Delhi Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा और आखिरी हिस्सा जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को झूठा इंसान बताया. इसके साथ ही शाह ने AAP सरकार पर घोटाले के कई आरोप लगाए.
BJP के संकल्प पत्र-3 में क्या?
अमित शाह ने पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करते हुए कहा- हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को हम आर्थिक मदद देंगे. इसके अलावा 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे. साथ ही निर्माण और बेचने का अधिकार दिया जाएगा.
-यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे.
-दिल्ली में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देंगे.
-आयुष्मान योजना का लाभ देंगे.
-युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे.
-13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे.
-दिल्ली की सील दुकानों को छह महीने के अंदर फिर से खुलवाएंगे.
-पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मिलेगा मालिकाना हक देंगे.
-दुकानों को फ्री होल्ड करने का काम किया जाएगा.
-गिग श्रमिकों के लिए 5 लाख दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. इनके बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी.
-श्रमिकों को टूलकिट के लिए 10 हजार की सहायता, पंजीकृत श्रमिकों को लोन और दुर्घटना बीमा.
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी के सुप्रीम कोर्ट ने उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है. भारत काफी समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों (26/11) के मामले का दोषी है.
तहव्वुर को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था. मुंबई हमले में तहव्वुर का नाम आरोपी की लिस्ट में शामिल है. यह ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है. मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर तहव्वुर ने प्लान बनाया था.
शनिवार सुबह महाकुंभ में फिर से आग लग गई है. जिसमें दो गाड़ियां जल गई. आज महाकुंभ का 13वां दिन है. इसी के साथ अब तक 10.80 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. आज सुबह लगी ये आग मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास लगी है. अचानक दो गाड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया- ‘हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लगने की. इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है.
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली चुनाव को लेकर आज दो चुनावी रैलियां करेंगे. यह रैली दिल्ली के राजौरी गार्डन और त्रिनगर में होंगी. इसके बाद आदर्श नगर में शाह रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा वे आज दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा भी जारी करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
दिल्ली चुनाव के लिए अमित शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा और आखिरी भाग जारी किया
विकसित दिल्ली के लिए भाजपा के संकल्प…#bjpkesankalp pic.twitter.com/MQhEh6c2xZ
— BJP (@BJP4India) January 25, 2025
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मिलेगा मालिकाना हक- BJP संकल्प पत्र-3
1700 कॉलोनियों को मिलेगा मालिकाना हक- BJP संकल्प पत्र-3
केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते- अमित शाह
दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है.
शाह का केजरीवाल पर निशाना
HM Shri @AmitShah releases BJP Sankalp Patra for Delhi Assembly Elections in New Delhi.#bjpkesankalp https://t.co/u58npRsQg9
— BJP (@BJP4India) January 25, 2025
AAP के पोस्टर पर आतिशी का चेहरा नहीं
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल महिला विरोधी हैं…इन्होंने शराब घोटाला किया और इनके 15 विधायक भी जेल गए हैं…दिल्ली की जनता किसी ऐसे नेता को नहीं चुनेगी जो जेल के पीछे से सरकार चलाने की सोचे…क्यों राहुल गांधी खुलकर केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोलते हैं?’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “क्यों AAP के पोस्टर पर आतिशी का चेहरा नहीं है? अरविंद केजरीवाल महिला विरोधी हैं… इन्होंने शराब घोटाला किया और इनके 15 विधायक भी जेल गए हैं… दिल्ली की जनता किसी ऐसे नेता को नहीं चुनेगी जो जेल के पीछे से सरकार चलाने की सोचे…… pic.twitter.com/YeD5DWRJLG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
PM मोदी ने राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का किया स्वागत
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंडोनेशिया भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि देश था और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जब हम गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो इंडोनेशिया एक बार फिर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बना है। मैं राष्ट्रपति… pic.twitter.com/YbhomqU0UN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
दिल्ली की हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ प्रबोवो सुबियांतो की मीटिंग
#watch | Prime Minister Narendra Modi and Indonesian President Prabowo Subianto hold delegation-level talks at Hyderabad House, in Delhi.
— ANI (@ANI) January 25, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/GK5fwDfvBB
कल सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड होगी शुरू
नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक DCP (पुलिस उपायुक्त) ढ़ाल सिंह ने कहा, ‘कल सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी जो 12:30 तक चलेगी. हमारी ट्रैफिक की व्यवस्था 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से रहेगी…जिन लोगों को आमंत्रण पत्र दिए गए हैं उन्हें पार्किंग लेवल की पूरी जानकारी दी गई है…दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में आज रात 9 बजे से प्रतिबंध शुरू हो जाएगा…वाणिज्यिक वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा केवल आवश्यक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा…’
#watch दिल्ली: नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक DCP(पुलिस उपायुक्त) ढ़ाल सिंह ने कहा, “कल सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी जो 12:30 तक चलेगी। हमारी ट्रैफिक की व्यवस्था 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से रहेगी… जिन लोगों को आमंत्रण पत्र दिए गए हैं उन्हें पार्किंग लेवल की पूरी जानकारी… pic.twitter.com/zTfuMDI71T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
PM मोदी ने कल NCC कैडेट्स से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय रंगशाला शिविर के कलाकारों, आदिवासी मेहमानों और झांकी कलाकारों से बातचीत की, जो आगामी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगे.
#watch | Delhi: When asked about his definition of success, Prime Minister Narendra Modi says, “Failure should never be accepted. Those who accept failure and take refuge in failure never get success. But those who learn from failure reach heights. And that is why one should… pic.twitter.com/mOKIJCKvUG
— ANI (@ANI) January 25, 2025
भाजपा का दावा, महिला सम्मान के नाम पर केजरीवाल ने जो फॉर्म भरवाए वह कबाड़ी की दुकान से मिले
महिला सम्मान के नाम पर जो 2100 रुपये वाले फॉर्म केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से भरवाए फॉर्म को लेकर भाजपा ने बड़ा दावा किया है. BJP का कहना है कि ‘महिला सम्मान के नाम पर जो 2100 रुपये वाले फॉर्म केजरीवाल ने दिल्ली की माताओं- बहनों से भरवाए थे, आज वो फॉर्म कबाड़ी की दुकान से मिले हैं. दिल्ली की माताओं- बहनों को धोखा देने का काम केजरीवाल ने किया है.’
महिला सम्मान के नाम पर जो 2100 रुपये वाले फॉर्म केजरीवाल ने दिल्ली की माताओं- बहनों से भरवाए थे आज वो फॉर्म कबाड़ी की दुकान से मिले हैं दिल्ली की माताओं- बहनों को धोखा देने का काम केजरीवाल ने किया है-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/VgRvFJ8grF
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 25, 2025
वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
रेड्डी ने कल घोषणा की कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. जिसके बाद आज वह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के आवास गए और उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया.
Delhi: YSRCP Rajya Sabha MP Vijaysai Reddy resigns from Rajya Sabha membership
— ANI (@ANI) January 25, 2025
Reddy announced yesterday that he is retiring from politics.
“I am not joining any political party. My resignation is not to attain any post/position, benefit, or monetary gain. This decision is… https://t.co/GmtKDLMBxS pic.twitter.com/yxVYgAk4gA
विजयसाई रेड्डी राजनीति से संन्यास ले रहे
YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचे. विजयसाई रेड्डी ने कल घोषणा की थी कि वे आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं. मेरा इस्तीफा किसी पद/स्थिति, लाभ या मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के लिए नहीं है. यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत है। मुझ पर कोई दबाव, जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव नहीं है…’
#watch | Delhi: YSRCP Rajya Sabha MP Vijaysai Reddy arrives at the residence of Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar
— ANI (@ANI) January 25, 2025
Reddy had announced yesterday that he would resign from the Rajya Sabha membership today as he is retiring from politics.
“I am not joining… pic.twitter.com/ULO3cuNIXJ
दिल्ली की CM आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
दिल्ली सरकार 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाती है. क्योंकि 26 जनवरी को केंद्र के कार्यक्रम में सीएम और अन्य अधिकारियों को मौजूद रहना होता है. सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को दिल्ली में अलग से परेड का आयोजन नहीं किया जा सकता है.
#watch | Delhi CM Atishi unfurls the national flag during the Delhi government’s Republic Day celebrations at Chhatrasal Stadium
— ANI (@ANI) January 25, 2025
The Delhi government celebrates Republic Day on January 25 as the CM and other officials have to be present at the centre’s programme on January 26. A… pic.twitter.com/5hvUa8OHFn
26/11 हमले का दोषी तहव्वुर के प्रत्यर्पण की मंजूरी
26/11 Mumbai terror attack case | Tahawwur Hussain Rana has been denied a petition of writ of certiorari. The writ had been filed in November 2024 against an earlier order of a lower court that had ruled in favour of his extradition to India.
— ANI (@ANI) January 25, 2025
A writ of certiorari is a legal… pic.twitter.com/2J7fInsgE3
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता मे कहा, ‘मैं दिल्ली की ओर जा रहा था. मैंने एक बाइक पर 2 लोगों को देखा और जैसे ही मैंने गोलीबारी की आवाज़ सुनी, मैंने ड्राइवर से कार तेज़ करने को कहा. बाद में वे भाग गए. यह एक मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने की सुनियोजित साजिश पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकी मिली थी… मैं डरने वाला नहीं हूं…’ इधर, अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा- ‘विष्णु गुप्ता ने अपनी कार पर फायरिंग की शिकायत दी है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’
मेरठ में पुलिस ने इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में किया ढेर
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, ‘पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों की हत्या के मामले में वांछित अपराधी नईम की आज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.’
#watch मेरठ: एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, “पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों की हत्या के मामले में वांछित अपराधी नईम की आज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
(सोर्स- पुलिस मीडिया सेल) pic.twitter.com/S1vZF8OU65
भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया
ट्रेन अंजी खड्ड पुल से भी गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल है. यह चिनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, उससे भी गुजरेगी. ट्रेन को विशेष रूप से कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के अनुसार डिजाइन किया गया है
#watch | Jammu and Kashmir: Indian Railways begins the trial run of the first Vande Bharat train from Shri Mata Vaishno Devi Railway Station Katra to Srinagar
— ANI (@ANI) January 25, 2025
The train will also pass through Anji Khad Bridge which is India’s first cable-stayed rail bridge and Chenab Bridge… pic.twitter.com/09ggZdMBUK
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की वोटों की गिनती शुरू
उत्तराखंड में 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इन नगर निगमों और नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था.
#watch | Dehradun, Uttarakhand: Counting of votes started for 100 municipal bodies including 11 municipal corporations in Uttarakhand.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2025
Voting for these municipal corporations and municipal bodies was held on 23 January. pic.twitter.com/aytVQPd7vY
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु सुबह की ठंड के बीच संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे
#watch | Devotees brave morning chill to take holy dip at Sangam during the ongoing Mahakumbh in Uttar Pradesh’s Prayagraj. pic.twitter.com/M2WxNLC9Ho
— ANI (@ANI) January 25, 2025
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सुबह त्रिवेणी संगम पर हुई आरती
#watch | Uttar Pradesh | Aarti performed at Triveni Sangam during Mahakumbh in Prayagraj this morning pic.twitter.com/IxpUTVyrnj
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दो गाड़ियां आग में झुलसी
प्रयागराज में दो गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.
#watch | Uttar Pradesh: Fire broke out in 2 vehicles in Prayagraj. Several fire tenders at the spot to douse the fire. More details awaited pic.twitter.com/GsZmqphNBr
— ANI (@ANI) January 25, 2025
महाकुंभ में आग पर पाया गया काबू
अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया- ‘हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी. इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. सब लोग सुरक्षित हैं. ये जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है.’
#watch | Prayagraj, UP: Fire Officer Vishal Yadav says, “…Devotees are coming from far-flung areas and have parked their vehicles here. The fire broke out due to extreme heat. Fire engines have reached the spot and the fire has been controlled. The Ertiga car is completely… https://t.co/MCzvzobgIo pic.twitter.com/r4yykFzIWv
— ANI (@ANI) January 25, 2025
