Vistaar NEWS

बीजेपी दफ्तर में विधायकों की बैठक शुरू, प्रवेश वर्मा जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Delhi Politics

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने LG वी के सक्सेना के आवास पहुंच कर उन्हें अपने इस्तीफा सौंपा है. राजभवन पहुंच आतिशी से उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा दिया. इसके बाद एलजी वीके सक्शसेना ने दिल्ली की 7वीं विधानसभा को भंग कर दिया. शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं.

महाकुंभ का आज 28वां दिन है. अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाई है. संगम पर श्रद्धालुओं भीड़ को देखते हुए पुलिस उन्हें घाट के पास रुकने नहीं दे रही है. इधर, प्रयागराज जंक्शन पर अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया गया है.

वहीं, प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरदोई स्टेशन पर कोच का गेट न खोलने पर नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा किया. लोगों ने ट्रेन में जमकर तोड़-फोड़ भी की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

केजरीवाल की हार पर किरण बेदी का पहला रिक्शन

निधि तिवारी

“जहां भाजपा की सरकार, वहां विकास और सुशासन है”- केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

निधि तिवारी

दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी- सांसद रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “तेजस्वी यादव गठबंधन टूट रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, हरियाणा, महाराष्ट्र में जीते. दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से जीते और अब बिहार की बारी है.”

निधि तिवारी

भाजपा की जीत पर बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- “हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी जीते, लेकिन भाजपा जीती. लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन और मजबूत होगा… मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव नहीं लूट थी. जनता ने इसे देखा है… जो लोग कह रहे हैं कि हमने अयोध्या की सीट (लोकसभा में) हारने का बदला ले लिया है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अयोध्या से बदला नहीं ले सकते…”

निधि तिवारी

अयोध्या हार का बदला पुरा

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- “…जब अखिलेश यादव हारते हैं तो ईवीएम, बूथ कैप्चरिंग पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों को गुमराह किया कि संविधान बदल जाएगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा, इसलिए हम अयोध्या हार गए. लेकिन जब जनता को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने समाजवादी पार्टी को सबक सिखाया…”

निधि तिवारी

दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज़ नहीं- मोहन सिंह बिष्ट

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज़ नहीं है. मैं प्रयास करूंगा कि जहां पीने का पानी, सड़के, स्कूल, पार्क और आने जाने की कोई सुविधा नहीं है, वहां इन कामों को पूरा किया जाए…”

निधि तिवारी

केजरीवाल ने इतने घोटाले किए की वे हारे- अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने कहा, “यह ऐतिहासिक जीत हुई है. मैं आरके पुरम की जनता का बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं… हम 14,500 वोटों से चुनाव जीते हैं… अरविंद केजरीवाल को हारना ही था क्योंकि उन्होंने इतने घोटाले किए हैं…”

निधि तिवारी

विकसित दिल्ली बनाकर दिखाएंगे- अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “… मैं दिल्ली की जनता का आभार प्रकट करता हूं… प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि दिल्ली को विकास की पटरी पर तेज़ी से दौड़ाएंगे और विकसित दिल्ली बनाकर दिखाएंगे…”




निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा हुई भंग

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 8 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है.

निधि तिवारी

CM भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा

निधि तिवारी

गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से जेपी के विजयी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली दिल्ली एलजी के आवास पहुंचे

निधि तिवारी

आतिशी ने दिया CM पद से इस्तीफा

निधि तिवारी

अहंकार के साथ रहेंगे तो फैसला दिल्ली जैसा ही होगा- टीएमसी सांसद सौगत रॉय

“दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट किया, हमारी पार्टी ने AAP का समर्थन किया, लेकिन ईमानदारी से कहें तो लोगों को आम आदमी पार्टी से शिकायत थी. शराब घोटाले का असर हुआ. बीजेपी ने बहुत कोशिश की और जीत हासिल की, अब वे देश में और आक्रामक हो जाएंगे और अपना एजेंडा आगे बढ़ाएंगे. मगर I.N.D.I.A. गठबंधन की पार्टियां एक साथ लड़ेंगी तो ही कुछ होगा, अगर वे अपने अहंकार के साथ रहेंगे तो फैसला दिल्ली जैसा ही होगा…”

निधि तिवारी

दिल्ली की सीएम आतिशी राजनिवास के लिए निकली, सौंपेंगी अपना इस्तीफा

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी ने दिल्ली में जीत दिलाई- नीरज बसोया

नीरज बसोया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी ने दिल्ली में काम किया है और लोगों ने अरविंद केजरीवाल की गारंटी को फ्लॉप घोषित कर दिया है… पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ…”

निधि तिवारी

दिल्ली में सभी केंद्रीय योजनाएं होंगी लागू- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. पिछले 10 सालों में दिल्ली में एक ऐसी सरकार थी जिसने न केवल झूठ बोला बल्कि दिल्ली के लोगों को केंद्रीय योजनाओं से भी वंचित रखा… पिछले 10 सालों में दिल्ली की सफाई, यमुना की सफाई जैसे वादे किए गए… मुझे खुशी है कि अब दिल्ली में सभी केंद्रीय योजनाएं लागू होंगी.”

निधि तिवारी

दिल्ली में भाजपा सरकार PM मोदी ने एजेंडा किया तय

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “कल प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार का एजेंडा तय कर दिया है. प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं और कल भी उन्होंने कहा कि हर घोषणा पर अमल होगा… मां यमुना को स्वच्छ करना भाजपा सरकार की मुख्य जिम्मेदारी होगी… कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति में अपना अस्तित्व खो चुकी है और जिन भी राज्यों में वह अपने पैर जमाने की कोशिश करती है, वह स्थानीय पार्टियों के कंधों पर करती है. कांग्रेस के पास न तो नीति है और न ही दिशा और उसकी दशा भी बहुत खराब है…”

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा डोडा में ‘विंटर फेस्टिवल 2025’ का आयोजन

निधि तिवारी

महाकुंभ 2025 के दौरान अब तक 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान किया

Exit mobile version