Vistaar NEWS

दिल्ली में प्यार के ‘खूनी खेल’ में दो जिंदगियां खत्म! युवती और 6 महीने की बच्ची की निर्मम हत्या

Delhi Double Murder

हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

Delhi Double Murder: दिल्ली के उत्तरी हिस्से में स्थित मजनू का टीला इलाका मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को एक खौफनाक वारदात से दहल उठा. यहां 22 साल की सोनल और महज़ 6 महीने की मासूम यशिका की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग सहमे हुए हैं.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस जघन्य हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध सोनल का बॉयफ्रेंड निखिल है. सोनल पहले निखिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बताया जा रहा है कि उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद सोनल ने निखिल का घर छोड़ दिया और अपनी दोस्त रश्मि के मजनू का टीला स्थित घर में आकर रहने लगी थी.

मंगलवार को जब रश्मि घर पर मौजूद नहीं थीं, तभी निखिल सोनल से मिलने या शायद उसे वापस ले जाने के इरादे से वहां पहुंच गया. दोनों के बीच फिर से तीखी बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते, यह बहस इतनी खतरनाक हो गई कि निखिल ने अपना आपा खो दिया. उसने गुस्से में सोनल पर चाकू से कई वार किए. हैवानियत की हद तो तब पार हो गई, जब उसने सिर्फ सोनल को ही नहीं बल्कि वहां मौजूद 6 महीने की मासूम यशिका को भी नहीं बख्शा. यशिका, सोनल की दोस्त की बेटी थी.

यह भी पढ़ें: जल्द सामने आएगा अहमदाबाद विमान हादसे का पूरा सच? जांच टीम ने दाखिल की प्राइमरी रिपोर्ट

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस

इस दिल दहला देने वाली वारदात का पता तब चला, जब पड़ोसियों को घर के भीतर से कुछ गड़बड़ महसूस हुई. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सोनल और यशिका की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतकों के परिजनों को भी इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गई है. फॉरेंसिक टीम मौके से हर छोटे-बड़े सबूत को बारीकी से इकट्ठा कर रही है, ताकि हत्यारे तक पहुंचा जा सके और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और निखिल की तलाश तेज कर दी गई है.

Exit mobile version