Delhi Election: 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग है. वहीं, 8 फरवरी को इसके नतीजे सबके सामने आएंगे. इससे पहले आज दिल्ली में रैलियों का दौर चल रहा है. PM से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक आज दिल्ली में कई बड़ी रैलियां चल रही है. इसी बीच पीएम मोदी ने आप और अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा.
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, ‘आप-दा’ के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं. दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है. दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है.”
आज महाकुंभ का 21वां दिन है. अब तक 33.61 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. वहीं बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज में सभी बाहरी वाहनों की एंट्री प् रोक लगा दी गई है. अब सभी को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे. पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे. बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
दिल्ली जैसे शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनना चाहिए या मेडिकल कॉलेज?- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोकलपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- “… अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं स्वास्थ्य और शिक्षा में क्रांति लेकर आया हूं… उन्होंने बताया कि AAP दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोला है और यह देश का सबसे बड़ा हेल्थ मॉडल है… क्या हमारे देश में फुटपाथ पर भी अस्पताल बनने का सिस्टम है?.. इतने बड़े अस्पताल के बारे अरविंद केजरीवाल क्यों बोल रहे हैं? दिल्ली जैसे शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनना चाहिए या मेडिकल कॉलेज?”
#watch दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोकलपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “… उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) कहा कि मैं स्वास्थ्य और शिक्षा में क्रांति लेकर आया हूं… उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) बताया कि हमने(AAP) दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोला है… pic.twitter.com/FC9DCYsABn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC अंडर 19 T20 विश्व कप 2025 जीता
Emotions on a high as India retain their #u19worldcup title 🎆#savind pic.twitter.com/Rh9DTDAupw
— ICC (@ICC) February 2, 2025
बिहार में इस साल चुनाव है, इसलिए झूठ का पुलिंदा- PM मोदी
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘जब भी मोदी सरकार का बजट आता है, तो सिर्फ उन्हीं राज्यों की बात होती है, जहां चुनाव हैं. रीपैकेजिंग करके दिखाया जाता है. किसी राज्य को कुछ नहीं मिलने वाला है, सिर्फ जुमलेबाजी की बौछार है. कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य जो सवाल उठा रहे हैं, वह बिल्कुल जायज हैं. बिहार में इस साल चुनाव है, इसलिए झूठ का पुलिंदा लाया गया. बिहार को कुछ नहीं मिला, यहां तक कि पहले जो घोषणाएं की गई थीं, वह भी नहीं मिलीं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दे देते लेकिन वह भी नहीं दिया गया…’
#watch दिल्ली: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “जब भी मोदी सरकार का बजट आता है, तो सिर्फ उन्हीं राज्यों की बात होती है, जहां चुनाव हैं। रीपैकेजिंग करके दिखाया जाता है। किसी राज्य को कुछ नहीं मिलने वाला है, सिर्फ जुमलेबाजी की बौछार है। कोई काम नहीं हो रहा है। राज्य जो सवाल उठा… pic.twitter.com/1kosh7sOBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए – PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने संवारने में ऊर्जा लगाए… आपने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है. अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के 5 और साल बर्बाद कर दे.”
#watch | #delhiassemblyelection2025 | At Delhi’s RK Puram public meeting, PM Modi says, “With the arrival of Basant Panchami – the weather starts to change. In Delhi, on February 5, ‘vikas ka naya Basant aane wala hai’ – this time BJP govt is going to form in Delhi…” pic.twitter.com/iBMVvvomZz
— ANI (@ANI) February 2, 2025
आर.के.पुरम से PM मोदी की संकल्प रैली
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आर.के.पुरम से विकसित दिल्ली संकल्प रैली को संबोधित कर रहे है। @Virend_Sachdevaिकसित_दिल्ली_संकल्प_रैली https://t.co/qrEEtYtzqu
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
दिल्ली के आरके पुरम में पीएम मोदी की जनसभा
#watch दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली के आरके पुरम पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। pic.twitter.com/m1fx9KeFkW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
मुख्यमंत्री योगी का मिल्कीपुर में जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं मगर तब भी सपा ने इसका विरोध किया था… इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं… अभी तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है…’
#watch अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं मगर तब भी सपा ने इसका विरोध किया था… इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में… pic.twitter.com/IPUuWyk9jI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट स्पष्ट दिख रही- संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “दिल्ली में चुनावी माहौल गर्म है और स्वाभाविक रूप से अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट स्पष्ट दिख रही है… AAP-दा की सबसे बड़ी संपदा भ्रष्टाचार है चाहे वह शराब नीति हो, दिल्ली जल बोर्ड हो या DTC बसों का घोटाला हो… इन सभी घोटालों का पर्यायवाची है AAP-दा… ज़मीन हड़पना और अपने नाम मासूमों की ज़मीनें करा लेना AAP के बड़े नेताओं का कारोबार रहा है…”
#watch | #delhielection2025 | BJP MP Sambit Patra says, “…The kind of language Arvind Kejriwal is using – is not hidden from the people… PM Modi has named AAP very aptly as ‘AAP-da’ – ‘is AAP-da ki sabse badi sampada bhrashtachar hai’… They are synonymous with corruption…… pic.twitter.com/MOguRIlpI0
— ANI (@ANI) February 2, 2025
आम आदमी को कुछ नहीं मिलेगा- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने बजट 2025 पर कहा, “… आम आदमी को कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार का नुकसान बढ़ रहा है और सकल घरेलू उत्पाद घट रहा है. ऐसे में यह संभव ही नहीं है कि केंद्र सरकार आयकर राहत किसी को दे… पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है… हम इनके सामने न डरेंगे और न झुकेंगे…”
#watch दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने बजट 2025 पर कहा, “… आम आदमी को कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार का नुकसान बढ़ रहा है और सकल घरेलू उत्पाद घट रहा है। ऐसे में यह संभव ही नहीं है कि केंद्र सरकार आयकर राहत किसी… https://t.co/fHWWIUakRG pic.twitter.com/WvyZ3k0uIl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा
#watch | Delhi | Union Minister of Youth Affairs and Sports, Mansukh Mandaviya says, “Today, I am seeing that ‘Sunday on Cycle’ is moving forward as a movement and festival… People are joining this event that is based on a different theme every Sunday. Doctors are also… https://t.co/D5QRBLJwmt pic.twitter.com/24d8ypZ6yk
— ANI (@ANI) February 2, 2025
आज दिल्ली में रैलियों का सुपर संडे… उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में करेंगे जनसभा
2 फरवरी 2025 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 की दिल्ली में जनसभाओं की सूची ! pic.twitter.com/bz0gk0jbqA
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
दिल्ली में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं
2 फरवरी 2025 को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी की जनसभाओं की सूची !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार pic.twitter.com/jNr8t7k8pC
आज राहुल गांधी शाम 6 बजे बल्लीमारान और मटिया महल विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे
नेता विपक्ष जननायक श्री @RahulGandhi जी कल दिनांक 2 फरवरी शाम 6 बजे बल्लीमारान एवं मटिया महल विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/J8xT9Nwb95
आज प्रियंका गांधी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा में शाम 4 बजे और शाम 5 बजे बाबरपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी
कांग्रेस महासचिव एवं सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी कल दिनांक 2 फरवरी शाम 4 बजे सीमापुरी विधानसभा और शाम 5 बजे बाबरपुर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/bWeGivn7wn
आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम 6 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री @kharge जी कल दिनांक 2 फरवरी शाम 6 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/c0DkWYKbbj
आज PM मोदी दिल्ली के आरके पुरम करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 02 फरवरी, 2025 को आरके पुरम, दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— BJP (@BJP4India) February 1, 2025
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/gZmDFCCo0M
