Vistaar NEWS

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर का विवादित बयान, RSS की अलकायदा से की तुलना

Manickam Tagore compared the RSS to the terrorist organization Al-Qaeda.

मणिकम टैगोर, कांग्रेस सांसद

Manickam Tagore: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने RSS और बीजेपी की तारीफ करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आईं. इसके बाद एक और पार्टी सांसद मणिकम टैगोर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से कर दी है.

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?

तमिलनाडु के विरुधुनगर से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दिग्विजय सिंह के RSS से सीख लेने वाले बयान पर मीडिया से कहा कि कांग्रेस नफरत के खिलाफ है, हम मोहब्बत वाले हैं. हमें RSS से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान से विपरीत जाते हुए कहा कि RSS और अलकायदा का संगठन अधिक संगठित हो सकता है लेकिन इनसे सीख नहीं लूंगा.

बीजेपी ने जताया विरोध

कांग्रेस सांसद के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि क्या RSS की तुलना जिहादी संगठन अलकायदा से कर सकते है? राहुल और सोनिया गांधी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. ये बयान निंदनीय है. दिग्विजय सिंह ने वो कहा जो उन्होंने महसूस किया.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बाद शशि थरूर की कांग्रेस को नसीहत, बोले- संगठन में अनुशासन होना चाहिए

दिग्विजय सिंह ने तस्वीर शेयर की थी

सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवानी समेत कई बड़े नेता कुर्सियों पर बैठे हैं, वहीं जमीन पर प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि किस प्रकार RSS जमीनी स्वयंसेवक कैसे जनसंघ नेताओं के चरणों में बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना.

Exit mobile version