Vistaar NEWS

‘मैं अलीनगर से बाहर नहीं जाऊंगी, यहीं घर बनाऊंगी…’, बाहरी के आरोपों पर मैथिली ठाकुर का जवाब

maithili thakur

मैथिली ठाकुर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चित प्रत्याशी मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनकी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित किए. इस दौरान मंच पर मैथिली ठाकुर भी मौजूद रहीं. अलीनगर सीट से टिकट मिलने के बाद मैथिली के ऊपर लगातार बाहरी होने का आरोप लग रहा था. इस पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन विनोद तावड़े के साथ मेरी फोटो आई थी, उस दिन से ये नैरेटिव सामने से फैलाया जा रहा है. मैं यहीं घर बना रही हूं.

मीडिया से बातचीत के दौरान मैथिली ने कहा कि मैं अलीनगर से बाहर नहीं जाऊंगी. मैनें सबकुछ देख लिया है. मुझे यहां काफी अच्छा लगा. मैं शंकरपुर, घनश्यामपुर और गोरथू में घर देख रहे हैं, जहां अच्छा घर मिलेगा. हम ले लेंगे और यहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के लोग हमारे ऊपर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं.

पाग में मखाना खाने का वायरल हुआ था वीडियो

बता दें, कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पाग में मखाना खाते नजर आ रही थीं, इसके बाद भी उनको काफी ट्रोल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि ये सब विरोधियों की चाल है, मैंने पाग में से मखाना नहीं खाया है. मखाना पाग में ही रखा था. मखाना हमारे लिए जितना पूज्यनीय है, उतना ही सम्मान हमारे लिए पाग का है. वीडियो को तोड़-मरोड़कर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ‘जैसा नाम वैसा काम…’, रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर CM योगी का निशाना, RJD पर जमकर बरसे

पूरे मन के साथ काम करने आई

चुनाव को लेकर मैथिली ने कहा कि मैं यहां पूरे जी जान के साथ काम करने आई हूं. मैं पूरे मन के साथ काम कर रही हूं. मैंने कोई भी काम आधे मन से नहीं किया है. जब इस फील्ड को चुना तो सोच-समझकर ही आई हूं.सामने से वीडियो को तोड़-मरोड़कर नैरेटिव फैलाने का काम करते हैं.

जीत-हार से ज्यादा आशीर्वाद जरूरी

अंत में उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो आशीर्वाद है, वह जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं यहां से जरूर जीतूंगी. इतना जनसैलाब देखकर मुझे भरोसा हो रहा है कि लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. फिलहाल, मैथिली ठाकुर को विधानसभा चुनाव में जनता का प्यार मिलेगा या नहीं. यह तो परिणाम ही तय करेंगे.

Exit mobile version