Vistaar NEWS

Gadchiroli Naxali Encounter: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

naxal_encounter

नक्सली मुठभेड़

Gadchiroli Naxali Encounter: देश के अलग-अलग राज्यों में ‘लाल आतंक’ अब अंतिम सांस ले रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों ने मौके से एक AK-47 समेत अन्य हथियार और नक्सल सामाग्री बरामद की है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

गढ़चिरौली में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर C-60 कमांडो की टीम एटापल्ली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की.

4 नक्सली ढेर

इससे पहले अगस्त महीने में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिलने के बाद गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने ऑपरेशन शुरू किया था. कोपरशी गांव के पास जंगल में तलाशी के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और चार नक्सलियों को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार नक्सलियों का Audio मैसेज आया सामने, वायरल लेटर की पुष्टि कर लगाई शांति की गुहार

नारायणपुर में 12 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़ सरेंडर कर रहे हैं. एक बार फिर नारायणपुर जिले में 18 लाख के 12 इनामी नक्सलियों ने ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ सरेंडर कर दिया है. मुख्यधारा में लौटने वाले सभी नक्सलियों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसे लेकर नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने कहा मार्च 2026 के अल्टीमेटम से नक्सलियों में खौफ है.

Exit mobile version