Mallikarjun Kharge On PM Modi: कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान देने और सेना पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. साथ ही मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी CM जगदीश देवड़ा पर कोई कार्रवाई ना करने पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है. खड़गे ने एक्स पर टिवीट करते हुे लिखा, ‘MP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज सेना का अपमान किया, पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की. MP के मिनिस्टर विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए.’
BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर किया पलटवार
हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार किया. खड़गे ने एक्स पर लिखा, ‘भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है. भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया.
MP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज सेना का अपमान किया, पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की. MP के मिनिस्टर विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए. जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी मोदी जी चुप थे. मोदी जी आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है… अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदजुबानी नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए !
भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 25, 2025
भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया।
MP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जाँबाज़ सेना का अपमान किया, पर…
BJP के राज्यसभा सांसद ने दिया था विवादित बयान
हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने. सांसद ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए. अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं.
