एक तरफ CM योगी महाकुंभ की कमान संभाले हुए हैं, वहीं आज से वह दिल्ली चुनाव में एंट्री मरने जा रहे हैं. दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों का मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म हैं. ऐसे में बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में पूर्वांचलियों को साधने के लिए CM योगी की एंट्री करवा रही है.
गुरुवार, 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. CM योगी दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों को साधने आ रहे हैं. गुरुवार को वह दिल्ली के किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे.
दिल्ली चुनाव के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं. भाजपा के नेता पैसा, चादर और जूते बांटते हैं. लेकिन चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
इधर, आज महाकुंभ का 11वां दिन है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. वहीं इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट से ली. ये तस्वीरें सोशल मैदा पर छाई हुई हैं. जिसमें महाकुंभ के क्षेत्र को दिखाया गया है. इसरो ने महाकुंभ शुरू होने से पहले र बाद की तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें शिवालय पार्क की तस्वीरें भी शामिल है.
अरविंद केजरीवाल यमुना जी में अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगाएंगे? – CM योगी
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई… एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?’
#watch दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई… एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के… pic.twitter.com/0Uo6rH8WK5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
किराड़ी से CM योगी की जनसभा
किराड़ी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री बजरंग शुक्ला के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की विशाल जनसभा। @yogenderchando1#_ी_है_भाजपा https://t.co/GxFalJDcgm
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2025
मुख्यमंत्री आकर जवाब दें- तेजस्वी यादव
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुई गोलीबारी पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘मुख्यमंत्री को आकर जवाब देना चाहिए कि पटना के ठीक पास गोलियां चलीं और गोलियां चलाने वाले लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि सरकार और मुख्यमंत्री किस तरह से अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने हस्ताक्षर से दो खूंखार अपराधियों को जेल से रिहा करवाया है, बाहर आने के बाद अपराधी बेलगाम हो गए हैं…
#watch पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर गोलीबारी की घटना पर कहा, “मुख्यमंत्री को आकर जवाब देना चाहिए कि पटना के ठीक पास गोलियां चलीं और गोलियां चलाने वाले लोग इंटरव्यू दे रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि सरकार और मुख्यमंत्री किस तरह से अपराधियों… pic.twitter.com/5u2I8aF9TM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
गरियाबंद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़
गरियाबंद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ पर ओडिशा DGP वाई.बी. खुरानिया ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ पुलिस, ओडिशा पुलिस और CRPF के द्वारा बहुत अच्छा समन्वय स्थापित करके, योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त अभियान को अंजाम दिया गया… कल मैंने कालाहांडी और नुआपाड़ा का दौरा किया. मैंने वहां नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा की, वहां ऐसे अभियानों को अंजाम देने के लिए पुलिस की जरूरतों पर भी चर्चा की गई.’
#watch भुवनेश्वर: गरियाबंद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ पर ओडिशा DGP वाई.बी. खुरानिया ने कहा, “छत्तीसगढ़ पुलिस, ओडिशा पुलिस और CRPF के द्वारा बहुत अच्छा समन्वय स्थापित करके, योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त अभियान को अंजाम दिया गया… कल मैंने कालाहांडी और नुआपाड़ा का दौरा किया। मैंने… pic.twitter.com/2qClQeCpSZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
गणतंत्र दिवस परेड 2025 की फुल ड्रेस रिहर्सल
#watch दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड 2025 की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
वीडियो कर्तव्य पथ से है। pic.twitter.com/WZyx1VbSyG
76वें गणतंत्र दिवस से पहले कर्तव्य पथ पर फ्लाइंग पास्ट का रिहर्सल
#watch | Delhi: Audiences enthralled with IAF’s fly past, during full dress rehearsal for Republic Day. pic.twitter.com/aZc70y9lMO
— ANI (@ANI) January 23, 2025
अगले 5 साल में बेरोजगारी दूर- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के 2 Crore लोगों के साथ मिलकर बेरोजगारी दूर करेंगे अरविंद केजरीवाल जी 💯
— AAP (@AamAadmiParty) January 23, 2025
👉कोरोना के समय हमने कई प्रयास कर 12 लाख युवाओं के रोजगार का प्रबंध किया
👉 पंजाब में भी हम 48,000 सरकारी नौकरी दे चुके हैं और 3 Lakh Private Jobs का प्रबंध कर दिया है
अगले 5 साल में बेरोजगारी दूर… pic.twitter.com/wacGN9yAmo
‘पराक्रम दिवस कार्यक्रम 2025’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पराक्रम दिवस कार्यक्रम 2025’ के अवसर पर कहा, ‘आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं. इस वर्ष का पराक्रम दिवस नेताजी की जन्मभूमि पर भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. मैं ओडिशा की जनता और सरकार को बधाई देता हूं. कटक में नेताजी के जीवन से जुड़ी एक बहुत बड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें उनके जीवन से जुड़ी कई धरोहरों को एक साथ संजोया गया है…’
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पराक्रम दिवस कार्यक्रम 2025’ के अवसर पर कहा, “आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं। इस वर्ष का पराक्रम दिवस नेताजी की जन्मभूमि पर भव्य तरीके से मनाया जा… pic.twitter.com/CXsu97kdwJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
AAP की प्राथमिकता- 5 सालों में दिल्ली में बेरोजगारी करेंगे खत्म
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा- ‘अगले 5 सालों में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना होगी…मेरी टीम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए योजना तैयार कर रही है…’
#watch | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “In the next 5 years, our top priority will be to eliminate unemployment in Delhi…My team is preparing a plan on how to generate employment opportunities…”
— ANI (@ANI) January 23, 2025
(Video source: AAP) pic.twitter.com/XGCkfRxTaL
पूरे परिवार के साथ महाकुंभ आई अभिनेत्री भाग्यश्री
महाकुंभ मे आई अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है…आज यहां का माहौल काफी अद्भुत है…मैं पूरे परिवार के साथ आई हुं…फिलहाल हम कुंभ गांव में हैं, बहुत अच्छे टेंट हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है, सरकार ने इतने काम किए हैं, शौचालय, यातायात व्यवस्था आदि सुविधाएं मुहैया करवाया गया है.’
#watch प्रयागराज: महाकुंभ 2025 पर अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है…आज यहां का माहौल काफी अद्भुत है…हम पूरे परिवार के साथ आए हैं…फिलहाल हम कुंभ गांव में हैं, बहुत अच्छे टेंट हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है, सरकार ने इतने काम किए… pic.twitter.com/vmBFcm9SXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा, एक्टर राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को पाकिस्तान से मिली धमकी
गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ के पीवीटीजी बैगा परिवारों को आमंत्रित किया गया
बैगा परिवारों के एक सदस्य का कहा- ‘हम बहुत खुश हैं कि हमें निमंत्रण मिला…’
#watch | A member from one of the Baiga families says, ” We are very happy (that we received the invitation)…” pic.twitter.com/FpvVwPRsf0
— ANI (@ANI) January 23, 2025
उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव
भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के लिए मतदान किया.
#watch देहरादून (उत्तराखंड): भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के लिए मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
वीडियो केन्द्रीय विद्यालय, वार्ड क्रमांक 67 से है। pic.twitter.com/CWIkY2ftgq
गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए शाहदरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा, ‘शादरा जिला में आज गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हमारे लगभग 840 लोग मैदान पर तैनात हैं इसके अलावा हमें आउटसाइड फोर्स भी मिले हुए हैं…मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की जा रही है…हमें यमुना जी के अंदर पेट्रोलिंग करने के लिए नावें भी मिली हैं
#watch | Delhi: Security heightened in Shahdara in view of the full dress rehearsal for the Republic Day parade pic.twitter.com/UnU8QZ5aAu
— ANI (@ANI) January 23, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उन्हें लोक कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित और याद किया जाता है. जब बात अपने मूल विश्वासों की आती थी तो वे समझौता नहीं करते थे और हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में योगदान देते थे.’
I pay homage to Balasaheb Thackeray Ji on his birth anniversary. He is widely respected and remembered for his commitment to public welfare and towards Maharashtra’s development. He was uncompromising when it came to his core beliefs and always contributed towards enhancing the…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2025
जलगांव रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई. आयुष प्रसाद, कलेक्टर जलगांव
#update | जलगांव रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई: आयुष प्रसाद, कलेक्टर जलगांव
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
महाकुंभ की अंतरिक्ष वाली तस्वीर
इसरो ने जारी की महाकुंभ टेंट सिटी, प्रयागराज की अंतरिक्ष से खींची गई तस्वीर. यह तस्वीर भारत कि EOS-04 (RISAT-1A) उपग्रह द्वारा लिया गया है.
Maha Kumbh Tent City, Prayagraj, India as viewed by EOS-04 (RISAT-1A) satellite. 🛰️#mahakumbh2025 #isro pic.twitter.com/J9nT6leYIJ
— ISRO InSight (@ISROSight) January 22, 2025
