Vistaar NEWS

अमृतसर में जोरदार धमाका, बम लाने वाले बब्बर खालसा के आतंकी के उड़े चीथड़े, जांच में जुटी पुलिस

Amritsar Blast

अमृतसर ब्लास्ट

Amritsar Blast: मंगलवार, 27 मई को पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा रोड बाईपास के पास नौशेरा गांव में एक जोरदार बम धमाका हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान एक संदिग्ध आतंकवादी के रूप में हुई है. जिसके तार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

एक्सप्लोसिव रिट्रीव करने में हुआ धमाका

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के मुताबिक, यह धमाका उस समय हुआ जब संदिग्ध व्यक्ति विस्फोटक रिट्रीव करने आया था. तभी यह धमाका हो गया. इस घटना में उसके दोनों हाथ बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, और गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अमृतसर पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना तरनतारन में पहले हो चुकी है. उस घटना में भी टेररिस्ट मॉड्यूल खुद ही धमाके का शिकार हुए थे.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी. डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि मृतक का संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा से था, और वह संभवतः विस्फोटक सामग्री लेने या प्लांट करने आया था. पुलिस को संदेह है कि यह घटना किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर विस्फोटक के प्रकार (आईईडी या ग्रेनेड) की जांच कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अमृतसर रूरल) मनिंदर सिंह ने कहा कि संदिग्ध की निगरानी पहले से की जा रही थी, और इस घटना में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन की भी आशंका है. पुलिस मृतक की पहचान और उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

पहले भी हुए हैं ऐसे धमाके

इससे पहले भी अमृतसर और पंजाब के अन्य हिस्सों में बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी हमलों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मार्च 2025 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बब्बर खालसा से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत दें और अफवाहों से बचें.

Exit mobile version