Vistaar NEWS

SIR के विरोध में ममता बनर्जी का पैदल मार्च, पश्चिम बंगाल में TMC के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

Mamata Banerjee took out a road march in protest against SIR.

SIR के विरोध में ममता बनर्जी ने सड़क पर पैदल मार्च.

Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर(SIR) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ममता बनर्जी ने एसआईआर के विरोध में पैदल मार्च किया और टीएमसी(TMC) के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. ममता बैनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता की रेड रोड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से पैदल मार्च किया.

आधार कार्ड के लिए एक हजार लिए, तो अब SIR क्यों?

ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर ठाकुरबाड़ी तक पैदल मार्च किया. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर धांधली का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र हर व्यक्ति से आधार कार्ड बनवाने के लिए एक हजार रुपये लिए. तो फिर अब एसआईआर क्यों किया जा रहा है. लेकिन अब कह रहे हैं कि मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड नहीं, राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड नहीं. सरकार धोखा दे रही है. इसलिए आप लोग एक काम करिए, केंद्र की सरकार को हटा दीजिए.’

‘प्रधानमंत्री लोगों पर शर्तें थोंप रहे हैं’

वहीं ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी लोगों पर अपनी शर्तें थोंप रहे हैं. चाहें नागरिकता के लिए दस्तावेज हों या नोटबंदी लोगों के साथ जबरदस्ती की जा रही है. आगामी 2026 विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को फिर मुख्ममंत्री बनाने की लड़ाई नहीं बल्कि बीजेपी को फिर से जीरो पर लाने की लड़ाई होगी.

ये भी पढ़ें: वर्दी की आड़ में ‘कुबेर’ बनने की चाहत! महज 10 साल में बना ली 100 करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन हैं DSP ऋषिकांत शुक्ला

Exit mobile version