Maha Kumbh 2025: दिल्ली चुनाव के बीच आप और अन्य पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. अब कांग्रेस भी इसमें शामिल हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अजय माकन ने आप और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. अजय माकन ने आरोप लगते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘आज मैं सबके सामने ‘AAP के पाप’ की पहली कड़ी रखना चाहता हूं.’
इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ के क्षेत्र में कमियों का ब्योरा देते हुए कहा- दिल्ली में एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी, ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें. उस जमाने में केजरीवाल CAG रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पर आरोप लगाते थे. इस वक्त CAG की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं, जिसमें केजरीवाल सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. लेकिन अब वो रिपोर्ट सामने नहीं आ रहीं. ऐसे में हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट में हेल्थ से जुड़े मामले में 382 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ है.
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के संगम में डुबकी लगाएंगे. संगम स्नान से पहले CM योगी महाकुंभ में कैबिनेट की मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग के लिए योगी कैबिनेट के सभी मंत्री मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे. बता दें कि आज महाकुंभ का 10वां दिन है. अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
MSP समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुनवाई होगी. पंजाब सरकार की तरफ से उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
CM योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम डुबकी के बाद की पूजा.
#watch | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with Deputy CMs Keshav Prasad Maurya, Brajesh Pathak and other cabinet ministers take a holy dip in Triveni Sangam during the ongoing #mahakumbh in Prayagraj. pic.twitter.com/vvQjbJYkBZ
— ANI (@ANI) January 22, 2025
प्रयागराज काशी-विशेष
★SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति.
★गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी(प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर)पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.
★वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा.
★प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा.
★वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा.
★चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य.
★प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति.
★प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी.
UP कैबिनेट स्वीकृत महत्वपूर्ण प्रस्ताव
★स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना हेतु 166 बेडेड राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तातंरण किये जाने व जनपद बलरामपुर में स्थापित किये जा रहे KGMU के सेटेलाइट सेंटर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
●औद्योगिक विकास विभाग: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु योजनांतर्गत अंतिम बिड अभिलेख के सम्बंध में प्रस्ताव स्वीकृत.
★उप्र औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की आद्योगिक इकाइयों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायतें अनुमन्य कराए जाने विषयक शासनादेश,मुख्य सचिव द्वारा अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति(HLEC) बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्रस्ताव को मंजूरी.
★फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट(FDI) एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश हेतु प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्राविधान के अंतर्गत मेसर्स अशोक लीलैंड लिमिटेड को आवंटित भूमि हेतु यूपीसीडा को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति के सम्बंध में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की संस्तुति/निर्णय को अनुमोदन प्राप्त किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी.
★उत्तरप्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी.
UP कैबिनेट स्वीकृत महत्वपूर्ण प्रस्ताव
●गृह विभाग: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.
●नगर विकास विभाग: प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम,व आगरा नगर निगम हेतु म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी.
●व्यवसायिक शिक्षा,कौशल विकास विभाग: टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड(TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का उन्नयन, व 5 सेंटर फॉर इनोवेशन,इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग(CIIIT) की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.
●चिकित्सा शिक्षा विभाग: प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस,बागपत, व कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग के अंतर्गत PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज सन्चालित किये जाने हेतु सफल निविदादाता का चयन किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं. महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है. हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई… महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं. अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है…’
#watch प्रयागराज: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज… pic.twitter.com/2ixi3Eacyz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘… केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है… तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे…’
#watch प्रयागराज: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “.. केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है… तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे… ” pic.twitter.com/18qTgPAUX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
CAG रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में पिछले 10 साल में केवल तीन अस्पताल बनकर तैयार हुए. इनमें एक का एक्सटेंशन है और इनकी शुरुआत कांग्रेस के समय हुई थी- कांग्रेस
CAG रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में पिछले 10 साल में केवल तीन अस्पताल बनकर तैयार हुए। इनमें एक का एक्सटेंशन है और इनकी शुरुआत कांग्रेस के समय हुई थी।
— Congress (@INCIndia) January 22, 2025
लेकिन इन हॉस्पिटल को बनने में समय तो ज्यादा लगा ही, बल्कि जितने का टेंडर था, उससे ज्यादा पैसा खर्च हुए।
• इंदिरा गांधी अस्पताल… pic.twitter.com/esgtNbM9rA
सबके सामने ‘AAP के पाप’ की पहली कड़ी- अजय माकन
आज मैं सबके सामने ‘AAP के पाप’ की पहली कड़ी रखना चाहता हूं।
— Congress (@INCIndia) January 22, 2025
दिल्ली में एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी, ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें।
उस जमाने में केजरीवाल CAG रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पर आरोप लगाते थे।
इस वक्त CAG की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं,… pic.twitter.com/SRaEtlgJW3
महाकुंभ में योगी कैबिनट की बैठक राजनीति है- अखिलेश यादव
प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘महाकुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं. कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है… हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी.’
#watch लखनऊ: प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है… हम में से बहुत से लोग हैं जो… pic.twitter.com/iBxTH82ehi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
कर्नाटक में बड़ा सड़क एक्सीडेंट
आज सुबह करवार में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
#watch | Karnataka: 11 died and 10 injured in Karwar after a truck carrying them met with an accident in the early morning today; injured are undergoing treatment at a hospital
— ANI (@ANI) January 22, 2025
(Visuals from the hospital) pic.twitter.com/KR5giYRP6K
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
BJP ने किया पंजाबियों और सिख समाज का अपमान- अरविंद केजरीवाल
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के दिल्ली में पंजाबी गाड़ियों को लेकर दिए गए बयान पर अरविंद केजरिवाल ने BJP को घेरा. उन्होंने कहा- ‘पंजाबी गणतंत्र दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं? क्या प्रवेश वर्मा पंजाबियों को आतंकवादी और देशद्रोही बता रहे हैं? अमित शाह और बीजेपी को इसके लिए सभी पंजाबियों और सिखों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
BJP ने किया पंजाबियों और सिख समाज का अपमान‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2025
👉 बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाबी गणतंत्र दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं
👉 क्या प्रवेश वर्मा पंजाबियों को आतंकवादी और देशद्रोही बता रहे हैं?
अमित शाह और बीजेपी को इसके लिए सभी पंजाबियों और सिखों से माफ़ी माँगनी… pic.twitter.com/6AW9kF6cL4
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
#watch अयोध्या (यूपी): प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/q8jVfuBfPP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- ‘आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक है. इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे…आज उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का दिन है.’
#watch प्रयागराज: महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक है। इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे…प्रदेश का विकास, प्रदेश के युवा को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त करना, इन… https://t.co/7rsTQdjNFt pic.twitter.com/zBLl0CxXdy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
23 जनवरी को होगी गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल
IMD के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है और कोहरे का पूर्वानुमान है
#watch | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per the IMD, the minimum temperature for today is 11°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/YzJcPsi5cj
इस्कॉन ने किया स्टेट ऑफ द आर्ट मेगा किचन का उद्घाटन
इस्कॉन ने महाकुंभ के दौरान हर दिन एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए स्टेट- ऑफ-द-आर्ट मेगा किचन का उद्घाटन किया है. पूरे महाकुंभ के दौरान 20 निर्दिष्ट स्थानों पर भोजन तैयार करके वितरित किया जाता है.
#watch | #mahakumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: ISKCON unveils state-of-the-art mega kitchen during the Maha Kumbh to serve over one lakh devotees every day. The food is prepared and distributed across 20 designated locations throughout the Mahakumbh pic.twitter.com/mLfyHpTL1m
— ANI (@ANI) January 22, 2025
