Vistaar NEWS

बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा महागठंबधन, सीएम फेस पर नहीं बन पाई बात

mahagathbandhan meeting

बिहार में महागठबंधन की बैठक

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर पटना में रविवार को महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक हुई. इस तीसरी बैठक में यह तय हुआ कि महागठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बैठक के बाद आरजेडी के सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि प्रदेश की सभी 243 सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़कर एनडीए को शिकस्त देगा. चुनाव चिह्न अलग-अलग हो सकता है, लेकिन आखिर में पूरा गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा.

मनोज झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम क्या होंगे, इसके बारे में जनता को पहले से ही मालूम है. पूरा महागठबंधन एकजुट है और तालमेल में कमी नहीं है. जातीय जनगणना को लेकर जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो मनोज झा ने कहा जातीय जनगणना वर्तमान का मुद्दा है और पूरा महागठबंधन अलर्ट मोड में है.

जातीय जनगणना पर क्या बोले मनोज झा?

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देखना है कि आंकड़ों से क्या सामाजिक और आर्थिक योजनाएं बनेंगी? या फिर इसे केवल ड्रॉइंग रूम में सजाया जाएगा. राजद सांसद ने कहा, “आरक्षण का दायरा बढ़े और गरीब परिवारों के लिए योजनाएं बनें. निजी क्षेत्र में भी समान अवसर मिले. सरकार को अब संसद और विधानसभाओं सीटों के आरक्षण पर भी विचार करना होगा.”

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीएम फेस पर बात नहीं बनी है और ना ही इस बात पर सहमति बनी है कि कौन सी पार्टी किस सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगा.

मजदूरों की हड़ताल का समर्थन करेंगे- तेजस्वी

वहीं बैठक से बाहर आने पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम लोग 20 मई को मजदूर की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे. पूरे जिले में इंडिया गठबंधन के लोग मजदूर के साथ सड़क पर उतरेंगे’. जबकि मुकेश सहनी ने कहा कि 8 तारीख को एक अहम बैठक होगी. इसके अलावा 18 तारीख को सभी जिलाध्यक्ष और संगठन प्रभारियों के साथ मिलकर ब्लॉक और पंचायत स्तर पर समन्वय समितियां बनाई जाएगी और जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ‘वाटर स्ट्राइक’, बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी से बैठक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया. इंडी गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा. गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं.

Exit mobile version