Vistaar NEWS

चाची ने रचाई अपने ही भतीजे संग शादी, तीन सालों से चल रहा था अफेयर, रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने

UP News

चाची ने भतीजे संग रचाई शादी

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक चाची ने अपने ही सगे भतीजे संग शादी रचा ली. इस पूरे मामले ने आस-पास के इलाकों में सनसनी फैला दी है. वहीं महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके सगे भतीजे का तीन सालों से अफेयर चल रहा था, जिसकी उसको जरा भी खबर नहीं थी.

चाची ने रचाई भातीजे संग शादी

दरअसल, पूरा मामला रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक महिला का उसके ही भतीजे से तीन सालों से अफेयर चल रहा था. युवक घर की दीवारें फांद कर चाची से मिलने जाता था. इस बात की भनक महिला के पति को नहीं थी. लेकिन जब इस खबर ने गांव में तूल पकड़ा और हर तरफ चर्चा का विषय बन गई. तब जाकर महिला के पति को पूरी कहानी का पता चला. जब पति ने पूरे प्रकरण को लेकर जवाब मांगा तो महिला ने सीधे कह दिया कि वो अब उसके साथ नहीं सिर्फ भतीजे के साथ रहेगी.

इस घटना के बाद से पूरा परिवार हैरान रह गया. जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने पहुंच भतीजे के खिलाफ केस दर्ज करवाया. महिला ने यहां तक धमकी दे डाली कि अगर भतीजा उससे शादी नहीं करता है, तो उसको जेल करवा देगी. पुलिस ने भतीजे को बुलाकर थाने में हीं चाची और भतीजे की शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें: ‘पुलिस की गोली लगते ही चिल्लाने लगा कि UP आकर गलती हो गई’, दिशा पाटनी केस पर CM योगी बोले- हर अपराधी का यही अंजाम होगा

चाचा ने बताई आपबीती

चाचा नूर पाल का कहना है कि मेरे सगे भाई के बेटे यानि भतीजे और मेरी पत्नी के बीते तीन सालों से नाजायज रिश्ता था. मैं और मेरा भतीजा दोनो ही गाड़ी चलाते हैं. मुझे इन दोनों के रिश्ते के बारे में कोई खबर नहीं लगी. और जब जाकर इस पूरी बात का खुलासा हुआ तब मेरी पत्नी ने साफ-साफ कह दिया कि वो अब मेरे साथ नहीं सिर्फ भतीजे के साथ ही रहेगी. मेरी पत्नी में मेरे परिवार के 6 सदस्यों पर केस दर्ज कराया था और ये भी कहा था कि या तो मुझे घर रखो या जेल जाओ. मुझे निराशा है कि पिछले 5 सालों से वो मेरे साथ रह रही थी लेकिन संबंध मेरे भतीजे के साथ रख रही थी.

Exit mobile version