Pakistani YouTube Channels Banned in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा है. भारत ने पकिस्तान के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पिछले दिनों पाक सरकार का ट्विटर हैंडल देश में बैन करवा दिया था. इस कार्रवाई के बाद अब एक बार फिर भारत ने पकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक किया है. भारत ने बड़ा एक्शन करते हुए पाक के कई यूटयूब चैनलों पर बैन लगा दिया है.
शोएब अख्तर का चैनल हुआ बैन
भारत पकिस्तान को लेकर कड़ी रुख अपनाए हुए है. पाकिस्तान के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने देशभर में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है. इसमें कई बड़े न्यूज चैनलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर भी बैनकी गई है. इसमें डॉन न्यूज, ARY न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे नाम शामिल हैं.
भारत सरकार का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब पहलगाम हमले के बाद भारत पकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठा रही है. ये बैन चैनलों के माध्यम से भारत के खिलाफ फेक नैरेटिव चलाया जा रहा था. ये चैनल्स इंडिया के खिलाफ जहर उगल रहे थे.
पाकिस्तान के खिलाफ यह सख्त कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर उठाया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से सेंसेटिव कंटेंट, झूठे और भ्रामक बयान और गलत जानकारी प्रसारित कर रहे हैं.
16 चैनल्स हुए बैन
भारत सरकार ने जिन यूट्यूब चैनल्स को बैन किया हैं उनमें इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक जैसे पत्रकारों द्वारा चलाए जाने वाले YouTube चैनल भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इन चैनलों में द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रजा नामा भी है.
सरकार ने BBC को लगाई फटकार
पहलगाम आतंकी हमले पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए BBC इंडिया भारत सरकार की जांच के घेरे में है. विदेश मंत्रालय ने घाटी में पर्यटकों पर हुए हालिया आतंकवादी हमले पर अपनी रिपोर्ट में ‘आतंकवादियों’ के बजाय ‘उग्रवादियों’ का इस्तेमाल करने के लिए मीडिया कंपनी को फटकार लगाई है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. सरकार ने कथित तौर पर BBC इंडिया के प्रमुख जैकी मार्टिन को एक पत्र के भाध्यम से फटकार लगाई है.
