अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते इसलिए विदेशी ताकतों का सहारा लिया जाता है… आज उन्हें… pic.twitter.com/HNCHGwhTxu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
दिल्ली विधानसभा के 3 दिनों का विशेष सत्र 24 फरवरी से
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना
#watch रायबरेली, उत्तर प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद रवाना हुए। pic.twitter.com/SfWqEp1FSe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव को किया संबोधित
सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, “प्रधानमंत्री जी. मेरे बड़े भाई, जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं…मेरे गुरु, जब भी मैं आपसे मिलता हूं, मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं…स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है…”
#watch | Delhi: At the SOUL Leadership Conclave, Bhutan PM Tshering Tobgay says, “Prime Minister. My elder brother, every time I have the opportunity of meeting you I overcome with joy…My mentor, every time I meet you, I am inspired to work even harder as a public servant…The… pic.twitter.com/sU8MhzF1pc
— ANI (@ANI) February 21, 2025
सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है. राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है.”
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है। राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से… https://t.co/pgicqAAfmM pic.twitter.com/be98c6h42w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
PM मोदी की गारंटी को साकार करेंगे- मंत्री आशीष सूद
#watch दिल्ली: कैबिनेट में शामिल होने पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “लोगों ने दिल्ली में खराब शासन को खत्म करने के लिए वोट दिया है। अब, यह भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को साकार करे… हम जिस दिशा में हमारे (मुख्यमंत्री) निर्देश… pic.twitter.com/96hM8lygSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
राज्य विधानसभा के बजट सत्र में पहुंचे CM योगी
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे। राज्य विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। pic.twitter.com/6IeRNymVWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
पानी की गुणवत्ता को लेकर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे अखिलेश यादव
महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो… विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है. आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है… कुंभ दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, ऐसे समय में वे पानी की गुणवत्ता को लेकर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं… नहाने के पानी, नदी के पानी, पीने के पानी और पीने योग्य पानी के लिए दुनिया के अपने अलग-अलग मानक हैं और मुझे लगता है कि अखिलेश यादव उन्हें नहीं समझते हैं….”
#watch दिल्ली: महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो… विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है। आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी… pic.twitter.com/1Ch6zwhRhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हमने कल की कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है. बहुत जल्द लोग योजना का लाभ ले सकेंगे. आज मैंने PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों को कामों की समीक्षा करने के लिए बुलाया है.”
#watch | Delhi CM Rekha Gupta says, “In the cabinet meeting yesterday, we approved the Ayushman Bharat scheme, which was blocked by the AAP. The scheme will soon be in the public domain… Today, we have called the PWD and Jal Board officials for a meeting with the cabinet. We… pic.twitter.com/y3WhZt3FhJ
— ANI (@ANI) February 21, 2025
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे
#watch उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। #mahakumbh2025 pic.twitter.com/gSHXeMSm7u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
