Vistaar NEWS

अमेरिका में टला बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ से पहले फ्लाइट के लैंडिंग गियर में लगी आग, सवार थे 179 यात्री

American Airlines Fire

अमेरिकन एयरलाइंस में आग

American Airlines Fire: शनिवार, 26 जुलाई को,अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023, जो डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) से मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MIA) के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी रनवे पर टेकऑफ के दौरान प्लेन के लैंडिंग गियर में आग लग गई. यह विमान बोइंग 737 मैक्स 8 था, जिसमें 173 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे. आग लगने के बाद विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों व क्रू को आपातकालीन स्लाइड के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया.

आपातकालीन प्रतिक्रिया

डेनवर फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट के फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. यात्रियों को रनवे से बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया. इस घटना में केवल एक यात्री को मामूली चोट आई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जबकि पांच अन्य लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया.

आग का कारण

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आग लैंडिंग गियर के टायर में तकनीकी खराबी के कारण लगी. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इसे ‘संभावित लैंडिंग गियर घटना’ के रूप में वर्णित किया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. अमेरिकन एयरलाइंस ने भी पुष्टि की कि यह टायर से संबंधित रखरखाव समस्या थी.

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड से उतरते और विमान के नीचे से धुआं निकलते देखा जा सकता है. यह डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल के महीनों में अमेरिकन एयरलाइंस की दूसरी घटना है. मार्च 2025 में एक अन्य विमान को इंजन से संबंधित समस्या के कारण डेनवर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. इन घटनाओं ने एयरपोर्ट की बुनियादी ढांचे की मजबूती और रखरखाव प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई घायल

एयरलाइंस और एयरपोर्ट का बयान

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में टायर से संबंधित रखरखाव समस्या थी, जिसके कारण तत्काल सुरक्षा उपाय किए गए. डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि घटना के बाद रनवे को साफ कर लिया गया और सामान्य परिचालन जल्द ही बहाल कर दिया गया. FAA और अमेरिकन एयरलाइंस दोनों इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि आग के सटीक कारण का पता लगाया जा सके.

Exit mobile version