Vistaar NEWS

भारत-पाकिस्तान तनाव पर आज UN में मीटिंग; PAK ने 11वें दिन सीजफायर तोड़ा, गोलीबारी का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Symbolic Picture.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मीटिंग होगी. दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना रुख रखेंगे. ये मीटिंग पाकिस्तान के अनुरोध पर हो रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. 4-5 मई की रात LoC के आसपास कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की. जिसका भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब.

पाकिस्तान बोला- भारत की कार्रवाई की जानकारी देंगे

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मीटिंग से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाएंगे. PAK विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा, ‘पाकिस्तान UNSC को भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों की जानकारी देगा. सिंधु जल संधि निलंबित पर भारत की अवैध कार्रवाई का मुद्दा उठाएगा.’

ये भी पढ़ें: MP और UP समेत 26 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री लुढ़का; अगले 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम!

जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा है. खतरे को देखते हुए श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इनमें कई आतंकी बंद हैं, जो हमलों में मदद करते हैं. पहलगाम हमले की जांच में एनआईए ने यहां बंद निसार और मुश्ताक से पूछताछ की थी.

Exit mobile version