Vistaar NEWS

Maha Kumbh के सेक्टर-22 में लगी आग पर फायर बिग्रेड ने पाया काबू, 15 टेंट जलकर खाक

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में 19 जनवरी को आग लगी थी. अब एक बार फिर से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है. यह आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 22 में लगी है. हालांकि आग के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है. मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में लगे आग में कई पंडाल जल गए हैं. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद को आज यूपी पुलिस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठा ले गई. यौन शोषण के आरोपी राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सांसद राकेश राठौर सीतापुर में अपने आवास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

सांसद अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे, इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सांसद राठौर पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुए भगदड़ का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इसे लेकर SC में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में भगदड़ पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि धार्मिक आयोजनों में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

इधर, यूपी सरकार ने 2019 में कुंभ में तैनात रहे दो अफसरों- IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज बुलाया है, ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सके.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

15 टेंटों में आग लगने की सूचना, स्थिति नियंत्रण में

यूपी अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा- ‘हमें आज छतनाग घाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली. तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया और आग पर काबू पा लिया गया. एसडीएम के अनुसार, यह एक अनधिकृत आग थी. यहां लगाया गया टेंट स्थिति नियंत्रण में है.’

निधि तिवारी

पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लिया हिरासत में

सफाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया.

निधि तिवारी

गिरफ्तारी के बाद बोले कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़

कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ ने कहा- ‘उच्च न्यायालय ने मुझे निचली अदालत में पेश होने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है. इसलिए, मैं इस संबंध में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं…मुझे विश्वास है कि मुझे अदालत में न्याय मिलेगा. लोग और अदालत… मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस पर बोलना सही नहीं होगा…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने महाकुंभ जाकर घटना स्थल का किया निरीक्षण

निधि तिवारी

RSS प्रमुख मोहन भागवत ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे

निधि तिवारी

स्पीकर को सौंपी री वफ्क JPC की 655 पन्नों की रिपोर्ट

भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, ‘जेपीसी की परंपरा है कि हम स्पीकर को रिपोर्ट सौंपते हैं. हमने स्पीकर को 655 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. हमें विभिन्न हितधारकों से 92 लाख आवेदन मिले थे कि यह बदलाव किया जाना चाहिए. हमें 5 लाख लिखित आवेदन मिले थे. कुल मिलाकर 1.5 करोड़ लोगों ने अपनी राय दी थी… सभी की बात सुनने के बाद हमने 14 खंडों में संशोधन किया…’

निधि तिवारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि दी

निधि तिवारी

7 गारंटी का ऐलान- अरविंद केजरीवाल

पुर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं AAP की ओर से 7 गारंटी घोषित कर रहा हूं… हमारे द्वारा एक सर्वेंट पंजीकरण पोर्टल बनाया जाएगा जिससे कई लोगों की समस्याएं दूर हो सकती हैं. श्रमिक कार्ड की ही तरह हम एक सरकारी सर्वेंट कार्ड बनाएंगे… एक सर्वेंट होस्टल बनाया जाएगा… इनके स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे… इनके कामों के घंटे, इनका वेतन और काम करने की स्थितियों पर नियम-कानून बनाए जाएंगे…’

निधि तिवारी

सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई महाकुंभ भगदड़ को लेकर जनहित याचिका

निधि तिवारी

भाजपा ने दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार रखी है- AAP सांसद संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘इसमें अब आरोप लगाने जैसा कुछ नहीं है, सब कुछ साफ है. भाजपा ने दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट वाली कार रखी है. उन्होंने उस कार में AAP की प्रचार सामग्री, नकदी और शराब रखी और उसे पंजाब भवन के सामने खड़ा कर दिया… ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला… पंजाब पुलिस ने कार, नंबर प्लेट और मालिक का पता लगा लिया है… वे अपनी घटिया राजनीति के लिए एक सेना अधिकारी और एक राज्य सरकार को बदनाम कर रहे हैं. हम लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे…’

निधि तिवारी

पंजाब का खुफिया तंत्र दिल्ली में कर रहा काम- भाजपा नेता आर.पी. सिंह

भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा- ‘हमारी पार्टी लगातार कह रही है कि पंजाब सरकार यहां चुनाव में शामिल है. अन्य विपक्षी नेताओं ने भी कहा कि पंजाब का खुफिया तंत्र यहां काम कर रहा है. अब पंजाब सरकार की एक गाड़ी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं जिसमें AAP के झंडे आदि बरामद किए गए हैं…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

निधि तिवारी

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आज अखिलेश यादव का रोड शो, अरविंद केजरिवाल को करेंगे सपोर्ट

निधि तिवारी

FAA और NTSB विमान दुर्घटना की जांच करेगा

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंग. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

निधि तिवारी

एक विमान का रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बुधवार देर रात कहा कि विमान दुर्घटना के बाद आपातकालीन कर्मियों के पहुंचने पर वाशिंगटन क्षेत्र के हवाई अड्डे पर सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई है.’ वाशिंगटन डी.सी. अग्निशमन विभाग ने अलग से कहा- ‘रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पोटोमैक नदी के आसपास एक छोटे विमान के गिरने की पुष्टि हुई है और अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं.

व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि यह एक वाणिज्यिक विमान था जो रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाते समय एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया.

निधि तिवारी

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से प्रभावित पुणे के क्षेत्रों का सुप्रिया सुले ने किया दौरा

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे के सिंहगढ़ रोड पर GBS (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. वह स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति करने वाले जल स्रोतों का भी निरीक्षण कर रही हैं.

निधि तिवारी

महाकुंभ क्षेत्र के घाटों पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आनe जारी

Exit mobile version