Vistaar NEWS

Delhi Election: भाजपा के संकल्प पत्र-2 पर केजरीवाल का हमला, बोले- मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज बंद कर बजट बिगाड़ेगी BJP

Arvind Kejriwal

Delhi Election: मंगलवार को BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के दूसरे भाग में दिल्ली के युवाओं, छात्रों, आर्थिक रूप से गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति को जोड़ा है. इसके साथ ही ऑटो-टैक्सी चालकों, रेहड़ी पटरी लगाकर आजीविका कमाने वालों और घरेलू सहायकों के लिए कई घोषणाएं की हैं. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधा है.

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ‘BJP द्वारा जारी किए गए दो संकल्प पत्रों में भाजपा ने कबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे.’

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया. अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है.

कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अब इस फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है.

महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक की खंडपीठ में याचिका दायर की है. मामले को दायर करने की अनुमति दे दी गई है.

आज महाकुंभ का 9वां दिन है. इसी के साथ अब तक महाकुंभ में 8.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. आज उद्योगपति गौतम अदाणी महाकुंभ में आएंगे. वह सुबह 10:30 से 11:30 बजे इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे. इसके बाद 11:30 से 12:20 बजे तक VIP बोट पर रहेंगे. इसके बाद 12:25 से 12:45 तक बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे सैफ अली खान

निधि तिवारी

महाकुंभ में शामिल होने के बाद प्रयागराज से रवाना हुए गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी

निधि तिवारी

बीजेपी ने अपने खतरनाक मंसूबे जनता को बताए- अरविंद केजरीवाल

निधि तिवारी

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की

निधि तिवारी

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया. अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है.

निधि तिवारी

रामायण की अपनी टिप्पणी पर केजरीवाल की सफाई

रामायण को लेकर अपनी टिप्पणी पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कल मैंने कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था और माता सीता उस हिरण को चाहती थीं. वे कह रहे हैं कि रावण हिरण बनकर नहीं आया था, बल्कि राक्षस मारीच आया था. पूरी भाजपा मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है और पूछ रही है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया. वे रावण से बहुत प्यार करते हैं…’

निधि तिवारी

अमित शाह बोले- अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा- ‘नक्सलवाद पर एक और जोरदार झटका… हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की. ​​सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है.’

निधि तिवारी

5 फरवरी को PM मोदी जा सकते हैं महाकुंभ

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना इलाके में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में 4 बदमाशों को मार गिराया

निधि तिवारी

पनामा के राष्ट्रपति ने कहा- ‘पनामा नहर पनामा के नियंत्रण में है और यहीं से कंट्रोल होगा.’

निधि तिवारी

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर आज 15.97 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

निधि तिवारी

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा एलन मस्क का अलग अंदाज

निधि तिवारी

डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘मैं कानूनी आप्रवासन से सहमत हूं. मुझे यह पसंद है, हमें लोगों की जरूरत है और मैं इससे बिल्कुल सहमत हूं. हमें इसकी जरूरत है क्योंकि टैरिफ से बचने के लिए हमारे पास बहुत सारी कंपनियां आने वाली हैं.’

निधि तिवारी

महाकुंभ में 8.81 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई- उत्तर प्रदेश सरकार

महाकुंभ का 9वें दिन यानी आज 15.97 लाख से अधिक श्रद्धालु ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा ली है.

Exit mobile version