Vistaar NEWS

महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद, सीएम योगी ने हादसे की न्यायिक जांच के दिए आदेश

Geeta Bhakti Amrit Mahotsav, CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- सोशल मीडिया)

Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या के मौके पर कुंभ में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे. इस मौके पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के साधु-संतों को भी पहुंचना था. इस स्नान से पहले ही मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे बैरिकेड टूटने से संगम तट क्षेत्र पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए. भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद और संतों ने अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था. बाद में हालात सामान्य होने के बाद शंकराचार्य और अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान में शामिल हुए.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. 3 सदस्यीय कमेटी हादसे की जांच करेगी. सीएम योगी ने हादसे में जान गंवाने वाले 30 लोगों के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त की. उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा भी की.

महाकुंभ में भगदड़

मौनी अमावस्या के मौके पर संगम के तट पर स्न्नान से पहले मंगलवार रात करीब 1.30 बजे संगम तट पर सेक्टर 4 में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए.

शंकाराचार्यों ने एक साथ लगाई डुबकी

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

संगम तट पर स्नान करने जा रहे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

पहले नागा साधुओं ने रद्द कर दिया था अमृत स्नान

भगदड़ के बाद संगम में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पहले अखाड़ों का स्नान सुबह 5 बजे से शुरू होना था, लेकिन भगदड़ के कारण इसे रद्द करने की घोषणा की गई. बाद में जब हालात सामान्य हुए तो अखाड़ों ने स्नान का ऐलान कर दिया. करीब 10 घंटे बाद तट पर साधु-संतों ने अमृत स्नान किया.

ये भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर पहले भी संगम तट पर मची थी भगदड़, कुंभ मेले में चली गई थी 800 लोगों की जान, जानें कुंभ में हादसों का इतिहास

सनातन धर्म में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान का बहुत महत्व है. अब मौनी अमावस्या के बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर अगला अमृत स्नान होगा. इस मौके पर फिर सभी अखाड़ों के साधु-संत संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचेंगे.

रुचि तिवारी

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर कुंभ में अमृत स्नान पर बोले आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज

कहा- हमारे कारण जनसामान्य को कष्ट न हो इसलिए हमने प्रातः काल अपना स्नान स्थगित कर दिया था.

रुचि तिवारी

Maha Kumbh 2025 Live: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा- देश के तीनों शंकराचार्य आज यहां पवित्र स्नान करने जा रहे हैं.

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede Live Update: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने हादसे पर जताया दुख

महाकुंभ भगदड़ हादसे पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने जताया दुख

कहा- महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है

रुचि तिवारी

Maha Kumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

त्रिवेणी संगम पंहुच रहे संत

रुचि तिवारी

CG Deputy CM Arun Sao on Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव

कहा- ‘हालात सामान्य हो रहे हैं और लोग बड़ी श्रद्धा के साथ स्नान के लिए जा रहे हैं’

रुचि तिवारी

Maha Kumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

त्रिवेणी संगम पंहुच रहे संत

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede Live Update: ‘संगम तट क्षेत्र पर कोई भगदड़ नहीं हुई’

कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा- ‘कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए.’

रुचि तिवारी

PM Modi on Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख

उन्होंने कहा- ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede Live Updates: महाकुंभ में मची भगदड़ में अब तक क्या-क्या हुआ?

रुचि तिवारी

Maha Kumbh 2025 Live Updates: संगम पर भारी सुरक्षा बल तैनात

अखाड़ों और संतों के स्नान से पहले त्रिवेणी संगम पर तैनात किया गया भारी सुरक्षा बल

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Live Update: MP के CM डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालओं से की अपील

उन्होंने कहा- ‘मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें.’

रुचि तिवारी

Maha Kumbh 2025 LIVE Updates: अमृत स्नान के लिए निकलने लगे अखाड़े

संगम तट पर सामान्य हुए हालात

मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ अमृत स्नान के लिए निकलने लगे अखाड़े

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: अब स्न्नान करेंगे सारे संत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने कहा- ‘जब भीड़ कम हो जाएगी, तो हम पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे.’

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Trains Not Cancelled: महाकुंभ के लिए रद्द नहीं हुईं स्पेशल ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी

रुचि तिवारी

Rahul Gandhi on Maha kumbh Stampede: राहुल गांधी ने की व्यवस्था में सुधार की मांग

महाकुंभ भगदड़ को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया पोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की व्यवस्था में सुधार की मांग

कहा- ‘प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें.’

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: CM योगी ने कहा- ‘स्थिति नियंत्रण में’

प्रयागराज में भगदड़ के बाद हालात को लेकर CM योगी ने कहा- ‘प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ.’

रुचि तिवारी

Maha kumbh Stampede: PM मोदी ने राहत-बचाव कार्य को लेकर अब तक 4 बार की CM योगी से बात

महाकुंभ भगदड़ को लेकर PM मोदी ने अब तक चार बार की उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से बात

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे पर जताया दुख

अखिलेश यादव ने कहा- ‘प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से श्रद्धालुओं के हताहत होने की सूचना, हृदयविदारक’

रुचि तिवारी

Maha kumbh Stampede: CM योगी ने श्रद्धालुओं से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की

UP के CM योगी ने कहा- संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है

किसी अफवाह पर ध्यान न दें

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: संगम तट पर रोकी गई श्रद्धालुओं की एंट्री

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: भगदड़ को लेकर CM योगी ने की बड़ी बैठक

DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख गृह सचिव बैठक में रहे मौजूद

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

रुचि तिवारी

Maha Kumbh Stampede LIVE Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज आने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें रद्द

Exit mobile version