Vistaar NEWS

मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं बिहार में चुनाव, इस सीट से बीजेपी बनाएगी उम्मीदवार? जानें क्यों लग रहीं अटकलें

Discussion in political circles after Maithili Thakur's meeting with BJP leaders.

मैथिली ठाकुर के भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा.

Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को 243 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बीच एक खबर को लेकर काफी चर्चा है और वो ये कि बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं.

BJP नेताओं से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

दरअसल, मैथिली ठाकुर ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की तो इसकी अटकलें तेज हो गईं कि वो बीजेपी के टिकट पर बिहार चुनाव में उतर सकती हैं. माना जा रहा है कि मैथिली दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि हाल ही में मैथिली ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि बिहार चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती हैं.

विनोद तावड़े ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं

विनोद तावड़े ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मैथिली से मुलाकात के बाद एक पोस्ट किया था, जिनमें उन्होंने लिखा था, ‘वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं. आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें.’

इस पोस्ट के बाद से सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं कि मैथिली बिहार के चुनावी समर में उतर सकती हैं. हालांकि, इन अटकलों पर अभी मैथिली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढे़ं: ‘ऐसे कृत्य की समाज में जगह नहीं’, सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश के बाद CJI गवई से PM मोदी ने की बात

Exit mobile version