Vistaar NEWS

26% लड़के नहीं करना चाहते शादी, आखिर क्यों है शादी का खौफ?

marriage (2)

आखिर क्यों है शादी का खौफ?

Marriage: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष का सुसाइड केस आपको याद होगा… पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर AI इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया था. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आए सौरभ हत्याकांड की भी हर ओर चर्चाएं हो रही हैं. इस मर्डर केस के सामने आने के बाद ‘नीले ड्रम’ को लेकर काफी मीम्स भी वायरल हुए. बीते दिनों में देश के अलग-अलग कोने से कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने शादी और पति-पत्नी के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बीच सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 26 फीसदी लड़के शादी नहीं करना चाहते हैं.

लड़के-लड़कियों में शादी का खौफ!

सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में शादी न करने वाले युवाओं की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 29 साल की उम्र के युवाओं पर एक रिसर्च किया गया. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में अविवाहित युवाओं की संख्या बढ़ रही है. साल 2011 में अविवाहित युवाओं की संख्या 17.2 फीसदी थी, जो 2019 में 23 फीसदी पहुंच गई. इसमें 26 फीसदी लड़के ऐसे हैं, जो शादी नहीं करना चाहते हैं. वहीं, 19.9 फीसदी लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं. यानी लड़कियों की तुलना में लड़के शादी से ज्यादा दूर भाग रहे हैं.

क्यों शादी से दूर भाग रहे हैं युवा?

गुजरात के सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक सर्वे किया है, जिसमें शादी न करने को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस सर्वे में 5 जरूरी सवाल पूछे गए थे. 1242 लोगों ने इन सवालों का जवाब दिया. इस सर्वे के मुताबिक करीब 68 फीसदी युवा इसलिए शादी नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह शादी की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते.

इसके अलावा दूसरों के अनुभवों के चलते 75 फीसदी युवा शादी से दूर भाग रहे हैं. मनचाहा साथी नहीं मिलने की वजह से 74 फीसदी युवा शादी नहीं कर रहे हैं. कहीं शादी से जीवन के लक्ष्यों में बाधा न आ जाए इस वजह से करीब 64 फीसदी युवा शादी नहीं कर रहे हैं. साथ ही साथ अकेले रहने की स्वतंत्रता खोने के डर से 70 फीसदी युवा शादी नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्नैपचैट वाला प्यार… त्रिपुरा से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, प्रेमी संग रचाई शादी

हाल ही में लगातार पति-पत्नी के बीच झगड़े और मर्डर के कई मामले भी सामने आए हैं, जिसकी वजह से युवाओं में शादी को लेकर खौफ नजर आ रहा है. वहीं, शादी नहीं करने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा बहुत गंभीर विषय है.

Exit mobile version