Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में 19 जनवरी को आग लगी थी. अब एक बार फिर से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है. यह आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 22 में लगी है. हालांकि आग के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है. मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में लगे आग में कई पंडाल जल गए हैं. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद को आज यूपी पुलिस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठा ले गई. यौन शोषण के आरोपी राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सांसद राकेश राठौर सीतापुर में अपने आवास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सांसद अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे, इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सांसद राठौर पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुए भगदड़ का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इसे लेकर SC में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में भगदड़ पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि धार्मिक आयोजनों में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
इधर, यूपी सरकार ने 2019 में कुंभ में तैनात रहे दो अफसरों- IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज बुलाया है, ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सके.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
15 टेंटों में आग लगने की सूचना, स्थिति नियंत्रण में
यूपी अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा- ‘हमें आज छतनाग घाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली. तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया और आग पर काबू पा लिया गया. एसडीएम के अनुसार, यह एक अनधिकृत आग थी. यहां लगाया गया टेंट स्थिति नियंत्रण में है.’
#watch | Prayagraj | UP Fire Department official Pramod Sharma says, “We got information about a fire in 15 tents under the Chatnag Ghat Police Station area, today. Taking immediate action, the fire was brought under control and doused. As per the SDM, it was an unauthorised tent… pic.twitter.com/a5cRkrCWKW
— ANI (@ANI) January 30, 2025
पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लिया हिरासत में
सफाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया.
#watch दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सफाई के विरोध में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंका। pic.twitter.com/3MHJqDA2C7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
गिरफ्तारी के बाद बोले कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़
कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ ने कहा- ‘उच्च न्यायालय ने मुझे निचली अदालत में पेश होने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है. इसलिए, मैं इस संबंध में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं…मुझे विश्वास है कि मुझे अदालत में न्याय मिलेगा. लोग और अदालत… मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस पर बोलना सही नहीं होगा…’
#watch | Sitapur, Uttar Pradesh: Congress MP Rakesh Rathore, accused in a rape case filed against him, surrendered before Police today.
— ANI (@ANI) January 30, 2025
He says, “The High Court granted me 2-week time to appear before Lower Court and follow the legal procedure. So, I am surrendering before the… pic.twitter.com/gpxAfnwqza
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने महाकुंभ जाकर घटना स्थल का किया निरीक्षण
#watch | UP DGP Prashant Kumar, Chief Secretary Manoj Kumar Singh and other officials conduct an on-site inspection in Prayagraj. pic.twitter.com/SSpVYjv5Ra
— ANI (@ANI) January 30, 2025
RSS प्रमुख मोहन भागवत ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे
#watch भुवनेश्वर: RSS प्रमुख मोहन भागवत ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे। pic.twitter.com/SUH08CLnl5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
स्पीकर को सौंपी री वफ्क JPC की 655 पन्नों की रिपोर्ट
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, ‘जेपीसी की परंपरा है कि हम स्पीकर को रिपोर्ट सौंपते हैं. हमने स्पीकर को 655 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. हमें विभिन्न हितधारकों से 92 लाख आवेदन मिले थे कि यह बदलाव किया जाना चाहिए. हमें 5 लाख लिखित आवेदन मिले थे. कुल मिलाकर 1.5 करोड़ लोगों ने अपनी राय दी थी… सभी की बात सुनने के बाद हमने 14 खंडों में संशोधन किया…’
#watch दिल्ली: भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, “जेपीसी की परंपरा है कि हम स्पीकर को रिपोर्ट सौंपते हैं। हमने स्पीकर को 655 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है। हमें विभिन्न हितधारकों से 92 लाख आवेदन मिले थे कि यह बदलाव किया जाना चाहिए। हमें 5 लाख लिखित आवेदन मिले थे। कुल मिलाकर 1.5 करोड़… pic.twitter.com/WoDpboUD1i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि दी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना स्थित गांधी घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar । साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं को भी नमन किया।
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) January 30, 2025
स्थान: गांधी घाट,पटना pic.twitter.com/ns1kZDMAKB
7 गारंटी का ऐलान- अरविंद केजरीवाल
पुर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं AAP की ओर से 7 गारंटी घोषित कर रहा हूं… हमारे द्वारा एक सर्वेंट पंजीकरण पोर्टल बनाया जाएगा जिससे कई लोगों की समस्याएं दूर हो सकती हैं. श्रमिक कार्ड की ही तरह हम एक सरकारी सर्वेंट कार्ड बनाएंगे… एक सर्वेंट होस्टल बनाया जाएगा… इनके स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे… इनके कामों के घंटे, इनका वेतन और काम करने की स्थितियों पर नियम-कानून बनाए जाएंगे…’
#watch दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं AAP की ओर से 7 गारंटी घोषित कर रहा हूं… हमारे द्वारा एक सर्वेंट पंजीकरण पोर्टल बनाया जाएगा जिससे कई लोगों की समस्याएं दूर हो सकती हैं। श्रमिक कार्ड की ही तरह हम एक सरकारी सर्वेंट कार्ड बनाएंगे… एक सर्वेंट… pic.twitter.com/zqd1QJXEFu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई महाकुंभ भगदड़ को लेकर जनहित याचिका
PIL filed in Supreme Court seeking directions, policy and regulations to state governments to prevent stampede at crowded places like Maha Kumbh.
— ANI (@ANI) January 30, 2025
PIL filed by a lawyer sought direction that VIP movement shall not affect or create danger to the common devotees’ safety and maximum…
भाजपा ने दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार रखी है- AAP सांसद संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘इसमें अब आरोप लगाने जैसा कुछ नहीं है, सब कुछ साफ है. भाजपा ने दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार रखी है. उन्होंने उस कार में AAP की प्रचार सामग्री, नकदी और शराब रखी और उसे पंजाब भवन के सामने खड़ा कर दिया… ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला… पंजाब पुलिस ने कार, नंबर प्लेट और मालिक का पता लगा लिया है… वे अपनी घटिया राजनीति के लिए एक सेना अधिकारी और एक राज्य सरकार को बदनाम कर रहे हैं. हम लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे…’
#watch दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “इसमें अब आरोप लगाने जैसा कुछ नहीं है, सब कुछ साफ है। भाजपा ने दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार रखी। उन्होंने उस कार में AAP की प्रचार सामग्री, नकदी और शराब रखी और उसे पंजाब भवन के सामने खड़ा कर दिया… ड्राइवर का कहीं पता नहीं… pic.twitter.com/wYa8J756uH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
पंजाब का खुफिया तंत्र दिल्ली में कर रहा काम- भाजपा नेता आर.पी. सिंह
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा- ‘हमारी पार्टी लगातार कह रही है कि पंजाब सरकार यहां चुनाव में शामिल है. अन्य विपक्षी नेताओं ने भी कहा कि पंजाब का खुफिया तंत्र यहां काम कर रहा है. अब पंजाब सरकार की एक गाड़ी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं जिसमें AAP के झंडे आदि बरामद किए गए हैं…’
#watch दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, “हमारी पार्टी लगातार कह रही है कि पंजाब सरकार यहां चुनाव में शामिल है। अन्य विपक्षी नेताओं ने भी कहा कि पंजाब का खुफिया तंत्र यहां काम कर रहा है। अब पंजाब सरकार की एक गाड़ी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं जिसमें AAP के झंडे आदि… https://t.co/pMvPfGQIDP pic.twitter.com/Vqvkp17i49
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/XroFSDvNVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आज अखिलेश यादव का रोड शो, अरविंद केजरिवाल को करेंगे सपोर्ट
दिल्ली के लाल @ArvindKejriwal जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री @yadavakhilesh जी आज किराड़ी विधानसभा में करेंगे भव्य रोड शो🔥 pic.twitter.com/o7eEP2EyZW
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2025
FAA और NTSB विमान दुर्घटना की जांच करेगा
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंग. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Federal Aviation Administration (FAA) and National Transportation Safety Board (NTSB) to investigate the airspace incident that occurred near the Ronald Reagan National Airport. Further details awaited. https://t.co/nfCSfdn9Xo pic.twitter.com/mA0WFO2SZj
— ANI (@ANI) January 30, 2025
एक विमान का रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बुधवार देर रात कहा कि विमान दुर्घटना के बाद आपातकालीन कर्मियों के पहुंचने पर वाशिंगटन क्षेत्र के हवाई अड्डे पर सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है.’ वाशिंगटन डी.सी. अग्निशमन विभाग ने अलग से कहा- ‘रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पोटोमैक नदी के आसपास एक छोटे विमान के गिरने की पुष्टि हुई है और अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं.
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि यह एक वाणिज्यिक विमान था जो रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाते समय एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया.
Mid-air collision near Ronald Reagan Reagan airport | US Vice President JD Vance tweets, “…We’re monitoring the situation, but for now let’s hope for the best.” pic.twitter.com/oqms31PGfj
— ANI (@ANI) January 30, 2025
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से प्रभावित पुणे के क्षेत्रों का सुप्रिया सुले ने किया दौरा
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे के सिंहगढ़ रोड पर GBS (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. वह स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति करने वाले जल स्रोतों का भी निरीक्षण कर रही हैं.
#watch | Maharashtra: NCP-SCP MP Supriya Sule visits GBS (Guillain-Barré Syndrome) affected area at Sinhgad Road in Pune. She is also inspecting the water sources that supply water to locals. pic.twitter.com/pEFJRNzss8
— ANI (@ANI) January 30, 2025
महाकुंभ क्षेत्र के घाटों पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आनe जारी
#watch | Prayagraj, Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive at the ghats in Maha Kumbh Kshetra to take a holy dip. pic.twitter.com/Wh6RBAq3p5
— ANI (@ANI) January 30, 2025
