Vistaar NEWS

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर बवाल के बाद UP पुलिस का बड़ा एक्शन, तौकीर रजा समेत 8 लोगों को भेजा जेल, 40 गिरफ्तार

IMC chief Maulana Tauqeer Raza

IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा

Tauqeer Raza arrested: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बवाल में आरोपी मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 2 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अभी मामले में लगातार एफआईआर दर्ज की जा रही है.

‘जैसे अतीक और अशरफ को मार दिया, मुझे भी गोली मार दो’

मौलाना तौकीर रजा का गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें मौलाना ने चेतावनी दी है. तौकीर रजा ने कहा, ‘जैसा हमेशा होता रहा है कि मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है. लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने दोस्त के यहां रुक गया था. मेरे पैड का इस्तेमाल करके मेरे झूठे बयान अखबारों मे छापे गए. ये साजिश के तहत किया गया. पुलिस, प्रशासन और हुकूमत मुसलमानों को खिलाफ है. मुसलमानों को अल्लाह और रसूल का नाम नहीं लेने दिया जा रहा है. जितना दबाया जाएगा, उतना ये मामला बढ़ेगा. मैं तो कहता हूं कि जैसे तुमने अतीक और अशरफ को गोली मार दी, वैसे ही मुझे भी गोली मार दो.’

तौकीर रजा ने आगे कहा, ‘एक तरफा कार्रवाई नाकाबिले बर्दाश्त है. अगर यही रवैया रहा तो मुल्क के हालात बिगड़ने का अंदेशा है. लेकिन मैं चाहता नहीं हूं कि मुल्क के हालात खराब हों. पुलिस ने अमन का माहौल बिगाड़े की कोशिश की, लेकिन माहौल नहीं बिगड़ा तो मुसलमानों को फंसाने की कोशिश की.’

‘मौलाना भूल गया कि शासन किसका है’

बरेली में हिंसा की घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है. सीएम योगी ने कहा, ‘वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जाम कर देंगे लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी.’

‘I Love Muhammad’ के बैनर-पोस्टर पर बवाल

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. प्रदर्शनकारी ‘I Love Muhammad’ का बैनर लेकर सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. भीड़ ने बेरीकैडिंग भी तोड़ दी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करके सभी को सड़कों से हटाया.

जुमे के दिन IMC(इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. मौलाना के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी सड़कों पर ‘I Love Muhammad’ के बैनर और पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. 

ये भी पढे़ं: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 18 बैंक खाते और 28 FD भी फ्रीज

Exit mobile version