Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हैं. मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को लेकर खड़गे ने खरगे ने जमकर हमला बोला. बुधवार को खड़गे ने कहा, ’11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 गलतियां की हैं. मैं 65 साल से राजनीति में हूं, लेकिन उनके जैसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा. वो लोगों को फंसाते हैं और युवाओं को धोखा देते हैं.’
‘सवाल करो तो प्रधानमंत्री के पास जवाब नहीं होता’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी, रोजगार देना या फिर किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइज देना, ऐसे कई बातें जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है. वोट लेने के लिए युवाओं और गरीबों को मूर्ख बनाते हैं। जब हम सवाल पूछते हैं तो उनके पास कभी जवाब नहीं होता. वे अपनी गलतियां कभी स्वीकार नहीं करते हैं. वे झूठ बोलेत रहते हैं.’
मोदी सरकार ने कार्यकाल की 11वीं सालगिरह
मोदी सरकार ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल मिलाकर 11वीं सालगिरह मनाई. नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
बेंगलुरु भगदड़ की तुलना कुंभ में हुई घटना से की
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने पर भी खड़गे ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले में हुई भगदड़ पर क्या किसी ने इस्तीफा दिया. हमने कई लाशें बहती हुई देखीं. कोरोना काल के दौरान भी ऐसा हुआ था. क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा दिया था.’
