Vistaar NEWS

Supreme Court ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दी 6 दिन की कस्टडी पैरोल

Tahir Hussain

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई

Supreme Court: आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. SC ने ताहिर हुसैन को 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. SC ने पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. ताहिर इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM से मुस्तफाबाद सीट से कैंडिडेट हैं. ताहिर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, ‘चुनाव में 4 दिन बचे हैं, उसे चुनाव प्रचार के लिए जल्द अंतरिम जमानत दी जाए.’ बता दें. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है. 8 फरवरी को रिजल्ट आएंग.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यह आखिरी सप्ताह है. इस बीच सभी पार्टी चुनाव साधने में जुटी हुई है. इन अंतिम दिनों में प्रचार के लिए बड़े नेता, बड़े सितारे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आज से दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की तीन दिन में तीन रैलियों का कार्यक्रम कांग्रेस ने बनाया था, लेकिन इनमें से किसी भी जनसभा को संबोधित करने वह नहीं पहुंचे थे.

केजरीवाल की आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां होनी हैं. वहीं, दिल्ली में बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियों का कार्यक्रम है और और पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में होंगे. अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. गृह मंत्री शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

AAP ने दिल्ली में 10 साल से जो स्थिति बनाई उसका भुक्तभोगी सबको होना पड़ा रहा- सीएम मुख्यमंत्री योगी

मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आ रहा था, यमुना जी जो कभी भारत की पौराणिक नदी के रूप में हम सबकी आस्था की प्रतीक थी उसमें से बदबू आ रही थी. उस पवन यमुना नदी से सीवर जैसी बदबू आ रही थी…दिल्ली के अंदर AAP की सरकार की पाप की भुक्तभोगी हमारे मथुरा, वृंदावन और आगरावासियों तथा वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को होना पड़ रहा है…AAP ने दिल्ली में जो 10 साल से जो स्थिति बनाई है आज उसका भुक्तभोगी हम सबको होना पड़ा रहा है..”

निधि तिवारी

मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया- JD(U) नेता के.सी. त्यागी

निधि तिवारी

मौनी अमावस्या पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं. सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज तैयार है. सरकार और प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त होकर काम कर रहे हैं. आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वागत है…’

निधि तिवारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों को करेंगी संबोधित

संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी 2025 को शुरू होकर 13 फरवरी को समाप्त होगा. सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च 2025 को शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.

निधि तिवारी

ओडिशा के लोगों को PM मोदी मृने दी बधाई

मुझे बताया गया है कि ये ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है. पहले की मुकाबले 5-6 गुणा ज्यादा निवेशक इस बिजनेस समिट में हिस्सा ले रहे हैं. मैं इसके लिए ओडिशा सरकार और ओडिशा के लोगों को बहुत बधाई देता हूं.

निधि तिवारी

PM मोदी ने अमीरों के करोड़ों के लोन माफ किए

निधि तिवारी

अपनी कमजोरियों को दूसरों पर डालना अरविंद केजरीवाल की पुरानी आदत- अनिल विज

निधि तिवारी

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी ने लोगों से की बातचीत

दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से बातचीत की.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी PM के सात मौजूद रहे.

निधि तिवारी

आज दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव में आज राहुल गांधी की वापसी- पटपड़गंज और ओखला में करेंगे रैली

निधि तिवारी

PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन

निधि तिवारी

बागपत में 5 लोगों की मौत

DM अस्मिता लाल ने बताया, ” घटना में लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. 5 लोगों की मृत्यु हुई है.”

निधि तिवारी

आज CM योगी का दिल्ली में तीन जगहों पर जनसभा


निधि तिवारी

यूपी के बड़ौत में जैन निर्वाण मोहत्सव के दौरान मंच टूटने से कई लोग घायल

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, ‘अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया.’

निधि तिवारी

सपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी आप के लिए करेगी प्रचार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे. कैराना सांसद इकरा हसन समेत कई सपा सांसद भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

निधि तिवारी

त्रिवेणी संगम पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

निधि तिवारी

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कल चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत

निधि तिवारी

कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रयागराज पहुंचे

अमेरिका के रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और उसके सिंगर क्रिस मार्टिन सोमवार शाम महाकुंभ पहुंचे. वह अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ आए. क्रिस और डकोटा को एक कार में बैठे देखा गया. दोनों ने भगवा रंग के कपडे धारण किए हुए थे.

Exit mobile version