Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर दहशत का माहौल है. आज सुबह द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल और ईमेल मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैंपस खाली कराए और बम निरोधक दस्तों के साथ जांच शुरू की. प्रारंभिक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन साइबर क्राइम यूनिट धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.
दिल्ली में हाल के दिनों में कई स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी भरे कॉल और ईमेल मिले. इन धमकियों के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित संस्थानों को खाली कराया और गहन तलाशी शुरू की. प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और कई धमकियां फर्जी प्रतीत हो रही हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल एक Gmail आईडी के ज़रिए आया है। इसे कई स्कूलों को भेजा गया है। दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी है। ये स्कूल हैं- मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका। https://t.co/sEeKptpqc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
धमकी की घटनाएं
18 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल को बम की धमकी वाला कॉल मिला। इसके अलावा, अन्य स्कूलों जैसे मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-4, द्वारका), श्री राम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10, द्वारका), और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकियां मिलीं.
पिछले कुछ दिनों में, द्वारका, चाणक्यपुरी, पश्चिम विहार, वसंत कुंज, और हौज खास जैसे इलाकों के 20 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. इनमें सेंट थॉमस स्कूल, वसंत वैली, मदर्स इंटरनेशनल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल, और सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. स्कूलों और कॉलेजों के परिसरों को खाली कराया गया, और छात्रों व कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. पुलिस ने स्कूलों के आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर गहन तलाशी शुरू की. अब तक की जांच में किसी भी परिसर में विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल वीपीएन और डार्क वेब के जरिए भेजे गए ईमेल की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को ऐसी धमकियां मिली हैं. जुलाई 2025 में 30 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को बम धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी निकले. मई 2024 में दिल्ली-NCR के 250 स्कूलों और देशभर में कई अस्पतालों और फ्लाइट्स को भी ऐसी धमकियां मिली थीं. पिछले साल भी कुछ ईमेल रूस और ऑस्ट्रिया के आईपी एड्रेस से जुड़े पाए गए, जो वीपीएन के जरिए भेजे गए थे, जिससे उनकी उत्पत्ति का पता लगाना मुश्किल हो गया.
