Vistaar NEWS

Delhi Election: अमित शाह से जारी किया संकल्प-पत्र का तीसरा भाग, केजरीवाल पर साधा निशाना, याद दिलाए पुराने वादे

Amit Shah

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

Delhi Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा और आखिरी हिस्सा जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को झूठा इंसान बताया. इसके साथ ही शाह ने AAP सरकार पर घोटाले के कई आरोप लगाए.

BJP के संकल्प पत्र-3 में क्या?

अमित शाह ने पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करते हुए कहा- हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को हम आर्थिक मदद देंगे. इसके अलावा 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे. साथ ही निर्माण और बेचने का अधिकार दिया जाएगा.

-यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे.
-दिल्ली में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज देंगे.
-आयुष्मान योजना का लाभ देंगे.
-युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे.
-13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे.
-दिल्ली की सील दुकानों को छह महीने के अंदर फिर से खुलवाएंगे.
-पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मिलेगा मालिकाना हक देंगे.
-दुकानों को फ्री होल्ड करने का काम किया जाएगा.
-गिग श्रमिकों के लिए 5 लाख दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. इनके बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी.
-श्रमिकों को टूलकिट के लिए 10 हजार की सहायता, पंजीकृत श्रमिकों को लोन और दुर्घटना बीमा.

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी के सुप्रीम कोर्ट ने उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है. भारत काफी समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों (26/11) के मामले का दोषी है.

तहव्वुर को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था. मुंबई हमले में तहव्वुर का नाम आरोपी की लिस्ट में शामिल है. यह ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है. मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर तहव्वुर ने प्लान बनाया था.

शनिवार सुबह महाकुंभ में फिर से आग लग गई है. जिसमें दो गाड़ियां जल गई. आज महाकुंभ का 13वां दिन है. इसी के साथ अब तक 10.80 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. आज सुबह लगी ये आग मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास लगी है. अचानक दो गाड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया- ‘हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लगने की. इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है.

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली चुनाव को लेकर आज दो चुनावी रैलियां करेंगे. यह रैली दिल्ली के राजौरी गार्डन और त्रिनगर में होंगी. इसके बाद आदर्श नगर में शाह रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा वे आज दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा भी जारी करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव के लिए अमित शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा और आखिरी भाग जारी किया

निधि तिवारी

पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मिलेगा मालिकाना हक- BJP संकल्प पत्र-3

निधि तिवारी

1700 कॉलोनियों को मिलेगा मालिकाना हक- BJP संकल्प पत्र-3

निधि तिवारी

केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते- अमित शाह

दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है.

निधि तिवारी

शाह का केजरीवाल पर निशाना

निधि तिवारी

AAP के पोस्टर पर आतिशी का चेहरा नहीं

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल महिला विरोधी हैं…इन्होंने शराब घोटाला किया और इनके 15 विधायक भी जेल गए हैं…दिल्ली की जनता किसी ऐसे नेता को नहीं चुनेगी जो जेल के पीछे से सरकार चलाने की सोचे…क्यों राहुल गांधी खुलकर केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोलते हैं?’

निधि तिवारी

PM मोदी ने राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का किया स्वागत

निधि तिवारी

दिल्ली की हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ प्रबोवो सुबियांतो की मीटिंग

निधि तिवारी

कल सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड होगी शुरू

नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक DCP (पुलिस उपायुक्त) ढ़ाल सिंह ने कहा, ‘कल सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी जो 12:30 तक चलेगी. हमारी ट्रैफिक की व्यवस्था 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से रहेगी…जिन लोगों को आमंत्रण पत्र दिए गए हैं उन्हें पार्किंग लेवल की पूरी जानकारी दी गई है…दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में आज रात 9 बजे से प्रतिबंध शुरू हो जाएगा…वाणिज्यिक वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा केवल आवश्यक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा…’

निधि तिवारी

PM मोदी ने कल NCC कैडेट्स से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय रंगशाला शिविर के कलाकारों, आदिवासी मेहमानों और झांकी कलाकारों से बातचीत की, जो आगामी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगे.

निधि तिवारी

भाजपा का दावा, महिला सम्मान के नाम पर केजरीवाल ने जो फॉर्म भरवाए वह कबाड़ी की दुकान से मिले

महिला सम्मान के नाम पर जो 2100 रुपये वाले फॉर्म केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से भरवाए फॉर्म को लेकर भाजपा ने बड़ा दावा किया है. BJP का कहना है कि ‘महिला सम्मान के नाम पर जो 2100 रुपये वाले फॉर्म केजरीवाल ने दिल्ली की माताओं- बहनों से भरवाए थे, आज वो फॉर्म कबाड़ी की दुकान से मिले हैं. दिल्ली की माताओं- बहनों को धोखा देने का काम केजरीवाल ने किया है.’

निधि तिवारी

वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
रेड्डी ने कल घोषणा की कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. जिसके बाद आज वह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के आवास गए और उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया.

निधि तिवारी

विजयसाई रेड्डी राजनीति से संन्यास ले रहे

YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के आवास पर पहुंचे. विजयसाई रेड्डी ने कल घोषणा की थी कि वे आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं. मेरा इस्तीफा किसी पद/स्थिति, लाभ या मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के लिए नहीं है. यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत है। मुझ पर कोई दबाव, जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव नहीं है…’

निधि तिवारी

दिल्ली की CM आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
दिल्ली सरकार 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाती है. क्योंकि 26 जनवरी को केंद्र के कार्यक्रम में सीएम और अन्य अधिकारियों को मौजूद रहना होता है. सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को दिल्ली में अलग से परेड का आयोजन नहीं किया जा सकता है.

निधि तिवारी

26/11 हमले का दोषी तहव्वुर के प्रत्यर्पण की मंजूरी

निधि तिवारी

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता मे कहा, ‘मैं दिल्ली की ओर जा रहा था. मैंने एक बाइक पर 2 लोगों को देखा और जैसे ही मैंने गोलीबारी की आवाज़ सुनी, मैंने ड्राइवर से कार तेज़ करने को कहा. बाद में वे भाग गए. यह एक मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने की सुनियोजित साजिश पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकी मिली थी… मैं डरने वाला नहीं हूं…’ इधर, अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा- ‘विष्णु गुप्ता ने अपनी कार पर फायरिंग की शिकायत दी है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

मेरठ में पुलिस ने इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में किया ढेर

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, ‘पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों की हत्या के मामले में वांछित अपराधी नईम की आज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.’

निधि तिवारी

भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया

ट्रेन अंजी खड्ड पुल से भी गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल है. यह चिनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, उससे भी गुजरेगी. ट्रेन को विशेष रूप से कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के अनुसार डिजाइन किया गया है

निधि तिवारी

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की वोटों की गिनती शुरू

उत्तराखंड में 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इन नगर निगमों और नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था.

निधि तिवारी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु सुबह की ठंड के बीच संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे

निधि तिवारी

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सुबह त्रिवेणी संगम पर हुई आरती

निधि तिवारी

दो गाड़ियां आग में झुलसी

प्रयागराज में दो गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है.

निधि तिवारी

महाकुंभ में आग पर पाया गया काबू

अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया- ‘हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी. इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. सब लोग सुरक्षित हैं. ये जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है.’

Exit mobile version