Vistaar NEWS

Kolkata: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय उम्र कैद की सजा, 50 हजार का लगा जुर्माना

Sanjay Roy

ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में कोलकाता की सियालदह अदालत ने संजय रॉय को दोषी पाया

LIVE: पिछले साल कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी माना है. केस के दोषी संजय रॉय को सजा सुनाई जाएगी. 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट ने संजय को दोषी करार दिया था. CBI ने संजय के लिए मौत की सजा की मांग की है. कोर्ट संजय को मौत की या उम्रकैद की सजा दे सकता है.

सजा सुनाने से पहले सियालदह कोर्ट में दोषी संजय रॉय का पक्ष जाना गया. जिसमें संजय ने कहा कि उसने कुछ नहीं किया है, उसे फंसाया जा रहा है. अब सियालदह कोर्ट ने संजय को सजा सुनाते हुए उम्र कैद दे दी है. सियालदह कोर्ट ने सोमवार को ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्र कैद के साथ 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

इधर, अमेरिका के प्रेसिडेंट चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. ट्रंप कैपिटल हिल के अंदर शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद वह व्हाइट हाउस जाएंगे.

महाकुंभ मेले का आज आंठवां दिन है. अब तक 8. 6 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. इसी बीच रविवार दोपहर महाकुंभ में भीषण आग लग गई. जिसमें गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए. गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने दावा किया है कि बाहर से अग्नि जैसी चीज आई जिसके बाद आग लगी है. आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्र कैद और 50 हजार का जुर्माना- सियालदह कोर्ट

निधि तिवारी

विपक्षियों को भी महाकुंभ में आना चाहिए और स्नान करना चाहिए- सांसद रवि किशन

निधि तिवारी

ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट सोमवार, 2:45 बजे फैसला सुनाएगी.

निधि तिवारी

हमने जांच में सहयोग किया- CM ममता बनर्जी

सियालदह कोर्ट आज आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सजा सुनाएगी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने जांच में सहयोग किया है…हमने न्याय की मांग की थी, लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था इसलिए इसमें इतना समय लगा लेकिन हम हमेशा चाहते थे कि पीड़िता को न्याय मिले.’

निधि तिवारी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था के साथ आर्थिक समृद्धि, छोटे-बड़े व्यापारियों की हो रही जबरदस्त कमाई

निधि तिवारी

‘शीशमहल’ आम आदमी का खास महल, भाजपा का दिल्ली में AAP के खिलाफ अभियान

निधि तिवारी

देशी लुक में दिखीं नीता अंबानी

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन में आयोजित रिसेप्शन में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

निधि तिवारी

दिल्ली के हालात बद से बदतर- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘…दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही. सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है… द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदा नल का पानी आ रहा है…’

निधि तिवारी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बिहार विधानसभा पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

निधि तिवारी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची की जारी
AAP केे स्टार प्रचारकों की सूची में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की CM आतिशी, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, पंजाब के CM भगवंत मान का नाम शामिल है.

निधि तिवारी

महाकुंभ का महा दृश्य

निधि तिवारी

महाकुंभ में अब तक 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान

उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि आज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अब तक 22.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. वहीं 13 जनवरी से अब तक 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम आस्था की डुबकी लगाई है.

निधि तिवारी

दिल्ली में शीतलहर जारी, मयूर विहार में कोहरे की पतली परत छाई

Exit mobile version