Delhi-NCR News: राजधानी दिल्ली-NCR में त्योहारी सीजन के दौरान आतंकी हमले की साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त ऑपरेशन में अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और दिल्ली के नक्शे बरामद हुए हैं, जो एक बड़े आतंकी हमले की योजना का संकेत दे रहे थे. इस कार्रवाई ने राजधानी में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों और झारखंड पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली, मुंबई और झारखंड में छापेमारी कर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस ऑपरेशन में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, जो त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली-NCR में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि यह मॉड्यूल ISIS और गजवा-ए-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से प्रेरित था.
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से दो की पहचान अशहर दानिश (रांची, झारखंड) और आफताब (मुंबई) के रूप में हुई है. तीसरा आतंकी सूफियान (मुंबई) है, जिसे दिल्ली से पकड़ा गया. अन्य दो आतंकियों की पहचान मध्य प्रदेश और हैदराबाद से है. ये सभी आतंकी कथित तौर पर पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे.
आतंकियों के पास से बरामद सामग्री
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के पास से IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की, जिसमें शामिल हैं:
- केमिकल्स: हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर
- अन्य सामग्री: कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, टाइमर डिवाइस
- हथियार: एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस
- अन्य: दिल्ली के कुछ इलाकों के नक्शे, लैपटॉप, मोबाइल फोन, और नकदी
ये सामग्री संकेत देती है कि आतंकी दिल्ली में बड़े पैमाने पर विनाशकारी हमले की योजना बना रहे थे.
आतंकी मॉड्यूल का पाकिस्तानी कनेक्शन
जांच में खुलासा हुआ कि यह आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में था. ग्रुप का हेड अशहर दानिश एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी आकाओं से निर्देश ले रहा था. ये आतंकी भारत में सांप्रदायिक नफरत फैलाने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए ऑनलाइन ग्रुप्स का संचालन भी कर रहे थे.
त्योहारी सीजन पर निशाना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मॉल, बाजारों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में थे. इस साजिश को समय रहते नाकाम करने से एक बड़ी त्रासदी टल गई. इसके बाद दिल्ली में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi के काशी दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को क्यों किया गया हाउस अरेस्ट? जानिए पूरा मामला
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में गहन जांच कर रही हैं. कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मॉड्यूल का नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या अन्य राज्यों में भी इसके सहयोगी सक्रिय हैं.
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
इस ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस, और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों का मानना है कि आतंकियों का मकसद त्योहारी सीजन में अस्थिरता फैलाना और बड़े पैमाने पर तबाही मचाना था. सुरक्षा बलों की तत्परता ने उनकी साजिश को विफल कर दिया.
