Vistaar NEWS

दागदार रहा है बोइंग का इतिहास, दहला देगी ‘Boeing’ के ‘बम’ बनने की कहानी

ahmedabad plane crash

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

Boeing Plane Crash: अहमदबाद में हुए प्लेन क्रैश ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 शुक्रवार को अहमदाबाद से 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स के साथ लंदन के लिए टेक ऑफ करने वाला ही था कि क्रैश हो गया. इस प्लेन क्रैश में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोग की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शख्स की जान बच पाई है. जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे, जो अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक अत्याधुनिक तकनीक, लंबी दूरी की उड़ान और यात्रियों को अधिक आराम देने वाला विमान माना जाता है. लेकिन हादसों के मामले में बोइंग का इतिहास दागदार रहा है. ड्रीमलाइनर की बात करें तो इसमें कई समस्याएं आ चुकी हैं.

दक्षिण कोरिया में हुई थी 180 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में 2024 में बोइंग का 737-800 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 180 लोगों की जान चली गई था. यह विमान बोइंग के 737 मैक्स का एक नया वर्जन था. दक्षिण कोरिया में हुए इस भयावह हादसे ने विमानन सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे.

346 लोगों की गई थी जान

हाल ही में बोइंग ने 737 मैक्स विमान से जुड़ी दुर्घटनाओं के लिए अमेरिकी न्याय विभाग के साथ 1.1 अरब डॉलर की डील की थी. इन दुर्घटनाओं में 2018 और 2019 में इथियोपिया और इंडोनेशिया में 346 लोगों की जान गई थी. इस हादसे के बाद जांच में सामने आया था कि दोनों हादसे उड़ान नियंत्रण प्रणाली में खराबी के कारण हुए थे. इस हादसे के बाद 737 मैक्स विमानों को दुनियाभर में लगभग दो साल के लिए रोक दिया गया था. हालांकि, दोबारा अनुमति मिलने के बाद भी बोइंग की उड़ान के दौरान होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं रहे हैं.

लिथुआनिया में भी हुआ हादसे का शिकार

पिछले साल नवंबर में लिथुआनिया में एक बोइंग 737 मालवाहक विमान लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो बैठा और एक घर से टकरा गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए थे.

सेनेगल में रनवे पर फिसला था

इसके अलावा, सेनेगल में भी बोइंग 737 विमान उड़ान भरने में विफल रहा और रनवे से फिसलकर झाड़ियों में चला गया था, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और उसे गंभीर नुकसान हुआ था. इस विमान में 78 यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ें: कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया विमान, जिसने निगल ली 265 जिंदगियां? जानें कौन थे पायलट और को-पायलट

अहमदाबाद में क्रैश हुआ विमान

12 जून, 2025 को बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर ही रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए, जबकि विमान गिरने के बाद उसकी चपेट में आकर 24 लोगों की जान चली गई. इस विमान को काफी सुरक्षित और उन्नत माना जाता है लेकिन अहमदाबाद हादसे के बाद एक बार फिर बोइंग सवालों के घेरे में है.

सुरक्षा को लेकर बोइंग पर उठ चुके हैं सवाल

एयर इंडिया का दुर्घटना में शामिल विमान AI-171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का पंजीकरण संख्या VT-ANB और सीरियल नंबर 36279 है. इसे बोइंग की ओर से जनवरी 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था. यह एक वाइडबॉडी, दो इंजन वाला विमान है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क डेटाबेस के अनुसार, यह बोइंग 787 विमान की पहली दुर्घटना है. सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के कारण, बोइंग को नियामक एजेंसियों की जांच का पहले भी सामना करना पड़ा है, जिसने विमान की सुरक्षा और गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. वहीं अहमदाबाद प्लेन हादसे ने भविष्य में इस विमान की खरीद पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं.

Exit mobile version