Vistaar NEWS

मन की बात का 128वां एपिसोड, PM मोदी ने किसानों से लेकर राम मंदिर ध्वजारोहण का किया जिक्र, जानें क्या कहा?

PM Modi speaking in Mann Ki Baat 128 praising India’s sports achievements

PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Mann Ki Baat 128 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 128वां एपिसोड रविवार, 30 नवंबर 2025 को आयोजित किया गया. पीएम के मन की बात को कई प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने सुनी. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि, खेल, धर्म और अर्थव्यवस्था को लेकर बात की है.

पीएम मोदी ने नवंबर महीने को लेकर कहा, “नवंबर का महीना ढेर सारी आकांक्षाएं लेकर आया है. कुछ दिन पहले, 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर देशव्यापी कार्यक्रमों की एक भव्य श्रृंखला शुरू हुई. 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर में धर्म ध्वजा फहराई गई. उसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण किया गया.”

10 साल की तुलना में 100 मिलियन टन बढ़ा उत्पादन

कृषि को लेकर पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, “भारत ने कृषि क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. भारत ने 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन करके ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है. 10 साल पहले की तुलना में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन बढ़ा है.”

खेल जगत में तेजी से बढ़ रहा भारत

उन्होंने कहा, “भारत ने विमानन क्षेत्र में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल में एक बड़ा कदम उठाया है. पिछले हफ्ते, INS माहे को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. पिछले हफ्ते, स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के साथ भारत के अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र को एक नया बढ़ावा मिला. यह सब भारत के नए विचारों, नवाचार और युवा शक्ति का प्रतिबिंब बन गया है. खेल जगत में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले ही यह घोषणा की गई कि भारत राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. ये उपलब्धियां राष्ट्र और देशवासियों की हैं.”

ये भी पढ़ेंः National Herald Case में राहुल-सोनिया की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एक और FIR, सैम पित्रोदा का भी नाम

वाराणसी के नमो घाट पर तमिल संगमम

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, “भारत के दो सबसे प्राचीन शहरों का संगम हमेशा विशेष होता है. मैं काशी तमिल संगमम की बात कर रहा हूं. चौथा काशी तमिल संगमम 2 दिसंबर से वाराणसी के नमो घाट पर शुरू होगा. इस वर्ष का विषय बहुत दिलचस्प है ‘तमिल करकलम’ (तमिल सीखें). काशी तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है जो तमिल भाषा से प्रेम करते हैं. तमिल संस्कृति महान है. तमिल भाषा महान है. तमिल भारत का गौरव है.”

इसरो की ड्रोन प्रतियोगिता के वीडियो का जिक्र

PM बोले, “कुछ दिन पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने मेरा ध्यान खींचा. यह वीडियो इसरो की अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का था. इस वीडियो में, हमारे देश के युवा, खासकर हमारी जेनरेशन Z, मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. ड्रोन उड़ान भरते, कुछ देर स्थिर रहते, फिर अचानक जमीन पर गिर जाते. ऐसा इसलिए था क्योंकि इन ड्रोन में GPS सपोर्ट बिल्कुल नहीं था. मंगल ग्रह पर GPS संभव नहीं है, इसलिए ड्रोन कोई बाहरी सिग्नल या मार्गदर्शन प्राप्त नहीं कर सकता. ड्रोन को अपने कैमरे और इन-बिल्ट सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके उड़ान भरनी थी. यही कारण है कि ड्रोन एक के बाद एक क्रैश होते रहे.”

“पुणे की एक टीम ने प्रतियोगिता जीती. उनका ड्रोन भी कई बार गिरा, क्रैश हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. काफी कोशिशों के बाद, आखिरकार उनका ड्रोन मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में कुछ देर के लिए उड़ान भरने में कामयाब रहा. इस वीडियो ने मुझे उस दिन की याद दिला दी जब चंद्रयान नेटवर्क कवरेज से बाहर हो गया था. उस दिन, पूरा देश, खासकर वैज्ञानिक, हतोत्साहित थे. लेकिन इस झटके ने उन्हें नहीं रोका. एक दिन, उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी लिखनी शुरू कर दी. हमारे युवाओं का दृढ़ संकल्प ही विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत है.”

Exit mobile version