Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 7 विधायकों ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन सभी को टिकट नहीं दिया था. त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, पालम सीट से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा और महरौली से नरेश यादव ने आज इस्तीफा दे दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में रैली की. इस दौरान उन्होंने CAG रिपोर्ट पर AAP को निशाना बनाया. उन्होंने कहा- “AAP-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना लिया है. इन लोगों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है. CAG रिपोर्ट में AAP-दा का पुरा हिसाब है. AAP-दा वालों को दिल्ली के लोगों का पैसा लौटना होगा. साथ ही सोनिया गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राष्ट्रपति ने बोरिंग भाषण दिया. एक सदस्य तो इससे भी आगे निकल गईं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें पुअर लेडी बताया.
बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामों को बताया. राष्ट्रपति के इस संबोधन के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा, “वो Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं.” वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को ‘Boring’ बताया.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए Poor शब्द के इस्तेमाल की निंदा करते हैं. कांग्रेस जानबूझकर ऐसा करती है, जो उसकी गरीब-विरोधी और आदिवासी विरोधी सोच को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे.”
बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि महाकुंभ भगदड़ के दौरान लोगों की मौत पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.
इधर, आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका में रैली करेंगे. दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की यह दूसरी रैली है. जो दोपहर 3 बजे से वेगास मॉल के पास होगी. इससे पहले पीएम ने करतारपुर में रैली की थी. जिसमें उन्होंने AAP पर निशाना साधा था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
जिस खाई में देश को डुबोया है उसके लिए माफ़ी मांगे BJP- प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी पर कहा, “मेरी मां 70-80 वर्ष की उम्र की महिला है. उन्होंने बस इतना कहा है कि ‘राष्ट्रपति ने इतना लंबा भाषण पढ़ा और वे थक गई होंगी, बेचारी’… वे भारत की राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करती हैं… वे दोनों सम्मानित लोग हैं और हमसे उम्र में बड़े हैं… उनका कोई अपमान करने का इरादा नहीं था. भाजपा ने इस देश को जिस खाई में धकेला पहले ये उसके लिए माफी मांगे.”
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी पर कहा, “मेरी मां 70-80 वर्ष की उम्र की महिला है। उन्होंने बस इतना कहा है कि ‘राष्ट्रपति ने इतना लंबा भाषण पढ़ा और वे थक गई होंगी, बेचारी’… वे भारत की राष्ट्रपति का… pic.twitter.com/5yLiTxVSAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025
बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया
बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 31, 2025
ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं।
अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह… pic.twitter.com/qrSI04JyTs
“वो मरे नहीं हैं, उनको मोक्ष मिला है…”- महाकुंभ भगदड़ में मौत पर बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री
“वो मरे नहीं हैं, उनको मोक्ष मिला है…”- महाकुंभ भगदड़ में मौत पर बोले बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री#mahakumbh2025 #mahakumbh #mahakumbhstampede #bageshwardham #vistaarnews pic.twitter.com/zqJaLt1SFB
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
राष्ट्रपति पर टिप्पणी बिलकुल उचित नहीं- सांसद संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… आज पूरे देश ने राष्ट्रपति को सतर्कता के साथ सुना है… यह दुखद है कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने जिस प्रकार की टिप्पणी राष्ट्रपति पर की है वह बिलकुल उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अपने भाषण में थकी हुई थी… भारतवर्ष गणतंत्र है और विश्व का सर्वोच्च लोकतंत्र है… राष्ट्रपति सशक्त और सबल हैं…”
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… आज पूरे देश ने राष्ट्रपति को सतर्कता के साथ सुना है… यह दुखद है कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने जिस प्रकार की टिप्पणी राष्ट्रपति पर की है वह बिलकुल उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अपने भाषण में… https://t.co/d1Qm6Dj9WT pic.twitter.com/Ow00KZCdOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025
“अगर हमने शोर न मचाया होता तो आज दिल्ली के 1 करोड़ लोगों को पानी नहीं मिलता.”- अरविंद केजरीवाल
“अगर हमने शोर न मचाया होता तो आज दिल्ली के 1 करोड़ लोगों को पानी नहीं मिलता.”- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल#delhi #aap #arvindkejriwal #yamunariver #vistaarnews pic.twitter.com/ncw5g7aTR9
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख की आर्थिक मदद की राशि
महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख की आर्थिक मदद की राशि#mahakumbh2025 #mahakumbhstampede #bjp #mohanyadav #vistaarnews pic.twitter.com/mmzpmKLsGg
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी से छिना महामंडलेश्वर का पद, किन्रर अखाड़े से भी हुईं निष्कासित…
#breakingnews : लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी से छिना महामंडलेश्वर का पद, किन्रर अखाड़े से भी हुईं निष्कासित..#mamtakulkarni #kinnarakhara #laxminarayantripathi #vistaarnews @journoanjalii @tiwarianmol18 @gyanendrat1 pic.twitter.com/4MW0fNAPxl
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
1 फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
राष्ट्रपति के अभिभाषण के एंत तक थक गई थीें- सोनिया गांधी
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा, ”…राष्ट्रपति अंत तक बहुत थक गई थीं…वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी…”
#watch | Delhi | After the President’s address to the Parliament, Congress MP Sonia Gandhi says,”…The President was getting very tired by the end…She could hardly speak, poor thing…” pic.twitter.com/o6cwoeYFdE
— ANI (@ANI) January 31, 2025
आर्थिक सर्वेक्षण से कुछ भी नहीं निकलने वाला- कीर्ति आजाद
टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा- “पिछले 11 साल से सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है… वे जो कुछ भी करते हैं वह झूठ है. आर्थिक सर्वेक्षण से कुछ भी नहीं निकलने वाला है…”
#watch | #unionbudget2025 | TMC MP Kirti Azad says, “From the last 11 years, the government is merely lying… All they do is lie. Nothing is going to come out of the Economic Survey…” pic.twitter.com/DbwoSdGzi5
— ANI (@ANI) January 31, 2025
सैफ हमले का आरोपी शहजाद के चेहरे का परीक्षण Positive
मुंबई पुलिस ने कहा- “गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के चेहरे की पहचान का परीक्षण सकारात्मक रहा. परीक्षण के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में मौजूद व्यक्ति और मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक ही व्यक्ति होने की पुष्टि हुई है.”
Attack on Saif Ali Khan | Mumbai Police say, “Arrested accused Mohammad Shariful Islam Shehzad’s facial recognition tested positive. As per the test, the person in CCTV footage and Mohammad Shariful Islam Shehzad are confirmed to be the same person.”
— ANI (@ANI) January 31, 2025
नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन ने भारत के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित किया- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
नए नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित किया है. वह दिन दूर नहीं जब कोई भारतीय नागरिक स्वदेशी रूप से विकसित गगनयान अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष की यात्रा करेगा.
Nearly 1.25 lakh tribal children are receiving quality education through more than 470 Eklavya Model Residential Schools. In the last 10 years, 30 new medical colleges have been established in tribal-dominated areas – @VPIndia #president pic.twitter.com/BXqqJEXy0w
— SansadTV (@sansad_tv) January 31, 2025
जब हम साथ मिलकर बढ़ेंगे तो हमारी भावी पीढ़ियाँ 2047 में अवश्य विकसित, सशक्त, समर्थ और समृद्ध भारत देखेंगी- राष्ट्रपति मुर्मू
जब हम साथ मिलकर बढ़ेंगे तो हमारी भावी पीढ़ियाँ 2047 में अवश्य विकसित, सशक्त, समर्थ और समृद्ध भारत देखेंगी।@VPIndia pic.twitter.com/9H7G3DOkJ9
— SansadTV (@sansad_tv) January 31, 2025
“मेरी सरकार ने आदिवासी और जनजातीय समाज के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.”- अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
“मेरी सरकार ने आदिवासी और जनजातीय समाज के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.”- अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू#delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/5Yf8Ghmopt
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
“MSME के लिए ऋण गारंटी योजना और ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र देश के सभी क्षेत्रों में व्यापार को प्रोत्साहित कर रहे हैं.”- राष्ट्रपति मुर्मू
“MSME के लिए ऋण गारंटी योजना और ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र देश के सभी क्षेत्रों में व्यापार को प्रोत्साहित कर रहे हैं.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू#delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/uDzZEq7Fye
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
विशेष राष्ट्रीय मिशन चलाकर आदिवासी समुदाय की सिकल सेल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है- राष्ट्रपति मुर्मू
विशेष राष्ट्रीय मिशन चलाकर आदिवासी समुदाय की सिकल सेल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। pic.twitter.com/Ukc7I3XlOc
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2025
“वह दिन दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में एक भारतीय नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा.”- राष्ट्रपति मुर्मू
“वह दिन दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में एक भारतीय नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा.”- अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू #delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #isro #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/3l5WSPNtR6
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
नांगलोई जाट के रोड शो में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, मुस्तफाबाद में जनसभा को करेंगी संबोधित
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी आज नांगलोई जाट के रोड शो में शामिल होंगी और मुस्तफाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।
— Congress (@INCIndia) January 31, 2025
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/NGgQ2sGraH
📺 https://t.co/17P1scygNJ
📺 https://t.co/4uLWRC44PR pic.twitter.com/er8CRsmUa0
31 जनवरी 2025 को दिल्ली में भाजपा नेताओं की जनसभाओं की लिस्ट
31 जनवरी 2025 को दिल्ली में जनसभाओं की सूची !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 31, 2025
दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार pic.twitter.com/272lZVczJs
“मेरी सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
“मेरी सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू#delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/xMNTr7pEHl
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
“मौनी अमावस्या पर हुए हादसे पर मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
“मौनी अमावस्या पर हुई दुर्घटना पर मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू #delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #mahakumbhstampede #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/vOJ4Wu5pCd
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण
President Droupadi Murmu LIVE: बजट से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन#delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #parliament #vistaarnews https://t.co/EFuq1W7VEK
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
सरकार ने आदिवासी समाज के लिए किया काम- राष्ट्रपति मुर्मू
संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ”मेरी सरकार ने आदिवासी समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ शुरू किया है.”
दिल्ली: संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ”मेरी सरकार ने आदिवासी समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ शुरू किया है।” pic.twitter.com/kNVpb93Zwp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025
“सरकार ने ‘एक देश, एक चुनाव’ और वक्फ संशोधन बिल की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
“सरकार ने ‘एक देश, एक चुनाव’ और वक्फ संशोधन बिल की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं.”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू#delhi #budget2025 #onenationoneelection #budgetsession #budget #droupdimurmu #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/Y9h37U7pUb
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
संसद भवन में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
दिल्ली | संसद भवन में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.#delhi #budget2025 #budgetsession #budget #droupdimurmu #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/Q8Ttf3QLum
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
“हम सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं.”- पीएम मोदी
“हम सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं.”- बजट सत्र पर बोले पीएम मोदी #delhi #budget2025 #budgetsession #budget #pmmodi #parliament #vistaarnews pic.twitter.com/6pQRGnbdjK
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2025
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन
Speaking at the start of the Budget Session of Parliament. https://t.co/IC4Sk4Ppub
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2025
आज से बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
#watch | Lok Sabha Speaker Om Birla arrives in Parliament as the Budget session begins today pic.twitter.com/ngz4fLJSDD
— ANI (@ANI) January 31, 2025
आज बजट सत्र शुरू होते ही पीएम मोदी संसद पहुंचे
Delhi | PM Modi arrives in Parliament as the Budget session begins today pic.twitter.com/Iz00rcnw5r
— ANI (@ANI) January 31, 2025
आज महाकुंभ आएगी CM योगी की न्यायिक आयोग की टीम
आज महाकुंभ का 19वां दिन है. अभी तक 27.58 करोड़ श्रद्धालुओं नेे स्नान किया है. वहीं आज मौनी अमावस्या (29 जनवरी)पर हुए भगदड़ हादसे में सरकार ने अब तक 30 मौतों की पुष्टि है. अब भगदड़ की जांच करने के लिए आज CM योगी की न्यायिक आयोग टीम प्रयागराज आएगी. जिसमें रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली 3 सदस्यों की टीम मेला क्षेत्र आएगी. अफसरों से पूछताछ कर आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा.
वाशिंगटन डीसी में हुए हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वाशिंगटन डीसी में हुए दुखद हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
Deeply saddened by loss of lives in the tragic collision in Washington DC.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2025
Our heartfelt condolences to the families of the victims.
We stand in solidarity with the people of the United States. @realDonaldTrump
चुनाव आयोग से मिलेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज ECI द्वारा उन्हें जारी किए गए नोटिस को लेकर चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे.
इस बार केजरीवाल ‘बैकफुट’ पर- राजीव रंजन, JD(U)
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘…चुनाव आयोग ने जो सवाल पूछे हैं उनका जवाब अरविंद केजरीवाल के पास नहीं है… इस बार वे ‘बैकफुट’ पर हैं. मुश्किलों से निपट पाने में उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही है. ऐसे में उनकी शब्दावली बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…’
#watch दिल्ली: JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “…दरअसल भारतीय चुनाव आयोग ने जो सवाल पूछे हैं उनका जवाब अरविंद केजरीवाल के पास नहीं है… इस बार वे ‘बैकफुट’ पर हैं। मुश्किलों से निपट पाने में उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही है। ऐसे में उनकी शब्दावली बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…”… pic.twitter.com/fjVNF07VwK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी हुए निलंबित
सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है जिसमें उन्हें ‘भंडारे’ में भोजन के बर्तन में मिट्टी डालते हुए देखा गया था. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. इसकी जानकारी DCP गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी है.
