Supreme Court: आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. SC ने ताहिर हुसैन को 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. SC ने पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. ताहिर इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM से मुस्तफाबाद सीट से कैंडिडेट हैं. ताहिर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, ‘चुनाव में 4 दिन बचे हैं, उसे चुनाव प्रचार के लिए जल्द अंतरिम जमानत दी जाए.’ बता दें. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है. 8 फरवरी को रिजल्ट आएंग.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यह आखिरी सप्ताह है. इस बीच सभी पार्टी चुनाव साधने में जुटी हुई है. इन अंतिम दिनों में प्रचार के लिए बड़े नेता, बड़े सितारे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आज से दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की तीन दिन में तीन रैलियों का कार्यक्रम कांग्रेस ने बनाया था, लेकिन इनमें से किसी भी जनसभा को संबोधित करने वह नहीं पहुंचे थे.
केजरीवाल की आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां होनी हैं. वहीं, दिल्ली में बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियों का कार्यक्रम है और और पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में होंगे. अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. गृह मंत्री शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
AAP ने दिल्ली में 10 साल से जो स्थिति बनाई उसका भुक्तभोगी सबको होना पड़ा रहा- सीएम मुख्यमंत्री योगी
मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आ रहा था, यमुना जी जो कभी भारत की पौराणिक नदी के रूप में हम सबकी आस्था की प्रतीक थी उसमें से बदबू आ रही थी. उस पवन यमुना नदी से सीवर जैसी बदबू आ रही थी…दिल्ली के अंदर AAP की सरकार की पाप की भुक्तभोगी हमारे मथुरा, वृंदावन और आगरावासियों तथा वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को होना पड़ रहा है…AAP ने दिल्ली में जो 10 साल से जो स्थिति बनाई है आज उसका भुक्तभोगी हम सबको होना पड़ा रहा है..”
#watch दिल्ली: मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आ रहा था, यमुना जी जो कभी भारत की पौराणिक नदी के रूप में हम सबकी आस्था की प्रतीक थी उसमें से बदबू आ रही थी। उस पवन यमुना नदी से… pic.twitter.com/gykEjbgKSd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया- JD(U) नेता के.सी. त्यागी
#watch Delhi: On the statement of Congress President Mallikarjun Kharge, JD(U) leader KC Tyagi says, “The statement given by Mallikarjun Kharge in this regard is going to hurt the sentiments of crores of people… Mallikarjun Kharge has no right to play with the faith of the… pic.twitter.com/ntfFmGhcAB
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मौनी अमावस्या पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं. सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज तैयार है. सरकार और प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त होकर काम कर रहे हैं. आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वागत है…’
#watch | Lucknow | On a large number of pilgrims expected to visit Mahakumbh on Mauni Amawasya tomorrow, UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, “The preparations are well done. Prayagraj, the government and the Administration are also ready to welcome the pilgrims. I urge all… pic.twitter.com/6hA7nyP7JA
— ANI (@ANI) January 28, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों को करेंगी संबोधित
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होकर 13 फरवरी को समाप्त होगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होकर 13 फरवरी को समाप्त होगा। सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा। pic.twitter.com/k9WR1zxyzO
ओडिशा के लोगों को PM मोदी मृने दी बधाई
मुझे बताया गया है कि ये ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है. पहले की मुकाबले 5-6 गुणा ज्यादा निवेशक इस बिजनेस समिट में हिस्सा ले रहे हैं. मैं इसके लिए ओडिशा सरकार और ओडिशा के लोगों को बहुत बधाई देता हूं.
#watch मुझे बताया गया है कि ये ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है। पहले की मुकाबले 5-6 गुणा ज्यादा निवेशक इस बिजनेस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। मैं इसके लिए ओडिशा सरकार और ओडिशा के लोगों को बहुत बधाई देता हूं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
: PM मोदी https://t.co/c3ymBTipak pic.twitter.com/nTpA9xPAcw
PM मोदी ने अमीरों के करोड़ों के लोन माफ किए
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, अमीरों के करोड़ों के लोन माफ़ करने की जगह देश के किसानों और मिडिल क्लास के लोन माफ़ किए जाएँ, मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ भी कम किया जाए। https://t.co/EQ7rHyd5O9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2025
अपनी कमजोरियों को दूसरों पर डालना अरविंद केजरीवाल की पुरानी आदत- अनिल विज
#watch अंबाला: अरविंद केजरीवाल के बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “अपनी कमजोरियों को दूसरों पर डालना अरविंद केजरीवाल की पुरानी आदत है। उन्होंने 10 साल दिल्ली में शासन किया, यमुना की सफाई क्यों नहीं की?…अब दिल्ली की गंदगी हरियाणा साफ नहीं करेगा…वो अरविंद… pic.twitter.com/TJ5f7um5B3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी ने लोगों से की बातचीत
दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से बातचीत की.
#watch | Delhi: After offering prayers at Valmiki Temple, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi interacts with people in the New Delhi Constituency area#delhielections2025 pic.twitter.com/FC3v4inUFS
— ANI (@ANI) January 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी PM के सात मौजूद रहे.
#watch भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे।
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/TXqAiERLyk
आज दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi आज दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— Congress (@INCIndia) January 28, 2025
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/NGgQ2sGraH
📺 https://t.co/17P1scygNJ
📺 https://t.co/4uLWRC44PR pic.twitter.com/94HjCLhb6L
दिल्ली चुनाव में आज राहुल गांधी की वापसी- पटपड़गंज और ओखला में करेंगे रैली
PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन
#watch भुवनेश्वर(ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
(वीडियो आयोजन स्थल के बाहर से हैं) pic.twitter.com/7G2BzgAnBt
बागपत में 5 लोगों की मौत
DM अस्मिता लाल ने बताया, ” घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. 5 लोगों की मृत्यु हुई है.”
#watch बागपत: DM अस्मिता लाल ने बताया, ” घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया। 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। 5 लोगों की मृत्यु हुई है।” https://t.co/jjYnNfuvhh pic.twitter.com/UfXBGJ4Aao
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
आज CM योगी का दिल्ली में तीन जगहों पर जनसभा
28 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath , राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP की दिल्ली में जनसभाओं की सूची !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 28, 2025
दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार pic.twitter.com/LT8KMFikPH
यूपी के बड़ौत में जैन निर्वाण मोहत्सव के दौरान मंच टूटने से कई लोग घायल
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, ‘अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया.’
#watch | Uttar Pradesh: Arpit Vijayvargiya, SP Baghpat says, “Watchtower collapsed during the ‘Laddu Mahotsav’ program of the Jain community in Baraut. About 20-25 people were injured. 2-3 people are seriously injured, who are undergoing treatment…” https://t.co/2Gix8vk7AH pic.twitter.com/CVEXMtYGPz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2025
सपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी आप के लिए करेगी प्रचार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे. कैराना सांसद इकरा हसन समेत कई सपा सांसद भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
#delhielection2025 | Samajwadi Party (SP) to campaign for Aam Aadmi Party (AAP) in Delhi. SP chief Akhilesh Yadav to hold a roadshow with Arvind Kejriwal in the Rithala assembly on January 30. Many SP MPs including Kairana MP Iqra Hasan will also campaign for AAP candidates: AAP
— ANI (@ANI) January 28, 2025
त्रिवेणी संगम पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
#watch | Prayagraj | Devotees continue to arrive at Triveni Sangam to participate in the world’s biggest religious congregation, #mahakumbh2025 pic.twitter.com/Xlp779qipo
— ANI (@ANI) January 28, 2025
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कल चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत
#watch | Burari building collapse incident | Delhi | A person whose relatives are being rescued, says, “…I received information that around 8 people are admitted to the hospital. When I went to the hospital, I could not find my brother, so I came here. I have been here since… pic.twitter.com/GA2WmVohiJ
— ANI (@ANI) January 28, 2025
कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रयागराज पहुंचे
अमेरिका के रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और उसके सिंगर क्रिस मार्टिन सोमवार शाम महाकुंभ पहुंचे. वह अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ आए. क्रिस और डकोटा को एक कार में बैठे देखा गया. दोनों ने भगवा रंग के कपडे धारण किए हुए थे.
#watch | Uttar Pradesh | Co-founder of the rock band Coldplay & singer Chris Martin at Prayagraj #mahakumbhmela2025 pic.twitter.com/D7jjT0yf8n
— ANI (@ANI) January 27, 2025
