Modi in Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए हाल के मानसून सीजन में आई प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान और लोगों के दुख को साझा करते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का जिक्र किया. पीएम ने देशवासियों से एकजुटता और सहायता की अपील की ताकि प्रभावित परिवारों को समर्थन मिल सके.
प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती
पीएम मोदी ने कहा कि इस मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाएं देश की कठिन परीक्षा ले रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में बाढ़ और लैंडस्लाइड ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. घर, खेत और बुनियादी ढांचे तबाह हुए हैं, और कई परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं. उन्होंने कहा- ‘इन घटनाओं ने हर भारतीय को दुखी किया है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनका दर्द हम सभी साझा करते हैं.’
'बाढ़-बारिश से बड़ा नुकसान, हर पीड़ित का दर्द हम सबका दर्द', 'मन की बात' में बोले PM मोदी #PMModi #MannKiBaat #Disastermanagement #Disaster pic.twitter.com/17ADHNgZ7H
— Vistaar News (@VistaarNews) August 31, 2025
सरकार और प्रशासन के प्रयास
प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत से जुटी हैं. उन्होंने प्रशासन, NDRF और अन्य एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की जो दिन-रात लोगों की मदद में लगे हैं. पीएम ने यह भी कहा कि सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
देशवासियों से एकजुटता की अपील
मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की ताकत उसकी एकता और सहानुभूति में है. उन्होंने सामाजिक संगठनों और नागरिकों से राहत कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया.
जलवायु परिवर्तन का किया जिक्र
पीएम ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों का जिक्र करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति और तीव्रता बढ़ रही है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन की दिशा में दीर्घकालिक रणनीतियों पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने नागरिकों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की अपील की.
यह भी पढ़ें: ‘तू काली है’ कहकर पत्नी को एसिड से जलाया, अब 8 साल बाद पति को फांसी की सजा
‘मन की बात’ की अहम बातें
‘मन की बात’ के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने अन्य विषयों पर भी बात की, जिसमें विज्ञान, शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत शामिल हैं. उन्होंने भारत की प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटाइज करने के ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ और काजीरंगा नेशनल पार्क में पक्षी गणना जैसे प्रयासों की सराहना की.
