Waqf Amendment Bill: वक्फ संसोधन बिल को लेकर आज JPC की मंजूरी मिल गई है. इस बिल में 14 बदलावों के साथ संसद की संयुक्त समिति (JPC) ने मंजूरी दे दी. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि इस फाइनल मीटिंग में सभी 44 संशोधनों पर चर्चा की गई. इनमें NDA सांसद के 14 सुझावों को मंजूरी दे दी गई, वहीं विपक्षी सदस्यों ने भी कुछ प्रस्ताव रखे, लेकिन वोटिंग के दौरान इन्हें नकार दिया गया.
आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने UCC लागू किया है. यह एक ऐतिहासिक कदम है जो आजाद भारत में स्वतंत्रता के बाद समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code-UCC को लागू किया गया है. आज CM पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और उसके नियम को लॉन्च कर दिया है. सीएम के अनुसार, UCC एक ऐसा कानून है जो धर्म, लिंग, जाति या समुदाय के आधार पर भेदभाव को समाप्त करेगा और समाज को एक समान आधार पर जोड़ने का काम करेगा.
क्या है समान नागरिक संहिता (UCC)?
UCC को आप आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि राज्य में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेने, संपत्ति के बंटवारे और अन्य सिविल मामलों के लिए एक समान कानून लागू होगा. इसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों और समुदायों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ की जगह एक समान प्रणाली स्थापित करना है. इसके तहत शादी और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. यानी आप किसी भी धरम या जाति के हों कानून अब सबके लिए एक है.
केंद्रीय गृह मंत्री आज प्रयागराज पहुंचे हैं. सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. वह आज त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे. इसके साथ ही वह यहां साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे. आज महाकुंभ में धर्म संसद बुलाई भी गई है. इसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान किया जाएगा. चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े और हजारों साधु-संत इस फैसले पर मुहर लगाएंगे. सनातन बोर्ड में देशभर के 200 प्रमुख मंदिर शामिल किए गए हैं. अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक मंडल सहित सभी पदाधिकारी चुन लिए गए हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘..दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया…भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है…’
#watch AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को… pic.twitter.com/cyBNSKqrub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
अमित शाह हमारे सनातन धर्म के गौरव- बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, ‘अमित शाह हमारे सनातन धर्म के गौरव हैं. महाकुंभ पर्व हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा अनुष्ठान है…यह सनातन युग का गौरवकाल है…’
#watch प्रयागराज: योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “अमित शाह हमारे सनातन धर्म के गौरव हैं। महाकुंभ पर्व हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा अनुष्ठान है… यह सनातन युग का गौरवकाल है…” pic.twitter.com/X3N9IMVNOK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल आज लॉन्च कर दिया है. UCC पोर्टल लॉन्च करने के बाद सीएम ने कहा, ‘हमने जनता से जो वादा किया था हम वो पूरा कर रहे हैं और आज पूरी तरह से उत्तराखंड देश का पहला राज्य हो गया है जो UCC को लागू कर रहा है. ये गंगोत्री उत्तराखंड से निकल रही है आने वाले समय में सबको लाभ देगी…’
#watch | Dehradun: On UCC (Uniform Civil Code), Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “Minimum age for marriage has been made compulsory in all religions – 21 years for a boy and 18 years for a girl. Second marriage is completely prohibited while the husband or wife is alive.… pic.twitter.com/be8q7i4gXP
— ANI (@ANI) January 27, 2025
गेरुआ वस्त्र धारण कर अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
#watch | #mahakumbh2025 | Union Home Minister Amit Shah takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/TH2MFFgwA5
— ANI (@ANI) January 27, 2025
CM योगी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने साधु-संतों से मुलाकात की
#watch केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे और साधु-संतों से मुलाकात की। pic.twitter.com/TbeRSXoORV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
केजरीवाल ने छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत 15 चुनावी गारंटी जारी की
#watch दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने महिलाओं के लिए 2,100 रुपये और छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत 15 चुनावी गारंटी जारी की। pic.twitter.com/kp9FH0CCDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
अंतरिक्ष से धरती पर महाकुंभ का जगमग नजारा
2025 Maha Kumbh Mela Ganges River pilgrimage from the ISS at night. The largest human gathering in the world is well lit. pic.twitter.com/l9YD6o0Llo
— Don Pettit (@astro_Pettit) January 26, 2025
पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई FIR
राहुल गांधी के ऊपर पश्चिम बंगाल में FIR दर्ज हुई है. यह FIR नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की गई राहुल के पोस्ट को लेकर हुई है. 23 जनवरी को नेताजी को श्रद्धांजलि देने के दौरान राहुल गांधी के जरिए एक विवादित पोस्ट किया गया था. यह FIR दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में दर्ज की गई है.
प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
#watch | Union Home Minister Amit Shah arrives in Prayagraj. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, along with his cabinet ministers, receives him at the airport.
— ANI (@ANI) January 27, 2025
The HM will take a holy dip at #mahakumbh2025 today. pic.twitter.com/pU6Xk9wByc
26 जनवरी को 19 नए संदिग्ध GBS मामले सामने आए. इसके साथ ही सोलापुर से 1 संदिग्ध मौत की सूचना मिली है.
On 26th January, 19 new suspected GBS cases were reported. 1 suspected death has been reported from Solapur. https://t.co/0NGgoPRNj5
— ANI (@ANI) January 27, 2025
पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) से पहली मौत
महाकुंभ में धर्म संसद
27 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है. अखाड़ों के समूह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) ने धर्म संसद में चर्चा के लिए महत्वपूर्ण विषयों की रूपरेखा सामने रखी है. धर्म संसद में विश्व हिंदू परिषद (VHP ) भी भाग लेगा. कहा जा रहा है कि इसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में मंदिर-मस्जिद विवादों के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के रुख को संबोधित करना है. धर्म संसद में किन-किन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आज प्रयागराज के दौरे पर अमित शाह, संगम में करेंगे स्नान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज महाकुंभ में भाग लेंगे. शाह के सात CM योगी भी मौजूद होंगे. इस दुआरण वह संगम में स्नान करेंगे.
आज वक्फ JPC की बैठक
आज वक्फ जेपीसी की बैठक से पहले एनडीए नेताओं ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू के आवास पर मुलाकात की. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘मैं महाकुंभ से आया हूं और आज जेपीसी की बैठक में जा रहा हूं.’
दिल्ली चुनाव के बीच आज रोहिणी विधानसभा में AAP नेता राघव चड्ढा रोड शो करेंगे
सांसद @raghav_chadha जी आज रोहिणी विधानसभा में करेंगे Road Show🙌 pic.twitter.com/2odNpk88T9
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
