Vistaar NEWS

’11 सालों में BJP सरकार ने संस्थानों को कमजोर किया’, कांग्रेस के स्थापना दिवस पर खड़गे बोले- लोकतंत्र और संविधान खतरे में है

Congress National President Mallikarjun Kharge.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.

Mallikarjun Kharge on BJP Government: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज अपना 140वां राष्ट्रीय दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली के इंदिरा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा भवन में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के इतिहास पर चर्चा की. इस दौरान खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

‘कांग्रेस के बनाए संस्थानों को BJP ने कमजोर किया’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस को सामाजिक सुधार, छुआ-छूत के विरोध, आर्थिक स्वावलंबन, बराबरी के अधिकार, साम्प्रदायिकता के विरोध जैसे मसलों के लिए तैयार किया. लेकिन पिछले वर्षों में मोदी सरकार में कांग्रेस द्वारा बनाए गए संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है. राष्ट्रीय संपदा के साथ जल-जंगल-जमीन खतरे में आई है. RSS-BJP के नेताओं ने देश के संविधान, तिरंगा, अशोक चक्र और वंदे मातरम को भी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने समाज की प्रगति के लिए बनने वाले कानून का विरोध किया. BJP के लोग जनता के अधिकारों को कुचलने का काम कर रहे हैं. हमें उनकी ऐसी कोशिशों का डटकर मुकाबला करना है.’

‘लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में है’

खड़गे ने कहा, ‘मैं सभी कांग्रेसजनों को कांग्रेस की स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं. इसी के साथ आप सभी को नए साल की भी अग्रिम बधाई देता हूं. 28 दिसंबर, 1885 को मुंबई में कांग्रेस की स्थापना हुई थी. तब से 62 साल तक करोड़ों कांग्रेसजनों ने अंग्रेजों से संघर्ष किया. त्याग और बलिदान दिया. जेल में मुश्किल यातनाएं सहन की, तब जाकर देश आजाद हुआ. मैं कांग्रेस के सभी निर्माताओं और स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हूं. संविधान और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करने वाले नायकों को नमन करते हुए कहना चाहता हूं कि उनके सपनों के भारत के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास जारी रखेगी. आजादी के पहले कांग्रेस ने मौलिक अधिकारों का जो स्वरूप बनाया था, वह हमारे संविधान का हिस्सा बना, लेकिन आज संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में है.’

‘जल, जंगल और जमीन खतरे में है’

खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में जगल, जंगल और जमीन खतरे में है. खड़गे ने कहा, ‘आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस को सामाजिक सुधार, छुआ-छूत के विरोध, आर्थिक स्वावलंबन, बराबरी के अधिकार, साम्प्रदायिकता के विरोध जैसे मसलों के लिए तैयार किया. लेकिन पिछले वर्षों में मोदी सरकार में कांग्रेस द्वारा बनाए गए संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है. राष्ट्रीय संपदा के साथ जल-जंगल-जमीन खतरे में आई है. RSS-BJP के नेताओं ने देश के संविधान, तिरंगा, अशोक चक्र और वंदे मातरम को भी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने समाज की प्रगति के लिए बनने वाले कानून का विरोध किया. BJP के लोग जनता के अधिकारों को कुचलने का काम कर रहे हैं. हमें उनकी ऐसी कोशिशों का डटकर मुकाबला करना है.

ये भी पढे़ं: ‘हमसे पले लोग आज हमको खत्म करने में तुले हैं’, उद्धव ठाकरे बोले- BJP ने लंबे समय तक शिवसेना का इस्तेमाल किया

Exit mobile version