Maithili Thakur Net Worth: लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रख चुकी हैं. वे बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज और लोकसंगीत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का विवरण दिया है.
मैथिली के पास कुल 2.32 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 47 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताया गया है. 2023-24 में मैथिली की आय 28.67 लाख रुपये रही, जबकि पिछले चार वर्षों में उनकी वार्षिक आय 11 से 17 लाख रुपये के बीच रही है.
नामांकन के दौरान हुआ संपत्ति का खुलासा
मैथिली ठाकुर को 2021 में संगीत नाटक अकादमी का ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ मिला था. चुनाव आयोग ने भी उन्हें बिहार का स्टेट आइकन घोषित किया, जिससे वे अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में और सशक्त हुईं. नामांकन के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास नकद 1.80 लाख रुपये, दो करोड़ से अधिक मूल्य के वाहन और सोना, चांदी के जेवरात हैं. उन्होंने 2022 में 47 लाख रुपये की भूमि भी खरीदी थी.
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा की ओर से मैथिली ठाकुर, राजद से विनोद मिश्रा और जनसुराज से विप्लव चौधरी सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि वे अलीनगर को आदर्शनगर बनाने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं. उल्लेखनीय है कि वे इस बार के चुनाव में पूरे बिहार की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं.
संगीत बना मैथिली के परिवार का सहारा
मधुबनी जिले के उरेन गांव में 25 जुलाई 2000 को जन्मीं मैथिली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से बीए की डिग्री ली है. बचपन में उन्होंने घर पर ही प्रारंभिक शिक्षा ली और बाद में एमसीडी स्कूल में दाखिला पाया. उनकी इस प्रतिभा के चलते उन्हें बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में संगीत छात्रवृत्ति भी मिली. आर्थिक तंगी के दिनों में संगीत ही उनके परिवार का सहारा बना. उनके पिता रमेश ठाकुर एक शास्त्रीय संगीतकार हैं, जिन्होंने ही मैथिली को संगीत सिखाया. उनकी मां पूजा ठाकुर गृहणी हैं और उनके दो भाई अयाची व ऋषभ भी लोकसंगीत से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- लालू यादव ने पार्टी और परिवार से किया बाहर, फिर भी तेज प्रताप हैं करोड़पति, जानिए कितनी है नेटवर्थ
मैथिली ने अपनी कला के बल पर जो मुकाम हासिल किया है, वह आसान नहीं था. ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ जैसे रियलिटी शोज़ में वे भले ही विजेता नहीं बनीं, लेकिन 2017 में ‘राइजिंग स्टार’ में पहली रनर-अप रहकर उन्होंने अपनी पहचान मजबूत कर ली. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति देना शुरू किया, जिससे वे लाखों लोगों की पसंद बन गईं. आज उनके यूट्यूब और फेसबुक पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे हर लाइव परफॉर्मेंस से 5 से 7 लाख रुपये तक कमाती हैं.
