Pushpak Express Train Accident: 9 जून की सुबह महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण रेलवे स्टेशन से एक बड़े हदनसे की खबर सामने आ रही है. ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकने के दौरान भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण पांच यात्री गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. यह घटना सुबह के व्यस्त समय में हुई, जब ऑफिस जाने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी.
भारी भीड़ और अव्यवस्था से हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्याण जंक्शन, जो मध्य रेलवे का एक प्रमुख और व्यस्त स्टेशन है, उस पर सुबह के समय भारी भीड़ थी. यात्रियों की आपाधापी और धक्का-मुक्की के कारण कुछ लोग ट्रेन से गिर गए. प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि ये यात्री या तो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे या गलत साइड से उतरने का प्रयास कर रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ. रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Maharashtra | Some passengers travelling towards CSMT fell from the train at Thane's Mumbra railway station. The reason for the accident is believed to be excessive crowd in the train. The railway administration and police have reached the spot. The injured are being taken… pic.twitter.com/UMBq41jcvm
— ANI (@ANI) June 9, 2025
रेलवे और प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे के बाद रेलवे ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, और यह पूरी तरह से भीड़ के कारण हुआ. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की. रेलवे ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 1.5 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की.
हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की खुली नींद
सेंट्रल रेलवे का कहना है कि यह हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें यात्रियों को ट्रेन से गिरते देखा जा सकता है. इन यात्रियों को ट्रैक से उठाया गया और प्लेटफॉर्म पर लाया गया. ये यात्री गंभीर रूप से घायल थे और इनके कपड़े फट गए थे. ट्रेन के गार्ड ने बताया कि मुंबई स्टेशन के पास पांच यात्री ट्रेन से गिर गए. मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी मृतक 30 से 35 साल के बीच के हैं. इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि नए रेक में ऑटोमैटिक डोर क्लोजर लगेंगे. ट्रेनों में सभी दरवाजे खुद से बंद होंगे.
यह भी पढ़ें: मदद लेकर गाजा जा रही Greta Thunberg इजराइल के कब्जे में, बीच समंदर में कमांडो ने घेरा
कल्याण स्टेशन पर बार-बार हादसे
कल्याण स्टेशन पर यह कोई पहला हादसा नहीं है. अक्टूबर 2024 में भी एक उपनगरीय ट्रेन (टिटवाला-सीएसएमटी) के डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. विशेषज्ञों का कहना है कि कल्याण जैसे व्यस्त स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या है.
