Budget 2025: 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन सदन में अंदर जाने ने पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मां लक्ष्मी को प्रणाम किया और देशवासियों के घर में खुश समृद्धि आने की कामना की थी. इसके बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश किया. इसमें कई तरह की बड़ी घोषणाएं की गईं. इस बजट से मिडिल क्लास के लोगों के घर मां लक्ष्मी का आगमन हुआ है. बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई दी. पीएम ने कहा, ‘हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है.’
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बजट का फोकस सरकार का खजाना भरने पर रहता है, लेकिन ये बजट इससे उलटा है. इसमें देश के लोगों की जेब कैसे भरेगी इसपर फोकस किया गया है. इसके साथ ही बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं जो हर वर्ग और हर सेक्टर को बढ़ावा मिले.
बजट 2025 का ऐलान हो गया है और इसमें कई बड़े और अहम घोषणाएं की गई हैं. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को सुविधाएं दी जाएंगी, वहीं एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर बढ़ाया जाएगा. सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए विस्तार न्यूज़ के साथ!
बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया. बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान किए गए हैं. बजट में विकास दर में वृद्धि, समावेशी विकास पर विशेष ध्यान देते हुए संतुलित विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया गया है. इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास पर विशेष जोर दिया गया है…’
#watch जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया। बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान किए गए हैं। बजट में विकास दर में वृद्धि, समावेशी विकास पर विशेष ध्यान… pic.twitter.com/ged3rAGYfL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
चुनावी बजट- शत्रुघ्न सिन्हा
केंद्रीय बजट 2025 पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,” बिहार मेरी ताकत है और बिहार के लिए प्रावधान देखकर मुझे अच्छा लगा, लेकिन चुनाव का समय भी है, तो कही वही सोचकर ये चुनावी बजट तो तैयार नहीं किया गया ?… बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तो अच्छा है, लेकिन क्या ये काफी है?… बिहार को ध्यान में रखकर बनाया गया ये बजट लॉलीपॉप जैसा लगता है… अब सैलरीड क्लास की बात करें तो छूट 12 लाख की जगह 15 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी 12 लाख तक हुआ हम इसकी सराहना करते हैं…लेकिन अभी भी बहुत सी चीजों का अध्ययन करने की जरूरत है…”
सोमवार तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. अब लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया. अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.
सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान
बजट 2025 में आयकर से जुड़े कुछ आसान बदलाव किए गए हैं. अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस (Tax Deducted at Source) में छूट की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी जाएगी, यानी उनकी आय पर कम टैक्स लगेगा. इसके अलावा, किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस छूट की सीमा भी बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी जाएगी. नॉन-पैन वाले मामलों में अभी भी ज्यादा टीडीएस काटा जाएगा. साथ ही, अब अपडेटेड रिटर्न (कर विवरण) दाखिल करने की आखिरी तारीख को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल किया जाएगा, जिससे करदाताओं को ज्यादा समय मिलेगा. इन बदलावों से लोगों को कर मामलों में आसानी होगी.
क्या- क्या सस्ता होगा?
जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे. इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.
बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
बजट 2025 में बिहार के लिए कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया है. बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, और पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा, ताकि हवाई यात्रा और आसान हो सके. मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना शुरू की जाएगी, जो 50 हजार हेक्टेयर जमीन को कवर करेगी. इसके साथ ही, देश के टॉप 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार आधारित विकास होगा. इसके लिए होम स्टे के लिए मुद्रा लोन भी दिया जाएगा, ताकि लोग छोटे होटल और आवास की सुविधा शुरू कर सकें.
अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा.
उड़ान स्कीम का विस्तार
बजट 2025 में उड़ान स्कीम का विस्तार करते हुए 120 नई जगहों को जोड़ने का ऐलान किया गया है, जिसका उद्देश्य 4 करोड़ नए यात्रियों को हवाई यात्रा से जोड़ना है. इसके तहत बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, और पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट और हेलिपैड स्थापित किए जाएंगे, ताकि हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सके और दूरदराज के क्षेत्रों को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जा सके.
सरकार 1 लाख करोड़ रुपये का ‘शहरी चुनौती कोष’ स्थापित करेगी- सीतारमण
“शहरों को विकास केंद्र बनाने के प्रस्तावों को लागू करने के लिए सरकार 1 लाख करोड़ रुपये का ‘शहरी चुनौती कोष’ स्थापित करेगी.”- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण #budget #budgetsession #budget2025 #budgetsession2025 #nirmalasitharaman #vistaarnews pic.twitter.com/Q86OzFY3oL
— Vistaar News (@VistaarNews) February 1, 2025
बजट 2025 में फुटवियर और लेदर उद्योग के लिए बड़ी घोषणा
बजट 2025 में फुटवियर और लेदर उद्योग के लिए एक नई फोकस प्रोडक्ट स्कीम की घोषणा की गई है, जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है. इस योजना के तहत, नॉन-लेदर क्वालिटी के फुटवियर के उत्पादन के लिए जरूरी मशीनरी, डिजाइन क्षमता और मैन्युफैक्चरिंग संसाधनों को समर्थन मिलेगा. साथ ही, लेदर फुटवियर और लेदर उत्पादों को भी इस योजना से मदद मिलेगी, जिससे इन उद्योगों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी और भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से खड़ा किया जाएगा.
मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 10 हजार सीटें, AI के लिए भी बड़ी घोषणा
कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे. 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे. सरकार उनके परिचय पत्र बनाने में मदद करेगी और उन्हें ई-श्रम कार्ड मुहैया कराएगी. इससे 1 करोड़ Gig वर्कर्स को फायदा मिलेगा.
जल जीवन मिशन पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.
IIT पटना का होगा विस्तार
आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा 5 आईआईटी में, आईआईटी पटना का विस्तार होगा.
प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना की शुरुआत
वित्त मंत्री ने बजट 2025 में कई अहम और परिवर्तनकारी घोषणाएं की हैं, जिनसे किसानों से लेकर शहरी क्षेत्र तक को फायदा होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना की शुरुआत की, जिसमें 100 जिले शामिल किए जाएंगे, जिनकी फसल पैदावार कम है और जिनके पास आधुनिक तकनीक की कमी है. इससे 1.7 करोड़ किसानों को सीधे फायदा होगा. इसके अलावा, सुधारों के तहत कर, बिजली, कृषि, खनन और शहरी क्षेत्र में बदलाव की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.
MSME सेक्टर को बढ़ावा- सीतारमण
बजट 2025 में एमएसएमई सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने कुछ सुपर चार्ज़िंग घोषणाएं की हैं! भारत में 1 करोड़ एमएसएमई हैं, जो 5.7 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं और 45% निर्यात में योगदान करते हैं. अब इन उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर बढ़ाया जाएगा, साथ ही निवेश और टर्नओवर की सीमा भी 2.5 गुना और दो गुना बढ़ाई जाएगी. छोटे व्यापारियों के लिए 5 लाख रुपये तक का कस्टमाइज्ड क्रेडिट भी लाया जाएगा, और पहले साल में 10 लाख ऐसे कार्ड जारी किए जाएंगे! इसके अलावा, पहली बार उद्यमी बनने वालों को दो करोड़ रुपये तक का टर्म लोन मिलेगा, जिसमें विशेष ध्यान महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग पर दिया जाएगा. कुल मिलाकर, ये कदम एमएसएमई को बढ़ावा देने और भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं!
किसानों को मोदी सरकार को तोहफा
बजट 2025 में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सब्जियों, फलों और श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसान संगठनों और सहकारी समितियों की मदद से आय स्तर बढ़ाएगी. बिहार में मखानों के उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा, जबकि कपास उगाने वाले किसानों के लिए कपास मिशन लॉन्च किया जा रहा है, जो लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा देगा. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 7.7 करोड़ किसानों को अल्पकालिक लोन की सुविधा मिलेगी, और असम में नया यूरिया संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिससे यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित होगी. ये सभी कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.
#unionbudget2025 | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा। इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा।” pic.twitter.com/kaZQpMUkj4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड ने ध्यान आकर्षित किया- सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है. इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है. हम अगले 5 सालों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखें.”
ये बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास करने, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने और मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों का हिस्सा है.
संसद में सपा सांसदों का हंगामा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान सपा के सांसद कुंभ में भगदड़ की घटना पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू, बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट 2025 पेश कर रही हैं.
यह GYAN का बजट: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘GYAN’ का बजट है.
G-गरीब
Y-युवा
A- अन्नदाता
N-नारी शक्ति
सबसे ज्यादा बार किसने पेश किया है बजट?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश करेंगी. सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने 10 बार बजट पेश किया है.
ये आम लोगों का बजट- अरूण साव
“ये आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बजट होगा.”- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव#budget #budgetsession #budget2025 #budgetsession2025 #arunsao #nirmalasitharaman #vistaarnews pic.twitter.com/Jcuc4XocY0
— Vistaar News (@VistaarNews) February 1, 2025
बजट आम लोगों को मायुस न करे- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “आज बजट आ रहा है. बजट आम लोगों को मायुस न करे. बजट से ज़्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अभी भी कुंभ में लोग अपनों की तलाश में खोया-पाया केंद्रों, अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. कुंभ के लिए पता नहीं कितना बजट खर्च हुआ होगा, कितने विज्ञापन चल रहे होंगे. 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था, डिजिटल महाकुंभ की बात थी, CCTV कैमरे लगे होंगे क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं है? बजट अपनी जगह है लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है. बजट निराश न करे, लेकिन कुंभ में जाने वाली जानें समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता हैं.”
यह आम आदमी का बजट, कैबिनेट बैठक में बोले पीएम मोदी
कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने बजट पर कहा कि यह बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं की आकंक्षाओं का बजट होगा.
कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक से निकल ली हैं. कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है.
संसद भवन में मोदी कैबिनेट की बैठक
संसद भवन में मोदी कैबिनट की बैठक शुरू हो गई है. मीटिंग में आम बजट को मंजूरी मिलेगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक ‘दही-चीनी’ खिलाई
#watch | President Droupadi Murmu feeds Union Finance Minister Nirmala Sitharaman the customary ‘dahi-cheeni’ (curd and sugar) ahead of her Budget presentation.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her 8th consecutive #unionbudget, today in Parliament
(Source… pic.twitter.com/jZz2dNh59O
आम बजट से क्यों अलग हुआ रेल बजट
#budget | आम बजट से क्यों अलग हुआ रेल बजट…जान लीजिए#budget #budgetsession #budget2025 #budgetsession2025 #vistaarnews pic.twitter.com/5ic5f5JcAU
— Vistaar News (@VistaarNews) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर Union Budget 2025 पेश करने की मंजूरी ली
#watch दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में #unionbudget2025 पेश करेंगी। pic.twitter.com/bX1ktROmru
अमेरिका में फिर बड़ा प्लेन क्रैश, 6 लोगों की मौत की आशंका
अमेरिका में एक बार फिर बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है. यह फिलाडेल्फिया में उड़ान के 30 सेकेंड बाद ही घरों पर गिर गया. इसमें सवार 6 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है.
For more information, visit https://t.co/g730XxqXzH. pic.twitter.com/yIOWFB6c9m
— The FAA ✈️ (@FAANews) February 1, 2025
बजट से पहले शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल
सेंसेक्स 877 अंक ऊपर खुला, वहीं निफ्टी 23,500 के पार निकल गया.
त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना और डुबकी लगाना जारी है
#watch | Prayagraj | Devotees continue to arrive and take holy dip at Triveni Sangam#mahakumbh2025 pic.twitter.com/3Zx9fL9RQa
— ANI (@ANI) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं. वह पारंपरिक ‘बही खाता’ के बजाय एक टैब के माध्यम से संसद में Union Budget 2025 पेश करेंगी.
#watch | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from the Ministry of Finance.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
She will present and read out the #unionbudget2025 at the Parliament through a tab, instead of the traditional ‘bahi khata’. pic.twitter.com/89XblFTwmk
कैसा था देश का पहला बजट?
#budget | कैसा था देश का पहला बजट?…कब और किसने पेश किया था ये भी जान लीजिए#budget #budgetsession #budget2025 #budgetsession2025 #vistaarnews pic.twitter.com/cbljDZKcNy
— Vistaar News (@VistaarNews) February 1, 2025
दिल्ली में सभी BJP समर्थकों से अरविंद केजरीवाल की अपील
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर live आकर बीजेपी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा- ‘कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक ‘कट्टर’ बीजेपी समर्थक से हुई, उसने पूछा कि अरविंद जी, अगर आप हार गए तो क्या होगा? … मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया, तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा – ये सभी चीजें बंद हो जाएंगी… इसके बाद बीजेपी समर्थक ने कहा- मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन बीजेपी नहीं छोड़ूंगा…’
दिल्ली में सभी BJP समर्थकों से @ArvindKejriwal जी की अपील l LIVE https://t.co/mj0bBjpDq4
— AAP (@AamAadmiParty) February 1, 2025
भारतीय इतिहास में सबसे लंबे और सबसे कम शब्द वाले बजट भाषण का किसका है रिकॉर्ड?
#budget | भारतीय इतिहास में सबसे लंबे और सबसे कम शब्द वाले बजट भाषण का किसका है रिकॉर्ड?…जान लीजिए#budget #budgetsession #budget2025 #budgetsession2025 #vistaarnews pic.twitter.com/cmNXt2ften
— Vistaar News (@VistaarNews) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. वह आज संसद में Budget 2025 पेश करेंगी.
#watch | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance. She will present #unionbudget2025 at the Parliament today. pic.twitter.com/T59lxfo5YT
— ANI (@ANI) February 1, 2025
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने केंद्रीय Budget 2025 पर रेत की मूर्ति बनाई
