Vistaar NEWS

Maratha Reservation: मराठा आरक्षण देने के लिए राजी हुई महाराष्ट्र सरकार, मनोज जरांगे बोले- हमारी जीत हुई

Manoj Jarange(File Photo)

मनोज जरांगे(File Photo)

Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार राजी हो गई है. सरकार ने मनोज जरांगे की मांगें मान ली हैं. सरकार इसको लेकर कुछ ही देर में आदेश (GR) जारी कर सकती है. वहीं आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे ने कहा है कि सरकार अगर आज आदेश जारी कर देती है तो वे मुंबई छोड़ देंगे. हालांकि उन्होंने अनशन खत्म करने का ऐलान कर दिया है.

वहीं कोर्ट ने मामले में महाराष्ट्र सरकार को भी फटकार लगाई है. अदालत ने कहा कि मैदान खाली करवाने के लिए अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया. साथ ही में कोर्ट ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक मामले में स्थिति नहीं सुधरी तो कड़ा फैसला लेंगे.

मनोज जरांगे बोले- हम जीत गए

मनोज जरांगे ने अपने समर्थकों से कहा, ‘हम जीत गए हैं. मराठा आरक्षण को लेकर सरकार ने अगर आज आदेश जारी कर दिया तो आज ही मैं मुंबई छोड़ दूंगा. सरकार ने वादा किया है कि आंदोलनकारियों पर अब तक जो कार्रवाई हुई है, सरकार उसे वापस लेगी.’

जरांगे ने आगे बताया कि अब तक आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार 15 करोड़ की आर्थिक सहायता दे चुकी है. जो बचे रह गए हैं, सरकार उन्हें एक हफ्ते में राशि जारी केरगी.

मराठा आरक्षण को लेकर भूख हड़ताल पर थे जरांगे

मनोज जरांगे 29 अगस्त से भूख हड़ताल पर थे. जरांगे मराठा को OBC के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे.

वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने जरांगे को 3 सितंबर तक मुंबई के अनशन स्थल मैदान पर रुकने की अनुमति दे दी है. जबकि इसके पहले कोर्ट ने मनोज जरांगे को मंगलवार तक मैदान खाली करने के लिए कहा था.

Exit mobile version