Vistaar NEWS

अमेरिका की राह पर मेक्सिको, भारत समेत कई एशियाई देशों पर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, नए साल से होगा लागू

Mexico tariffs

मेक्सिको ने भारत समेत कई देशों में 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया. (फाइल फोटो)

Mexico Tariffs: भारत पर अमेरिका के बाद अब उसके पड़ोसी देश मेक्सिको ने भी 50% टैरिफ (50% Tariff) लगाने का फैसला किया है. यह टैरिफ भारत के अलावा अन्य कई एशियाई मुल्कों पर लगाई गई है. टैरिफ को लेकर मेक्सिको के सांसदों ने एशियाई आयात पर अंतिम मंजूरी दे दी है. यह टैरिफ नए साल से प्रभावी होगा.

मेक्सिको की इस टैरिफ की दरें 5% से लेकर 50% तक हो सकती हैं. यह कदम स्थानीय उद्योगों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. हालांकि, इसको लेकर कई देशों से विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है. टैरिफ को लेकर मेक्सिको की संसद में 76 सांसदों ने सहमति दी है, जबकि 5 लोगों ने इसका विरोध भी किया. वहीं, 35 ने भाग ही नहीं लिया. कुछ व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की अगली समीक्षा से पहले अमेरिका को खुश करने के लिए उठाया गया है. इसका सबसे अधिक प्रभाव भारत समेत चीन, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा भी कई एशियाई देशों पर टैरिफ लगाई जाएगी.

कई सामानों पर लगेगा टैरिफ

मेक्सिको ने टैरिफ कपड़ों से लेकर मेटल और ऑटो पार्ट्स के तहत आने वाले उत्पादों पर लगाया है. टैरिफ बढ़ने का असर इन सामानों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. जिसमें चीनी कारखानों के विशाल उत्पादन को कानून का मुख्य केंद्र बिंदु माना जा रहा है. इस टैरिफ का असर भारत ही नहीं बल्कि चीन पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः ‘टीएमसी के सांसद सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे…’, अनुराग ठाकुर के आरोप पर सदन में हंगामा

अमेरिकी टैरिफ के बराबर लगाया शुल्क

मेक्सिको के इस टैरिफ के बाद उम्मीद जगी है कि चीनी वस्तुओं पर लगाए गए शुल्क से मैक्सिकन स्टील और एल्यूमीनियम जैसी चीजों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए हार्ड टैरिफ में कमी आ सकती है. पिछले कई सालों से देखा जाए तो मेक्सिको ने अमेरिका महाद्वीप के लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में मुक्त व्यापार को अधिक अपनाया है और दुनिया भर के देशों के साथ दर्जनों व्यापार समझौते किए हैं. भले ही, शीनबाम ने इसे सार्वजनिक रूप से एशियाई देशों के खिलाफ ट्रंप के अपने टैरिफ हमले से किसी भी संबंध से इनकार किया है, लेकिन नए आयात शुल्क अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ से मिलते जुलते हैं.

Exit mobile version